{"_id":"556d5149434963ffa751fc1ebfeca17e","slug":"made-in-india-hyundai-grand-i10-gets-zero-star-rating-by-latin-ncap","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मेड इन इंडिया हुंडई ग्रैंड आई10 को मिला जीरो, जानिए क्यों","category":{"title":"Auto Archives","title_hn":"ऑटो आर्काइव","slug":"auto-archives"}}
मेड इन इंडिया हुंडई ग्रैंड आई10 को मिला जीरो, जानिए क्यों
Updated Wed, 16 Sep 2015 11:47 AM IST
विज्ञापन
मेड इन इंडिया हुंडई ग्रैंड आई10 को मिला जीरो, जानिए क्यों
1 of 5
Link Copied
कारों की सुरक्षा के बारे में वैश्विक NCAP टेस्टिंग के बाद भारत में मोटर वाहन निर्माताओं द्वारा कई बड़े परिवर्तन देखने को मिले हैं। हम लगाने लगा था कि अब हमारी चिंता दूर हो चुकी है, लेकिन लैटिन NCAP अधीन परीक्षण दुर्घटना के दौरान मेड इन इंडिया हुंडई आई 10 ग्रैंड को शून्य स्टार रेटिंग दी गई है।
Trending Videos
मेड इन इंडिया हुंडई ग्रैंड आई10 को मिला जीरो, जानिए क्यों
2 of 5
कारों की सुरक्षा का स्तर जांचने के लिए किए जाने वाले क्रैश टेस्ट में हुंडई की लोकप्रिय हैचबैक कार को जीरो स्टार रेटिंग मिली है। यह रेटिंग भारत में बनी ग्रैंड आई10 के लिए जारी की गई है, जिसे चिली देश में निर्याता किया जाता है। जबकि यूरोपीय बाजार में में मौजूद हुंडई के इसी मॉडल को 4 स्टार रेटिंग दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेड इन इंडिया हुंडई ग्रैंड आई10 को मिला जीरो, जानिए क्यों
3 of 5
ग्रैंड आई10 के यूरोपीय मॉडल में चाइल्ड सीट पर आईएसओफिक्स एंकरेग्स और एंटी स्किड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) फीचर भी दिया गया है। वहीं लैटिन एनसीएपी द्वारा जांची गई कार में न तो एयरबैग्स हैं, न ही आईएसओफिक्स और न ईएससी फीचर है।
मेड इन इंडिया हुंडई ग्रैंड आई10 को मिला जीरो, जानिए क्यों
4 of 5
गौरतलब है कि भारत में ग्रैंड आई10 इरा, मैगना, स्पोर्ट और एस्टा चार वैरियंट में उपलब्ध है। पेट्रोल आई10 इरा की कीमत 4.29 लाख रुपए, पेट्रोल मैगना की कीमत 4.49 लाख रुपए, पेट्रोल स्पोर्ट की कीमत 4.88 लाख रुपए और पेट्रोल एस्टा की कीमत 5.47 लाख रुपए है। जबकि ग्रैंड आई10 के डीजल वर्जन की कीमत, इरा 5.23 लाख रुपए, मैगना 5.43 लाख रुपए, स्पोर्ट 5.82 लाख रुपए और एस्टा 6.41 लाख रुपए है। (कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली)
विज्ञापन
मेड इन इंडिया हुंडई ग्रैंड आई10 को मिला जीरो, जानिए क्यों
5 of 5
लैटिन एनसीएपी की अध्यक्ष मारिया फरनेंडा रुड्रिग्स का कहना है कि यूरोपीय देश और लैटिन अमेरिका में अलग-अलग मानकों वाली कारें बेची जा रही हैं। इससे कंपनी की ब्रांड वैल्यू पर असर पड़ सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।