सब्सक्राइब करें

महिंद्रा केयूवी 100 से जुड़ी कुछ अहम बातें, खरीदना है तो जरूर जानें

Updated Fri, 01 Jan 2016 03:17 PM IST
विज्ञापन

महिंद्रा केयूवी 100 से जुड़ी कुछ अहम बातें, खरीदना है तो जरूर जानें

Mahindra KUV 100 Price - Where Should it Start?

महिंद्रा जल्द ही केयूवी 100 के साथ माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की शुरुआत करेगी। कंपनी ने इसके वीडियो समेत कई जानकारियां जारी की हैं। इसे 15 जनवरी 2016 को लॉन्च किया जाना है। इसका मुकाबला फोर्ड की नई फीगो, हुंडई ग्रैंड आई-10, मारुति स्विफ्ट व टाटा बोल्ट से होगा। अगर आप भी केयूवी-100 खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां हम लेकर आए हैं इस कार से जुड़े कुछ अहम तथ्य। जिनको जानने के बाद आप आसानी से यह तय कर सकेंगे कि इसे खरीदने का फैसला आपके लिए कितना सही रहेगा।


Trending Videos

महिंद्रा केयूवी 100 से जुड़ी कुछ अहम बातें, खरीदना है तो जरूर जानें

Mahindra KUV 100 Price - Where Should it Start?

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो केयूवी-100 में महिंद्रा का नया एम-फाल्कन पेट्रोल व डीजल इंजन मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर एम-फाल्कन जी80 इंजन आएगा, जो 82पीएस की पावर व 114एनएम की टॉर्क जनरेट करेगा। मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में पेट्रोल वेरिएंट की पावर कम है। यह एक अहम तथ्य है जो इस कार को खरीदने के फैसले को प्रभावित कर सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

महिंद्रा केयूवी 100 से जुड़ी कुछ अहम बातें, खरीदना है तो जरूर जानें

Mahindra KUV 100 Price - Where Should it Start?

वहीं डीजल वेरिएंट में 1.2-लीटर एम-फाल्कन डी-75 इंजन दिया जाएगा, जो 77 पीएस  की पावर व 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। ताकत के मामले में इसका डीजल वर्जन फिर भी मुकाबले में बने रहने की क्षमता रखता है। हालांकि फोर्ड फीगो की 100पीएस पावर की तुलना में काफी पिछड़ा हुआ है।

महिंद्रा केयूवी 100 से जुड़ी कुछ अहम बातें, खरीदना है तो जरूर जानें

Mahindra KUV 100 Price - Where Should it Start?

संभावना है कि केयूवी-100 एक 6 सीटर कार होगी। अगर ऐसा होता है तो यह बात इसे बाकी कारों से थोड़ा आगे रखने में मदद करेगी। कार के सभी वेरिएंट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (ईबीएस) दिया जाएगा। इसके अलावा सभी वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग का विकल्प भी मिलेगा।

विज्ञापन

महिंद्रा केयूवी 100 से जुड़ी कुछ अहम बातें, खरीदना है तो जरूर जानें

Mahindra KUV 100 Price - Where Should it Start?

ये सेफ्टी फीचर भी इसे सेगमेंट में आगे रखने में मदद करेंगे। खासकर फोर्ड फीगो से, क्योंकि फीगो में केवल ड्राइवर साइड एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया जा रहा है। केवल टॉप वेरिएंट में ही एबीएस और ईबीडी शामिल हैं। ऑटो गियरशिफ्ट की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी भविष्य में इसमें ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ भी उतार सकती है, जो ज़ाहिर तौर पर इसे दूसरों से आगे रखने में मददगार होगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed