ऑटो एक्सपो इस समय अपने पूरे शाबाब पर है। दुनिया भर की ऑटो कंपनियां अपने मॉडल्स यहां शोकेस कर रही हैं। फ्रेंच ऑटो कंपनी रेनॉ ने इस दौरान 100 kmpl का माइलेज देने वाली कॉन्सेप्ट कार इओलैब (Eolab) को पेश किया है।
रेनॉ की एक लीटर में 100 किलोमीटर दौड़ने वाली कार
इओलैब नाम का यह मॉडल हाइब्रिड कार है। समूह के डिजाइन सहयोग के निदेशक, श्री पैट्रिक लेचैरपी का कहना है कि यह सिर्फ कॉन्सेप्ट कार नहीं है, बल्कि इसे 2022 तक सड़क पर उतारा जा सकता है।
रेनॉ की एक लीटर में 100 किलोमीटर दौड़ने वाली कार
इसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेट्रोल इंजन भी है। यह इंजन 60 किलोमीटर तक जीरो इमिशन के साथ काम कर सकता है। वजन सिर्फ 1 हजार किलोग्राम है।
रेनॉ की एक लीटर में 100 किलोमीटर दौड़ने वाली कार
रेनॉ ने इस कार को बनाने में स्टील, ऐल्युमिनियम और अन्य मटीरियल्स का इस्तेमाल किया है जबकि इसकी छत मैग्निजियम से बनाई गई है। कंपनी के अनुसार यह कार चलने में काफी सुविधाजनक हो सकती है। पेट्रोल के खर्च और कारों से बढ़ते हुए प्रदुषण से बचने की यह एक अच्छी पहल है।