सब्सक्राइब करें

बिहार में हुई हार तो बीजेपी के इन दिग्गजों के आएंगे 'बुरे दिन'

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली Updated Sun, 08 Nov 2015 05:44 AM IST
विज्ञापन

बिहार में हुई हार तो बीजेपी के इन दिग्गजों के आएंगे 'बुरे दिन'

what will happen with these bjp leaders if party looses bihar election?

ज्यादातर एक्जिट पोल बिहार में महागठबंधन की सरकार बना रहे हैं, ऐसे में अगर बीजेपी हारती है तो फिर पार्टी के दिग्गजों का क्या होगा, देख लीजिए।

Trending Videos

बिहार में हुई हार तो बीजेपी के इन दिग्गजों के आएंगे 'बुरे दिन'

what will happen with these bjp leaders if party looses bihar election?

अमित शाह बीजेपी के चाणक्य कहे जाते हैं। गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और लोकसभा चुनाव में तमाम सियासतदान इस रणनीतिकार और बीजेपी के अव्वल दर्जे के थिंकटैंक का जलवा देख चुके हैं। ये पीएम मोदी के सबसे भरोसेमंद और एकदम हनुमान सरीखे भक्त हैं। बिहार में शाह का जादू नहीं चला तो कहीं न कहीं पीएम का भरोसा टूटेगा। अध्यक्ष पद पर उनके अगले कार्यकाल की दावेदारी पर भी सवाल उठेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

बिहार में हुई हार तो बीजेपी के इन दिग्गजों के आएंगे 'बुरे दिन'

what will happen with these bjp leaders if party looses bihar election?

बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने सीएम उम्मीदवार की घोषणा तो नहीं की लेकिन सियासी पंडित सुशील मोदी को ही सूबे में बीजेपी का हिडन सीएम कैंडिडेट मानते हैं। इस चुनाव में सुशील मोदी के दामन पर भी आरोप लगा है। पार्टी के ही सांसद आरके सिंह ने दावा किया था सुशील मोदी के इशारे पर पैसे लेकर टिकटों का बंटवारा हुआ। ऐसे में अगर मोदी के उम्मीदवार चुनावी रण में हथियार डालते हैं तो हार का ठीकरा बिहारी मोदी के सिर फूटना तय है।

बिहार में हुई हार तो बीजेपी के इन दिग्गजों के आएंगे 'बुरे दिन'

what will happen with these bjp leaders if party looses bihar election?

अनंत कुमार बिहार चुनाव में बीजेपी के चुनाव प्रभारी के तौर पर थे। ये पार्टी के दिग्गज और अनुभवी नेता कहे जाते हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावों में पार्टी ने इनकी रणनीतियों का लोहा माना है। अब बिहार के नतीजे तय करेंगे कि अनंत कुमार का जलवा कितना चला। सवाल यही है कि अगर परिणाम नकारात्मक आते हैं तो अनंत कुमार का क्या होगा? क्योंकि पीएम मोदी के लिए नेता वही है जो परफॉर्मेंस देता है।

विज्ञापन

बिहार में हुई हार तो बीजेपी के इन दिग्गजों के आएंगे 'बुरे दिन'

what will happen with these bjp leaders if party looses bihar election?

बिहार के रण में लालू की काट के तौर पर बीजेपी के नंदकिशोर यादव को पार्टी का ब्रह्मास्त्र समझा जाता है। कुछ जानकारों ने नंदकिशोर को संभावित सीएम उम्मीदवारों की फेहरिस्त में भी शामिल किया। माना जाता है कि नंदकिशोर पिछड़ा वर्ग और यादव वोटरों को लुभाने के लिए सूबे में पार्टी के फ्रंट के नेता रहे। सवाल सीधा है कि अगर पार्टी हारी तो नंदकिशोर यादव का फिर कभी पिछड़े वर्ग को लेकर अपनी पकड़ का दावा ठोक पाएंगे?

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed