सब्सक्राइब करें

मेलबर्न में ऐतिहासिक जीत, 7 नायकों के भरोसे पार हुई नैया

Updated Sat, 30 Jan 2016 02:57 PM IST
विज्ञापन

मेलबर्न में ऐतिहासिक जीत, 7 नायकों के भरोसे पार हुई नैया

7 moments for India s winning in melbourne t20

एडिलेड के बाद भारत ने मेलबर्न टी-20 में भी ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। यह मैच काफी रोमांचक रहा और कई बार उतार-चढ़ाव भी दिखे लेकिन जीत भारत की छोली में आई। कंगारुओं के देश में भारत की यह ऐतिहासिक जीत भी है। जानते हैं इस जीत के वो 7 क्षण कौन से रहे जिसने भारत के इतिहास रचने में नायकों जैसी भूमिका निभाई।

Trending Videos

मेलबर्न में ऐतिहासिक जीत, 7 नायकों के भरोसे पार हुई नैया

7 moments for India s winning in melbourne t20

पहला, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा और जवाब में मेजबान टीम ने बेहद शानदार शुरुआत भी की। कप्तान ऐरोन फिंच और शॉन मार्श ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर के अंदर ही 94 रन बना लिए और यह जोड़ी भारत के लिए खतरनाक होती दिख रही थी कि आर अश्विन ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्श को आउट कर भारत के लिए सफलता की शुरुआत कर दी और इसके बाद वह आगे बढ़ता ही गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

मेलबर्न में ऐतिहासिक जीत, 7 नायकों के भरोसे पार हुई नैया

7 moments for India s winning in melbourne t20

दूसरा, खतरनाक बल्लेबाज शॉन मार्श 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट हुए। इस ओवर में कुल 3 कैच उठे और पहले के 2 कैच फील्डरों ने टपका दिए। दोनों ही जीवनदान कप्तान ऐरोन फिंच को मिले और लग रहा था कि कहीं ये मौके गंवाना टीम पर भारी न पड़ जाए, लेकिन पांचवीं गेंद पर मार्श ने हवाई शॉट खेला जिसे हार्दिक पांड्या ने लपक लिया।

मेलबर्न में ऐतिहासिक जीत, 7 नायकों के भरोसे पार हुई नैया

7 moments for India s winning in melbourne t20

तीसरा, लगभग 2 साल बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लौटे युवराज सिंह को भले ही आज भी बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी जरूर की। युवी ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (1) को आउट कर भारत की राह आसान कर दी। मैक्सवेल तूफानी पारी खेलते रहे हैं और वनडे सीरीज में कई मैच टीम को दिलाए हैं। यह झटका उनके लिए बहुत बड़ा साबित हुआ।

विज्ञापन

मेलबर्न में ऐतिहासिक जीत, 7 नायकों के भरोसे पार हुई नैया

7 moments for India s winning in melbourne t20
चौथा, ऑस्ट्रेलिया अभी ग्लेन मैक्सवेल के सस्ते में आउट होने के झटके से उबर ही रही थी कि रविंद्र जडेजा ने 15वें ओवर में अपनी ही गेंद पर शेन वाटसन का बेहद कठिन कैच लपक लिया। इस कैच पर वाटसन भी खुद विश्वास नहीं कर सके। वह 15 रन बनाकर चले। भारत ने इस विकेट के बाद मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed