सब्सक्राइब करें

मेलबर्न में छाए रहे भारतीय बल्लेबाज, पारी की 8 खास बातें

Updated Sat, 30 Jan 2016 10:31 AM IST
विज्ञापन

मेलबर्न में छाए रहे भारतीय बल्लेबाज, पारी की 8 खास बातें

8 Great facts in Indian Innings At melbourne t20

बारिश के साये के बीच मेलबर्न में सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। और गेंदबाजों के भी मिश्रित सहयोग से टीम इंडिया 27 रनों से विजयी रही। इस जीत के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा किया। भारत की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक रही और दौरे के लगातार सातवें मैच में भारत का शीर्ष क्रम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहा। भारतीय पारी के दौरान कई खास बातें हुई। उन्हीं में आपके लिए 8 चुनिंदा खास बातें।

Trending Videos

मेलबर्न में छाए रहे भारतीय बल्लेबाज, पारी की 8 खास बातें

8 Great facts in Indian Innings At melbourne t20
सीरीज में लगातार दूसरी बार पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारतीय टीम के खाते में बल्ले से रन बनने का सिलसिला दूसरे ओवर से शुरू हुआ। पहले ओवर में रोहित शर्मा और शिखर धवन बल्ले से रन नहीं बना सके। पारी की सातवीं गेंद पर धवन ने चौका जमाकर बल्ले से पहला रन बनाया। पहले ओवर में भारत के 5 रन बने लेकिन वो सभी अतिरिक्त के रूप में थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

मेलबर्न में छाए रहे भारतीय बल्लेबाज, पारी की 8 खास बातें

8 Great facts in Indian Innings At melbourne t20

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी में एक बेहद दिलचस्प छक्का भी लगाया। पारी के सातवें ओवर (जेम्स फॉकनर) की तीसरी गेंद पर मिड ऑन की दिशा में हवाई शॉट खेला लेकिन यह चौका निकला। इसकी अगली गेंद पर उन्होंने एक बाउंस होती गेंद को सीधे विकेटकीपर के ऊपर से खेल दिया और गेंद हवा में उड़ते हुए सीमा रेखा के पार गई। और यह उनका दूसरा छक्का निकला।

मेलबर्न में छाए रहे भारतीय बल्लेबाज, पारी की 8 खास बातें

8 Great facts in Indian Innings At melbourne t20
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज सीरीज में अपनी पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर शेन वाटसन पर चौका जड़कर न सिर्फ अपनी फिफ्टी पूरी की बल्कि टीम के स्कोर को इसी चौके से 100 के पार पहुंचा भी दिया।
विज्ञापन

मेलबर्न में छाए रहे भारतीय बल्लेबाज, पारी की 8 खास बातें

8 Great facts in Indian Innings At melbourne t20

बेहद शानदार बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन ने विकेटकीपर के ऊपर से छक्का लगाने के बाद एक और अनोखा शॉट खेलने की कोशिश की। 11वें ओवर में वह रिवर्स स्विप करने की कोशिश में कैच थमा बैठे। उनके लिए यह शॉट नया तो था लेकिन इससे वह अपनी फिफ्टी से चूक गए।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed