सब्सक्राइब करें

क्रिकेट और सिनेमा की 6 ब्रेक-अप स्टोरी, कुछ सुनी कुछ अनसुनी

Updated Wed, 17 Feb 2016 11:57 AM IST
विज्ञापन

क्रिकेट और सिनेमा की 6 ब्रेक-अप स्टोरी, कुछ सुनी कुछ अनसुनी

india cricket and cinema's breakup stories

क्रिकेट और सिनेमा के बीच प्यार और ब्रेक-अप एक सिक्के के दो पहलू हैं। आइए जानते हैं मशहूर भारतीय क्रिकेटरों और बॉलीवुड सितारों की 6 सुनी-अनसुनी ब्रेक-अप कहानियां। (प्रस्तुति: गौरव काला, सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से)



Trending Videos

क्रिकेट और सिनेमा की 6 ब्रेक-अप स्टोरी, कुछ सुनी कुछ अनसुनी

india cricket and cinema's breakup stories

1994 में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चर्चाओं ने जोर पकड़ा। 90 के शुरुआती दशक में दोनों करीब आए। संगीता ने उस वक्त कहा था कि उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि वह एक शादीशुदा व्यक्ति के प्यार में पड़ जाएंगी। अजहर ने अपनी पहली पत्‍नी नौरीन को तलाक देकर 8 साल की शादी तोड़ी और 1996 में संगीता से शादी की। हालांकि 14 साल बाद 2010 में अजहर और संगीता भी अलग हो गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्रिकेट और सिनेमा की 6 ब्रेक-अप स्टोरी, कुछ सुनी कुछ अनसुनी

india cricket and cinema's breakup stories

यह जगजाहिर है कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी प्रेमिका डोना के साथ घरवालों की मर्जी के बगैर भागकर शादी की थी। लेकिन इसके बाद उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा के साथ जुड़ा। 2001 की शुरुआत में जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत दौरे में थी, मीडिया में दोनों टीमों के बीच मुकाबले की खबर के बजाय कप्तान गांगुली और नगमा के अफेयर की चर्चाएं ज्यादा थी। खबर यह भी आई कि दक्षिण भारत के एक मंदिर में गांगुली एक्ट्रेस नगमा के साथ बतौर शादीशुदा जोड़े की तरह मत्‍था टेकने गए। इन्हीं अफवाहों के बीच दोनों का अलगाव भी हो गया। हालांकि दोनों की ओर से आपसी रिश्तों की बात कभी जगजाहिर नहीं की गई।

क्रिकेट और सिनेमा की 6 ब्रेक-अप स्टोरी, कुछ सुनी कुछ अनसुनी

india cricket and cinema's breakup stories

टीम इंडिया के मौजूदा डायरेक्टर रवि शास्‍त्री और बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान की पूर्व पत्‍नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता ‌सिंह के बीच भी प्यार और ब्रेक-अप की खबरें खासा चर्चा में रही। 1985 में मिनी वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे शास्‍त्री ने ऑडी कार क्या जीती, वह लड़कियों के चहेते हो गए। लेकिन शास्‍त्री का दिल आया अमृता पर। अमृता भी उस वक्त बॉलीवुड की काफी चर्चित अभिनेत्री हुआ करती थी। मीडिया गॉसिप के मुताबिक, दोनों ने एक-दूसरे को काफी वक्त तक डेट भी किया था। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला।

विज्ञापन

क्रिकेट और सिनेमा की 6 ब्रेक-अप स्टोरी, कुछ सुनी कुछ अनसुनी

india cricket and cinema's breakup stories

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शारवानी के बीच अफेयर करीब 8 साल तक चला। 2004 में दोनों एक-दूसरे के करीब आए। बात शादी तक आ गई। खबर तो यह भी आई कि जहीर ने शादी के बाद फ्लैट तक बुक करा लिया है। बात कार्ड छपवाने तक की हो चुकी थी। लेकिन 2012 में अचानक ईशा का मीडिया में बयान आया कि अब वह सिंगल हैं और जहीर और वे हमेशा दोस्त रहेंगे। हालांकि इसके बाद भी आईपीएल 2012 में वह जहीर को चीयर्स करने पहुंची थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed