सब्सक्राइब करें

हैट्रिक से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने कर दिया था कारनामा

Updated Sat, 13 Feb 2016 03:28 PM IST
विज्ञापन
Indian Batsman Creates History in T20I
1 of 8
loader
रांची टी-20 में भारतीय पारी के 19वें ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाज थिषारा परेरा के हैट्रिक बनाने से पहले ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एक कीर्तिमान दोहरा दिया था। परेरा ने 200 से ज्यादा का स्कोर करने की कवायद में जुटी इंडिया को स्लॉग ओवरों में तगड़ा झटका दिया और हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और युवराज सिंह को लगातार 3 गेंदों पर आउट कर अपनी हैट्रिक बना ली।
Trending Videos

हैट्रिक से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने कर दिया था कारनामा

Indian Batsman Creates History in T20I
2 of 8
तेज गेंदबाज थिषारा परेरा दुनिया के ऐसे पहले गेंदबाज भी बन गए जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार हैट्रिक बनाई लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक की यह चौथी घटना थी लेकिन यह पहली बार है जब हैट्रिक बनाने वाले गेंदबाज की टीम को हार मिली हो।
विज्ञापन

हैट्रिक से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने कर दिया था कारनामा

Indian Batsman Creates History in T20I
3 of 8
रांची टी-20 में थिषारा परेरा की हैट्रिक से पहले भारतीय बल्लेबाज एक रिकॉर्ड कर चुके थे। और यह रिकॉर्ड है टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के 5 बल्लेबाजों का 25 या उससे ज्यादा का रन बनाना। भारत के लिए बल्लेबाजी करने आए शीर्ष नंबर के 5 बल्लेबाजों ने 25 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस रिकॉर्ड में रोहित शर्मा (43), शिखर धवन (51), अजिंक्य रहाणे (25), सुरेश रैना (30) और हार्दिक पांड्या (27) का योगदान रहा।

हैट्रिक से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने कर दिया था कारनामा

Indian Batsman Creates History in T20I
4 of 8
रिकॉर्ड यानी भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा (43) और शिखर धवन (51) ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी करके की। यह टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से चौथी बेस्ट पारी की शुरुआत रही। साथ ही यह भारत की छठी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। धवन ने तो महज 22 गेंदों में फिफ्टी ठोंक दी थी।
विज्ञापन

हैट्रिक से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने कर दिया था कारनामा

Indian Batsman Creates History in T20I
5 of 8
टी-20 क्रिकेट में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम के शीर्ष क्रम के 5 बल्लेबाजों ने 25 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया। दिलचस्प यह है कि सबसे पहले ऐसा करने का कारनामा किया था श्रीलंका की ही टीम ने। उसने पिछले साल विंडीज टीम के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed