{"_id":"83034374802a70c1c3562b4b5f2732d6","slug":"indian-cricketers-who-married-to-his-childhood-girlfriends","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ये क्रिकेटर्स साबित हुए 'पक्के प्रेमी', बचपन की गर्लफ्रेंड से की शादी","category":{"title":"Sports Archives","title_hn":"खेल आर्काइव","slug":"sports-archives"}}
ये क्रिकेटर्स साबित हुए 'पक्के प्रेमी', बचपन की गर्लफ्रेंड से की शादी
Updated Thu, 10 Mar 2016 12:48 PM IST
विज्ञापन
1 of 11
Link Copied
ऐसे में अब जब खबर आ रही है टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और 'रन मशीन' विराट कोहली की उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से नहीं बन रही है। दोनों में लंबे समय से बातचीत नहीं होने की भी खबर है। कहा यह भी जा रहा है क्रिकेट और सिनेमा की यह हॉट जोड़ी जल्द ही टूटने वाली है। अगर ऐसा होता है तो कोहली टीम इंडिया के अगले युवराज सिंह हो जाएंगे। (संकलन और प्रस्तुति- सुरेंद्र वर्मा)
Trending Videos
ये क्रिकेटर्स साबित हुए 'पक्के प्रेमी', बचपन की गर्लफ्रेंड से की शादी
2 of 11
अनुष्का शर्मा के साथ रोमांस से पहले विराट कोहली कई और हसिनाओं के साथ रोमांस कर चुके हैं। उनकी ढेरों प्रेमिकाओं में दक्षिण फिल्मों की अभिनत्री तमन्ना भी शामिल हैं। वहीं धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह के भी प्रेम के किस्से खूब चर्चा में रहे हैं। हेजल कीच से सगाई से पहले उनका किम शर्मा, प्रीति जिंटा, प्रीति झिंगियानी और दीपिका पादुकोण के अलावा कई और लड़कियों से खूब रोमांस चला, लेकिन ढेरों माशूकाओं का दिल तोड़कर वह आगे बढ़ते चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये क्रिकेटर्स साबित हुए 'पक्के प्रेमी', बचपन की गर्लफ्रेंड से की शादी
3 of 11
युवराज सिंह और विराट कोहली के उलट टीम इंडिया में कुछ ऐसे भी क्रिकेटर हैं जिन्होंने किसी एक लड़की को दिल दिया और उसी के होकर रह गए। इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है तेज गेंदबाज वरुण आरोन का। भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार वरुण ने फरवरी की पहली तारीख को कभी क्लासमेट रही गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली।
ये क्रिकेटर्स साबित हुए 'पक्के प्रेमी', बचपन की गर्लफ्रेंड से की शादी
4 of 11
वरुण आरोन ही एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने बचपन के प्यार से किया हुआ अपना वादा निभाया है। यह लिस्ट भी उसी तरह से लंबी है जितनी लंबी हमारे दिलफेंक क्रिकेटरों की है। एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के उन वर्तमान क्रिकेटरों पर, जो देश में सितारा छवि हासिल करने के बाद भी अपने बचपन के या अपने वर्षों पुराने प्यार को नहीं भूले और उसे अपना जीवनसाथी चुन लिया।
विज्ञापन
ये क्रिकेटर्स साबित हुए 'पक्के प्रेमी', बचपन की गर्लफ्रेंड से की शादी
5 of 11
शुरुआत, वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से करते हैं। यूं तो उनका भी नाम कुछ तारिकाओं से जुड़ा लेकिन उन्होंने अपना जीवनसाथी चुना बचपन की दोस्त साक्षी को। दोनों ने रांची के डीएवी श्यामली स्कूल में पढ़ाई की। उनकी मुलाकात वहीं उसी स्कूल में हुई। साक्षी बाद में देहरादून आ गईं तो धोनी रांची में खेलते हुए भारतीय टीम के कप्तान बन गए। स्टार बनने के बाद उन्होंने 4 जुलाई, 2007 को गुपचुप तरीके से शादी कर ली।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।