सब्सक्राइब करें

धूम-धड़ाके से खत्म हुआ 2015 का क्रिकेट, ये रहे वनडे 'किंग'!

Updated Thu, 31 Dec 2015 05:53 PM IST
विज्ञापन

धूम-धड़ाके से खत्म हुआ 2015 का क्रिकेट, ये रहे वनडे 'किंग'!

Most Successful Cricketers in ODI in 2015
न्यूजीलैंड दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम है जिसने साल की शुरुआत वनडे मैच से की और अंत भी वनडे से ही किया। हालांकि इन दोनों मैचों में अंतर यह रहा कि साल के पहले मैच (पाकिस्तान के खिलाफ) में उसे जीत मिली तो साल के अंतिम दिन (श्रीलंका के खिलाफ) उसे हार। लेकिन हार के बावजूद न्यूजीलैंड के लिए एक रिकॉर्ड ऐसा बना कि जो इससे पहले उसकी ओर से कभी भी नहीं बना था।
Trending Videos

धूम-धड़ाके से खत्म हुआ 2015 का क्रिकेट, ये रहे वनडे 'किंग'!

Most Successful Cricketers in ODI in 2015
साल 2015 न्यूजीलैंड टीम के लिए बेहद शानदार रहा और उसने अपने घर में 12 वनडे मैच जीते हैं, लेकिन 31 दिसंबर को श्रीलंका ने हराकर उसकी जीत के रथ को रोक दिया। हालांकि साल 2015 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष 7 बल्लेबाजों में उसके एक-दो नहीं बल्कि 3 बल्लेबाज शामिल हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज शामिल नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

धूम-धड़ाके से खत्म हुआ 2015 का क्रिकेट, ये रहे वनडे 'किंग'!

Most Successful Cricketers in ODI in 2015
वनडे में साल 2015 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें पायदान पर हैं इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मोर्गन। मोर्गन ने इस साल 23 मैचों में 2 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 967 रन बनाए हैं।

धूम-धड़ाके से खत्म हुआ 2015 का क्रिकेट, ये रहे वनडे 'किंग'!

Most Successful Cricketers in ODI in 2015
वनडे में साल 2015 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे पायदान पर हैं न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर। टेलर ने इस साल 25 मैचों में 4 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 1046 रन बनाए हैं।
विज्ञापन

धूम-धड़ाके से खत्म हुआ 2015 का क्रिकेट, ये रहे वनडे 'किंग'!

Most Successful Cricketers in ODI in 2015
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला। अमला भले ही टेस्ट में नाकाम रहे हों लेकिन वनडे में उन्होंने खूब रन बनाए और 23 मैचों में 50.57 की औसत से 1062 रन बना डाले।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed