सब्सक्राइब करें

टीम इंडिया की वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत में युवराज सिंह का 'संयोग'

Updated Mon, 01 Feb 2016 11:54 AM IST
विज्ञापन

टीम इंडिया की वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत में युवराज सिंह का 'संयोग'

Team India create A new record for biggest victory in t20I
टीम इंडिया ने सिडनी टी-20 में अंतिम गेंद पर सुरेश रैना के बल्ले से निकले चौके की बदौलत शानदार जीत हासिल करते हुए क्लीन स्विप भी कर लिया। भारत ने इस मैच में 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह जीत अपने नाम किया। यह जीत कोई मामूली जीत नहीं है। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत में धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह का भी गजब का 'संयोग' है।
Trending Videos

टीम इंडिया की वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत में युवराज सिंह का 'संयोग'

Team India create A new record for biggest victory in t20I
भारत ने तीसरी बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 190 या उससे ज्यादा के लक्ष्य को हासिल किया है। यह ऐसा करने वाली पहली टीम भी बन गई है जिसने 190 से ज्यादा के लक्ष्य को 3 बार पा लिया। भारत से पीछे दक्षिण अफ्रीका की टीम है जिसने टी-20 में 2 बार यह कारनामा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

टीम इंडिया की वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत में युवराज सिंह का 'संयोग'

Team India create A new record for biggest victory in t20I
भले ही धोनी की टीम ने बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का नया रिकॉर्ड सिडनी में बना दिया हो लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने अंतिम गेंद पर विजयी रन बनाया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतिम गेंद में जीत हासिल करने की घटना 15 बार हो चुकी है जिसमें भारत की ओर से पहली बार ऐसा किया गया है।

टीम इंडिया की वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत में युवराज सिंह का 'संयोग'

Team India create A new record for biggest victory in t20I
भारत ने सिडनी टी-20 से पहले जिन 2 और मौकों पर 190 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर लिया है वो 200 से ज्यादा का लक्ष्य था। 2009 में मोहाली में श्रीलंका ने भारत के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा जिसे उसने 5 गेंद शेष रहते जीत लिया। इस मैच में भी युवराज सिंह नाबाद रहे और 25 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी खेली, साथ ही 3 चौके और 5 छक्के भी लगाए। वह मैन ऑफ द मैच भी बने। युवी ने छक्का लगाकर मैच जीताया था।
विज्ञापन

टीम इंडिया की वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत में युवराज सिंह का 'संयोग'

Team India create A new record for biggest victory in t20I
टीम इंडिया ने 10 अक्टूबर, 2013 को दूसरी बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया। राजकोट में 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 2 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत हासिल कर लिया। इस मैच में भी युवराज सिंह नाबाद रहे और 35 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से अविजित 77 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed