{"_id":"0c5ef078d5443b4415191aafa5ca37d5","slug":"team-india-s-combination-for-t20-world","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"धोनी के तरकश के 15 तीर, कैसा होगा कप्तान का 'चक्रव्यूह'","category":{"title":"Sports Archives","title_hn":"खेल आर्काइव","slug":"sports-archives"}}
धोनी के तरकश के 15 तीर, कैसा होगा कप्तान का 'चक्रव्यूह'
Updated Thu, 18 Feb 2016 03:53 PM IST
विज्ञापन
धोनी के तरकश के 15 तीर, कैसा होगा कप्तान का 'चक्रव्यूह'
1 of 10
Link Copied
एशिया कप के बाद अपने घर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने अपने 15 सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुन लिए हैं। इन पर पहली बार अपने लोगों के बीच टीम को क्रिकेट के फटाफट खेल का चैंपियन बनाने का दारोमदार आ गया है। धोनी 2007 से लगातार टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नेतृत्व करते रहे हैं। वह छठी बार इस महाकुंभ में टीम इंडिया की कप्तानी करने उतरेंगे। (संकलन और प्रस्तुतिः सुरेंद्र वर्मा)
Trending Videos
धोनी के तरकश के 15 तीर, कैसा होगा कप्तान का 'चक्रव्यूह'
2 of 10
महेंद्र सिंह धोनी की टीम में ज्यादातर तो पुराने चेहरे ही हैं। इस टीम में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत इसी साल के पहले महीने में यानी जनवरी में किया है। जबकि ऑलराउंडर पवन नेगी को अभी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करनी है और ऐसी संभावना है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में करियर शुरू करने का मौका मिल जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
धोनी के तरकश के 15 तीर, कैसा होगा कप्तान का 'चक्रव्यूह'
3 of 10
कप्तान धोनी की टीम इंडिया ने 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था और इसके बाद उसे अपनी दूसरी खिताबी सफलता का इंतजार है। आइए, जानते हैं कि टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों में कौन किस भूमिका में है और धोनी के लिए कौन इस टूर्नामेंट का खेवनहार बन सकता है।
धोनी के तरकश के 15 तीर, कैसा होगा कप्तान का 'चक्रव्यूह'
4 of 10
टीम इंडिया में 15 में 6 पूर्णकालिक बल्लेबाज हैं। इनमें ओपनर रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे और खुद कप्तान धोनी भी शामिल हैं। धोनी टीम में विकेटकीपर की दोहरी भूमिका में होंगे। भारतीय पारी की शुरुआत वही रोहित और धवन करेंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी रन बनाए थे। टीम के पास रहाणे भी एक ऑप्शंस होंगे जिनके पास ओपनिंग करने का अनुभव है।
विज्ञापन
धोनी के तरकश के 15 तीर, कैसा होगा कप्तान का 'चक्रव्यूह'
5 of 10
ओपनिंग जोड़ी के बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह है ही जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी-20 में लगातार 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। चौथे-पांचवें नंबर पर सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे हैं जो मैच की परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी क्रम में आते हैं। धोनी भी 4 से लेकर किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करते रहे हैं और इस बार भी उनका यही इरादा होगा। रहाणे धोनी की खास पंसद नहीं हैं लेकिन उनकी ठोस बल्लेबाजी टीम को मजबूती दिला सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।