
{"_id":"685f99dc5047e3e22407d724","slug":"former-akali-mp-pa-murdered-on-road-in-ludhiana-2025-06-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लुधियाना में गुंडागर्दी का नंगा नाच: पूर्व सांसद के पीए को सड़क पर तलवारों से काटा, तमाशबीन बने लोग; Video","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
लुधियाना में गुंडागर्दी का नंगा नाच: पूर्व सांसद के पीए को सड़क पर तलवारों से काटा, तमाशबीन बने लोग; Video
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 28 Jun 2025 01:18 PM IST
सार
कुलदीप सिंह मुंडियां का शुक्रवार की देर रात को धांधरा रोड के पास दो सौ फुटी रोड पर कार सवारों ने तेजधार हथियार से बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया। आरोपियों ने वारदात को अंजाम उस समय दिया जब वह अपनी कार में फार्म हाउस से निकले थे।
विज्ञापन

लुधियाना में मर्डर
- फोटो : संवाद
लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी के पीए कुलदीप सिंह मुंडियां को देर रात कार सवारों ने तलवारों से काट डाला। माैके पर कुछ लोगों ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Trending Videos

लुधियाना हत्याकांड
- फोटो : संवाद
आरोपियों के फरार होने पर दी पुलिस को सूचना
आरोपियों के फरार होने के बाद किसी राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वीडियो बनाने वाले ने पूरी वीडियो पुलिस अधिकारियों को सौंप दी। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस ने कनाडा में रहने वाले कुलदीप सिंह के परिवार को इस हत्याकांड की जानकारी दे दी है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा और असल जानकारी पता चलेगी कि आखिर कुलदीप सिंह की किसके साथ क्या रंजिश थी।
आरोपियों के फरार होने के बाद किसी राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वीडियो बनाने वाले ने पूरी वीडियो पुलिस अधिकारियों को सौंप दी। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस ने कनाडा में रहने वाले कुलदीप सिंह के परिवार को इस हत्याकांड की जानकारी दे दी है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा और असल जानकारी पता चलेगी कि आखिर कुलदीप सिंह की किसके साथ क्या रंजिश थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

लुधियाना हत्याकांड
- फोटो : संवाद
प्राॅपर्टी का कारोबार करते थे कुलदीप, कनाडा में है परिवार
गांव मुंडियां के रहने वाले कुलदीप सिंह प्रापर्टी का कारोबार करते है। वह कुछ समय पहले कनाडा चले गए और पूरा परिवार भी वहीं था। कनाडा में कुछ समय बिताने के बाद वह वापिस लुधियाना आ गए और अकेले ही रहते थे। धांधरा रोड दो सौ फुटी रोड की तरफ उन्होंने अपना फार्म हाऊस बना रखा था।
शुक्रवार की रात को वह अपनी कार में सवार होकर फार्म हाऊस से निकले थे और किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में स्विफ्ट कार सवार आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और घेरने के बाद उन्हें बाहर निकाल लिया। जिसके बाद आरोपियों ने तुरंत ही कुलदीप सिंह के साथ मारपीट शुरु कर दी। इसी दौरान युवकों ने तलवारें निकाली और तेजधार हथियार से वार करने लगे। आरोपी तब तक कुलदीप सिंह के वार करते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
गांव मुंडियां के रहने वाले कुलदीप सिंह प्रापर्टी का कारोबार करते है। वह कुछ समय पहले कनाडा चले गए और पूरा परिवार भी वहीं था। कनाडा में कुछ समय बिताने के बाद वह वापिस लुधियाना आ गए और अकेले ही रहते थे। धांधरा रोड दो सौ फुटी रोड की तरफ उन्होंने अपना फार्म हाऊस बना रखा था।
शुक्रवार की रात को वह अपनी कार में सवार होकर फार्म हाऊस से निकले थे और किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में स्विफ्ट कार सवार आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और घेरने के बाद उन्हें बाहर निकाल लिया। जिसके बाद आरोपियों ने तुरंत ही कुलदीप सिंह के साथ मारपीट शुरु कर दी। इसी दौरान युवकों ने तलवारें निकाली और तेजधार हथियार से वार करने लगे। आरोपी तब तक कुलदीप सिंह के वार करते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

लुधियाना हत्याकांड
- फोटो : संवाद
राहगीर ने बनाया वीडियो
कुलदीप की मौत के बाद आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। किसी राहगीर ने बचाव तो नहीं किया, लेकिन एक राहगीर ने सारी घटना की वीडियो बना डाली और पुलिस को जानकारी देने के बाद वीडियो पुलिस के हवाले कर दी। इसके साथ साथ पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। आशंका है कि कुलदीप सिंह का किसी के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और जमीनी विवाद के चलते ही यह वारदात की गई है।
कुलदीप की मौत के बाद आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। किसी राहगीर ने बचाव तो नहीं किया, लेकिन एक राहगीर ने सारी घटना की वीडियो बना डाली और पुलिस को जानकारी देने के बाद वीडियो पुलिस के हवाले कर दी। इसके साथ साथ पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। आशंका है कि कुलदीप सिंह का किसी के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और जमीनी विवाद के चलते ही यह वारदात की गई है।
विज्ञापन

माैके पर जमा भीड़
- फोटो : संवाद
परिवार से बातचीत करने के बाद मामला होगा साफ
थाना सदर की एसएचओ सब इंस्पेक्टर अवनीत कौर ने कहा कि मृतक कुलदीप की क्या रंजिश थी इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। उनका परिवार कनाडा में रहता है और उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। वह वहां से चल पड़े है और उनके आने के बाद ही सारी सच्चाई पता चलेगी। जब परिवारिक सदस्य आएंगे तो आगे की कार्रवाई होगी और पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
थाना सदर की एसएचओ सब इंस्पेक्टर अवनीत कौर ने कहा कि मृतक कुलदीप की क्या रंजिश थी इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। उनका परिवार कनाडा में रहता है और उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। वह वहां से चल पड़े है और उनके आने के बाद ही सारी सच्चाई पता चलेगी। जब परिवारिक सदस्य आएंगे तो आगे की कार्रवाई होगी और पोस्टमार्टम कराया जाएगा।