सब्सक्राइब करें

लुधियाना में गुंडागर्दी का नंगा नाच: पूर्व सांसद के पीए को सड़क पर तलवारों से काटा, तमाशबीन बने लोग; Video

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 28 Jun 2025 01:18 PM IST
सार

कुलदीप सिंह मुंडियां का शुक्रवार की देर रात को धांधरा रोड के पास दो सौ फुटी रोड पर कार सवारों ने तेजधार हथियार से बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया। आरोपियों ने वारदात को अंजाम उस समय दिया जब वह अपनी कार में फार्म हाउस से निकले थे।

विज्ञापन
Former Akali MP PA murdered on road in Ludhiana
लुधियाना में मर्डर - फोटो : संवाद
लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी के पीए कुलदीप सिंह मुंडियां को देर रात कार सवारों ने तलवारों से काट डाला। माैके पर कुछ लोगों ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 
loader


कुलदीप सिंह मुंडियां शुक्रवार की देर अपनी कार में फार्म हाउस से निकले थे। रास्ते में कार सवार आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और कार से निकाल कर आरोपी तब तक उन्हें तलवार मारते रहे, जब तक कुलदीप सिंह की मौत नहीं हुई। 

यह भी पढ़ें: बटाला में फायरिंग: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या, बाॅडीगार्ड भी मारा गया

हैरानी की बात यह है कि जिस समय आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे थे आस-पास कई लोग आ जा रहे थे, लेकिन किसी ने भी आगे जाकर आरोपियों को रोकने और कुलदीप सिंह को बचाने की हिम्मत तक नहीं की। एक व्यक्ति कार में बैठ कर इस पूरी वारदात की वीडियो बनाता रहा। 
Trending Videos
Former Akali MP PA murdered on road in Ludhiana
लुधियाना हत्याकांड - फोटो : संवाद
आरोपियों के फरार होने पर दी पुलिस को सूचना
आरोपियों के फरार होने के बाद किसी राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वीडियो बनाने वाले ने पूरी वीडियो पुलिस अधिकारियों को सौंप दी। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। 



पुलिस ने कनाडा में रहने वाले कुलदीप सिंह के परिवार को इस हत्याकांड की जानकारी दे दी है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा और असल जानकारी पता चलेगी कि आखिर कुलदीप सिंह की किसके साथ क्या रंजिश थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Former Akali MP PA murdered on road in Ludhiana
लुधियाना हत्याकांड - फोटो : संवाद
प्राॅपर्टी का कारोबार करते थे कुलदीप, कनाडा में है परिवार
गांव मुंडियां के रहने वाले कुलदीप सिंह प्रापर्टी का कारोबार करते है। वह कुछ समय पहले कनाडा चले गए और पूरा परिवार भी वहीं था। कनाडा में कुछ समय बिताने के बाद वह वापिस लुधियाना आ गए और अकेले ही रहते थे। धांधरा रोड दो सौ फुटी रोड की तरफ उन्होंने अपना फार्म हाऊस बना रखा था। 

शुक्रवार की रात को वह अपनी कार में सवार होकर फार्म हाऊस से निकले थे और किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में स्विफ्ट कार सवार आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और घेरने के बाद उन्हें बाहर निकाल लिया। जिसके बाद आरोपियों ने तुरंत ही कुलदीप सिंह के साथ मारपीट शुरु कर दी। इसी दौरान युवकों ने तलवारें निकाली और तेजधार हथियार से वार करने लगे। आरोपी तब तक कुलदीप सिंह के वार करते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। 
Former Akali MP PA murdered on road in Ludhiana
लुधियाना हत्याकांड - फोटो : संवाद
राहगीर ने बनाया वीडियो
कुलदीप की मौत के बाद आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। किसी राहगीर ने बचाव तो नहीं किया, लेकिन एक राहगीर ने सारी घटना की वीडियो बना डाली और पुलिस को जानकारी देने के बाद वीडियो पुलिस के हवाले कर दी। इसके साथ साथ पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। आशंका है कि कुलदीप सिंह का किसी के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और जमीनी विवाद के चलते ही यह वारदात की गई है।
विज्ञापन
Former Akali MP PA murdered on road in Ludhiana
माैके पर जमा भीड़ - फोटो : संवाद
परिवार से बातचीत करने के बाद मामला होगा साफ 
थाना सदर की एसएचओ सब इंस्पेक्टर अवनीत कौर ने कहा कि मृतक कुलदीप की क्या रंजिश थी इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। उनका परिवार कनाडा में रहता है और उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। वह वहां से चल पड़े है और उनके आने के बाद ही सारी सच्चाई पता चलेगी। जब परिवारिक सदस्य आएंगे तो आगे की कार्रवाई होगी और पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed