
{"_id":"67b4197930ebb595180e2e66","slug":"wife-murdered-in-ludhiana-husband-accused-2025-02-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: बहाने से रोकी कार... कान पर लगा रहा फोन, फिर आराम से देखा पत्नी की माैत का तांडव","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana: बहाने से रोकी कार... कान पर लगा रहा फोन, फिर आराम से देखा पत्नी की माैत का तांडव
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 18 Feb 2025 03:22 PM IST
सार
लुधियाना में एक रेस्तरां में खाना खाकर घर लौट रहे कारोबारी अनोख मित्तल की पत्नी की बीच सड़क पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जांच के बाद हत्याकांड में अनोख मित्तल के हाथ का खुलासा कर दिया।
विज्ञापन

अपने पति अनोख के साथ मानवी
- फोटो : फाइल
लुधियाना में कारोबारी पति के साथ लाैट रही मानवी मित्तल उर्फ लिप्सी की माैत के मामले में बड़े खुलासे हुए हैं। लोगों के सामने फूट-फूटकर रोने वाला कारोबारी अनोख मित्तल अपनी आंखों के सामने पत्नी की मौत का तांडव देखता रहा था।

Trending Videos

मानवी मित्तल
- फोटो : फाइल
अस्पताल में फूट फूटकर रो रहा था
प्रतीक्षा का जादू इस कदर उसके सिर पर चढ़ा था कि उसे न तो लिप्सी के साथ 12 साल बिताया समय दिखा और न ही अपने बच्चे नजर आए। जब लिप्सी पूरी तरह से घायल हो गई और मौत के करीब पहुंच गई तो आरोपी फरार हो गए और अनोख शोर मचाने लगा। दिन चढ़ते ही वह डीएमसी अस्पताल में भी फूट-फूटकर रोता रहा कि उसका परिवार लुट गया और वह बर्बाद हो गया। किसी को यह अंदाजा भी नहीं था कि जो युवक इस तरह फूट-फूटकर रो रहा है वह ही लिप्सी की हत्या का मास्टरमाइंड है। इस हत्या में बराबर की भागीदार प्रतीक्षा पुलिस और परिवार वालों की आंखों में धूल झोंकने के लिए लिप्सी के ससुराल पहुंची और परिवार के साथ सांत्वना प्रगट की।
प्रतीक्षा का जादू इस कदर उसके सिर पर चढ़ा था कि उसे न तो लिप्सी के साथ 12 साल बिताया समय दिखा और न ही अपने बच्चे नजर आए। जब लिप्सी पूरी तरह से घायल हो गई और मौत के करीब पहुंच गई तो आरोपी फरार हो गए और अनोख शोर मचाने लगा। दिन चढ़ते ही वह डीएमसी अस्पताल में भी फूट-फूटकर रोता रहा कि उसका परिवार लुट गया और वह बर्बाद हो गया। किसी को यह अंदाजा भी नहीं था कि जो युवक इस तरह फूट-फूटकर रो रहा है वह ही लिप्सी की हत्या का मास्टरमाइंड है। इस हत्या में बराबर की भागीदार प्रतीक्षा पुलिस और परिवार वालों की आंखों में धूल झोंकने के लिए लिप्सी के ससुराल पहुंची और परिवार के साथ सांत्वना प्रगट की।
विज्ञापन
विज्ञापन

लुधियाना हत्याकांड
- फोटो : संवाद
दो बार पहले भी कर चुका था लिप्सी की हत्या की प्लानिंग
अनोख पर प्रतीक्षा के साथ दूसरी शादी करने का जुनून इस कदर चढ़ा था कि वह किसी भी तरह लिप्सी को रास्ते से हटाना चाहता था। उसने पहले भी दो बार लिप्सी की हत्या की साजिश रची थी। पहले वह अपनी दुकान पर काम करने वाले लड़के से काम करवाने की तैयारी कर चुका था, लेकिन वह डर गया और दुकान से काम ही छोड़कर भाग गया। उसके बाद फिर अनोख ने लिप्सी की हत्या की साजिश रची, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। इस बार उसकी प्लानिंग कामयाब हो गई हालांकि वह खुद भी अपने बुने जाल में फंस गया।
अनोख पर प्रतीक्षा के साथ दूसरी शादी करने का जुनून इस कदर चढ़ा था कि वह किसी भी तरह लिप्सी को रास्ते से हटाना चाहता था। उसने पहले भी दो बार लिप्सी की हत्या की साजिश रची थी। पहले वह अपनी दुकान पर काम करने वाले लड़के से काम करवाने की तैयारी कर चुका था, लेकिन वह डर गया और दुकान से काम ही छोड़कर भाग गया। उसके बाद फिर अनोख ने लिप्सी की हत्या की साजिश रची, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। इस बार उसकी प्लानिंग कामयाब हो गई हालांकि वह खुद भी अपने बुने जाल में फंस गया।

लुधियाना हत्याकांड
- फोटो : संवाद
छह मिनट के दौरान आरोपी अनोख ने दो बार रोकी गाड़ी
डेहलों रोड स्थित अहमदगढ़ के पास वी मैक्स रेस्तरां में खाना खाने के बाद घर आते समय अनोख किसी तरह भी इस प्लानिंग को सिरे चढ़ाना चाहता था। उसने डेहलों बाईपास के पास गाड़ी रोकी और बाथरूम का बहाना लगा नीचे उतर गया। उस समय भी आरोपी के कान पर फोन लगा था। उस समय आरोपी नहीं आए तो कुछ दूरी पर जाकर करीब छह मिनट के रास्ते में आरोपी अनोख ने फिर से गाड़ी रोकी और फिर बाथरूम का बहाना बनाया। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंच गए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
डेहलों रोड स्थित अहमदगढ़ के पास वी मैक्स रेस्तरां में खाना खाने के बाद घर आते समय अनोख किसी तरह भी इस प्लानिंग को सिरे चढ़ाना चाहता था। उसने डेहलों बाईपास के पास गाड़ी रोकी और बाथरूम का बहाना लगा नीचे उतर गया। उस समय भी आरोपी के कान पर फोन लगा था। उस समय आरोपी नहीं आए तो कुछ दूरी पर जाकर करीब छह मिनट के रास्ते में आरोपी अनोख ने फिर से गाड़ी रोकी और फिर बाथरूम का बहाना बनाया। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंच गए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
विज्ञापन

पुलिस हिरासत में आरोपी।
- फोटो : संवाद
चैट से हुआ दोनों के संबंधों का खुलासा
कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए लगी हुई थी। पुलिस ने जब अनोख को पूछताछ के लिए बुलाया तो पुलिस को शक हो गया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को काबू कर लिया। जब अनोख के मोबाइल को चेक किया गया तो प्रतीक्षा के साथ उसकी वाट्सअप पर चेट थी इसके बाद पुलिस ने संबंधों के बारे में पूछा तो सारी बात खुलकर सामने आई।
कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए लगी हुई थी। पुलिस ने जब अनोख को पूछताछ के लिए बुलाया तो पुलिस को शक हो गया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को काबू कर लिया। जब अनोख के मोबाइल को चेक किया गया तो प्रतीक्षा के साथ उसकी वाट्सअप पर चेट थी इसके बाद पुलिस ने संबंधों के बारे में पूछा तो सारी बात खुलकर सामने आई।