सब्सक्राइब करें

Diwali Puja Time: आज ही मनाई जाएगी दिवाली, बनेगा लक्ष्मी पूजन का दुर्लभ संयोग; जानें शुभ मुहूर्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 20 Oct 2025 06:00 AM IST
सार

Diwali Puja: इस साल दिवाली को लेकर बनी भ्रम की स्थिति खत्म हो गई है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार महालक्ष्मी पूजन 20 अक्तूबर 2025 की रात को ही शुभ रहेगा, जब प्रदोष काल, अमावस्या, वृषभ लग्न और सिद्धि योग का दुर्लभ संयोग बनेगा।
 

विज्ञापन
Diwali Puja Time: Diwali will be on October 20th, a rare coincidence for Lakshmi Puja; Learn auspicious time
कब करें दिवाली पूजन - फोटो : अमर उजाला

Diwali Puja 2025: इस वर्ष दिवाली 20 अक्तूबर 2025, सोमवार को मनाई जाएगी। पंचांग में इस बार अमावस्या तिथि दो दिनों तक रहने के कारण लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन ज्योतिष और धर्मशास्त्रों के अनुसार मुख्य महालक्ष्मी पूजन 20 अक्तूबर की रात को ही किया जाएगा। इस दिन प्रदोष काल, अमावस्या तिथि, निशीथ काल, वृषभ लग्न और सिद्धि योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिसे लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए सर्वोत्तम माना गया है।


 

Trending Videos
Diwali Puja Time: Diwali will be on October 20th, a rare coincidence for Lakshmi Puja; Learn auspicious time
कब मनेगी दिवाली - फोटो : अमर उजाला

दिवाली की तिथि और विशेष संयोग
ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर विनोद शास्त्री के अनुसार, 20 अक्तूबर 2025 को कार्तिक कृष्ण अमावस्या रहेगी। इस दिन स्वाति नक्षत्र, चंद्रमा तुला राशि में और सिद्धि योग बन रहा है। धर्मशास्त्रों में उल्लेख है कि जब प्रदोष काल, अमावस्या और वृषभ लग्न एक साथ आते हैं, तो यह महालक्ष्मी पूजन के लिए सबसे श्रेष्ठ समय माना जाता है। इस कारण 20 अक्तूबर की रात्रि को लक्ष्मी, गणेश और कुबेर पूजन करना अत्यंत शुभ फलदायक रहेगा।
 
दिवाली पूजन के शुभ मुहूर्त
पंचांग गणनाओं के अनुसार, इस वर्ष लक्ष्मी पूजन के लिए 20 अक्तूबर की रात्रि का समय सबसे अनुकूल रहेगा।

  • प्रदोष काल: शाम 5:46 बजे से रात 8:18 बजे तक
  • लक्ष्मी पूजन मुहूर्त: शाम 7:08 से रात 8:18 बजे तक
  • वृषभ लग्न: रात 7:29 से 9:26 तक
  • सिंह लग्न (मध्यरात्रि पूजन): रात 1:57 से 4:12 तक


यह भी पढ़ें-  खुशखबरी: राजस्थान में 40 हजार करोड़ का व्यापार, पिछले साल के मुकाबले 25 % ज्यादा की खरीददारी; बाजार रहे गुलजार
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Diwali Puja Time: Diwali will be on October 20th, a rare coincidence for Lakshmi Puja; Learn auspicious time
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला

शास्त्रों में कहा गया है कि अमावास्यायां तु प्रदोषकाले दीपदानं विशेषतः। लक्ष्म्यै च विधिवद् पूजां धनधान्यप्रदं स्मृतम्॥ अर्थात अमावस्या की प्रदोष वेला में विधिपूर्वक लक्ष्मी पूजन और दीपदान करने से धन, धान्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
 
दिवाली पर्व का पूरा कैलेंडर

  • 20 अक्तूबर: महालक्ष्मी पूजन और मुख्य दीपावली उत्सव
  • 21 अक्तूबर: घरों में दीप सज्जा, पारिवारिक पूजा और सामाजिक कार्यक्रम
  • 22 अक्तूबर: गोवर्धन पूजा
  • 23 अक्तूबर: भाई दूज

 

Diwali Puja Time: Diwali will be on October 20th, a rare coincidence for Lakshmi Puja; Learn auspicious time
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला

क्यों करें पूजन 20 अक्तूबर की रात को?
शास्त्रों में वर्णित चार विशेष रात्रियां- कालरात्रि (शिवरात्रि), महारात्रि (दिवाली), मोह-रात्रि (जन्माष्टमी) और दारुण रात्रि (होली) में रात्रिकालीन पूजन को विशेष महत्व दिया गया है। इस बार अमावस्या तिथि 20 अक्तूबर की रात को विद्यमान रहेगी, इसलिए यही समय महालक्ष्मी पूजन के लिए शास्त्रसम्मत और फलदायक रहेगा।

यह भी पढ़ें-  Sirohi News: दीपावली पर सुबह 8 से रात 10 बजे तक ही चल सकेंगे पटाखे, तेज आवाज वाले पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध
 
21 अक्तूबर को क्या करें?
21 अक्तूबर को लोग घरों में दीपों से सजावट करें, मेहमानों का स्वागत करें और परिवार के साथ उत्सव मनाएं। हालांकि लक्ष्मी पूजन केवल 20 अक्तूबर की रात में ही करना शुभ रहेगा।


 
अस्वीकरण: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और पंचांग गणनाओं पर आधारित है। amarujala.com इनमें से किसी भी मान्यता की पुष्टि नहीं करता।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed