सब्सक्राइब करें

Rajasthan: जिला कलेक्ट्रेटों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप; सीकर, टोंक, राजसमंद और भीलवाड़ा में हाई अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर/टोंक/राजसमंद/भीलवाड़ा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 20 May 2025 04:16 PM IST
सार

Bomb Threats: सीकर, टोंक, राजसमंद और भीलवाड़ा कलेक्ट्रेटों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रशासन ने जिलों को हाई अलर्ट पर रखते हुए पुलिस जांच शुरू कर दी। हालांकि भीलवाड़ा को धमकी मॉक ड्रिल निकली।

विज्ञापन
Rajasthan: Panic due to threat to blow up district collectorates high alert in Sikar Tonk Rajsamand Bhilwara
सीकर, टोंक, राजसमंद और भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेटों को बम से उड़ाने की धमकी - फोटो : अमर उजाला

राजस्थान के कई जिलों के कलेक्ट्रेट कार्यालयों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे प्रशासनिक महकमे में अफरातफरी मच गई। सीकर, टोंक, राजसमंद और भीलवाड़ा जिलों में कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई, जिसके बाद चारों जगह सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया और कलेक्ट्रेट परिसरों को खाली करवाकर बम निरोधक दस्तों और डॉग स्क्वॉड की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया गया।


 
सीकर में धमकी के बाद कलेक्टर कार्यालय खाली, डॉग स्क्वॉड ने की तलाशी
सीकर कलेक्ट्रेट को सुबह एक संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कलेक्टर के निजी सचिव सर्वेश माथुर ने बताया कि ईमेल मिलते ही जिला प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और तत्काल कलेक्ट्रेट भवन को खाली करवा कर पूरे परिसर को सील कर दिया गया।
 

 
बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। साथ ही आसपास के क्षेत्र की भी घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। धमकी की वजह से आज आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक, जो कि प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में होनी थी, अब रिजर्व पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: पीएम मोदी के दौरे पर पायलट बोले- राजस्थान आएं तो कोई बड़ी घोषणा करके जाएं, भाषण से काम नहीं चलेगा
 

Trending Videos
Rajasthan: Panic due to threat to blow up district collectorates high alert in Sikar Tonk Rajsamand Bhilwara
टोंक में धमकी मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला

टोंक में भी धमकी के बाद भारी सुरक्षा, अजमेर से बम निरोधक दस्ता रवाना
टोंक कलेक्ट्रेट को भी ईमेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिली। जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर ने एसपी को सूचना दी, जिसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया, उपखंड अधिकारी हुकमीचंद रोहलानिया, एडिशनल एसपी गीता, वृताधिकारी राजेश विद्यार्थी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
 
डीएसबी टीम ने कलेक्ट्रेट भवन की चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू कर दी और अजमेर से बीडीएस टीम रवाना कर दी गई है। पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच जारी है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Rajasthan: Panic due to threat to blow up district collectorates high alert in Sikar Tonk Rajsamand Bhilwara
राजसमंद में धमकी मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला

राजसमंद में एनआईसी कार्यालय के ईमेल से आई धमकी, प्रशासन सतर्क
राजसमंद जिला कलेक्ट्री को धमकी एनआईसी कार्यालय में प्राप्त ईमेल के जरिए दी गई, जिसमें साफ तौर पर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। ईमेल की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश कुमार, डीवाईएसपी विवेक सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
 
सिविल डिफेंस टीम को भी बुलाया गया और कलेक्ट्रेट भवन को खाली करवा कर तलाशी अभियान चलाया गया है। स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।
 

Rajasthan: Panic due to threat to blow up district collectorates high alert in Sikar Tonk Rajsamand Bhilwara
भीलवाड़ा में धमकी मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला

भीलवाड़ा में बम की धमकी निकली मॉकड्रिल, लेकिन पहले मचा हड़कंप
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यालय में सुबह 10:45 बजे एक ईमेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी दी गई, जिससे कर्मचारियों और नागरिकों में दहशत फैल गई।
 
कलेक्टर जसमीत सिंह संधू और एसपी धर्मेंद्र सिंह ने तुरंत कलेक्ट्रेट परिसर खाली करवा दिया और अजमेर से बम निरोधक दस्ता बुलवाया। गहन जांच और तलाशी के बाद स्पष्ट हुआ कि यह पूरी प्रक्रिया एक पूर्व नियोजित मॉकड्रिल थी, जिसका उद्देश्य आपात स्थितियों में सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता की जांच करना था।

यह भी पढ़ें- Jaipur: 11 महीनों से बिना वेतन के काम कर रहे व्यासायिक प्रशिक्षकों ने दिया धरना, सरकार के सामने रखी ये मांगें
 
शुरुआत में अफरातफरी का माहौल रहा, लेकिन जब यह मॉकड्रिल निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अभ्यास भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि वास्तविक संकट में प्रभावी और संगठित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।
 
साइबर सेल जुटी ईमेल भेजने वालों की तलाश में
सीकर, टोंक और राजसमंद में मिली धमकियों को लेकर साइबर सेल को सक्रिय कर दिया गया है, ताकि इन ईमेल्स की ट्रेसिंग कर भेजने वाले की पहचान की जा सके। प्रशासन ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए सभी सरकारी संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा रही हैं। जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed