सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Amar Ujala Samwad 2025: संवाद मंच से तान्या मित्तल ने सुनाई अपने सफर की कहानी, कैसे 200 लड़कियों को लिया गोद

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 10 Jun 2025 05:07 PM IST
सार

Tanya Mittal Biography : आइए जानते हैं कि तान्या मित्तल कौन हैं और कैसे उन्होंने इतनी प्रसिद्धि हासिल कर ली। साथ ही महज 500 रुपये में कैसे अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया और आज सफल उद्यमी महिला बन गईं। 

विज्ञापन
Amar Ujala Samwad 2025 Uttarakhand Influencer Tanya Mittal Biography Career And Achievement in hindi
तान्या मित्तल - फोटो : amar ujala

Tanya Mittal Biography : अमर उजाला संवाद उत्तराखंड 2025 में खेल, राजनीति, अध्यात्म एवं सिनेमा सहित अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े दिग्गज शामिल हुए हैं। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में एक सत्र उद्यमिता और सोशल मीडिया विषय पर आयोजित हुआ, जिसमें तान्या मित्तल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए धर्म, आध्यात्म और हिंदू मंदिरों को सोशल मीडिया तक पहुंचाने, लोगों को अपनी संस्कृति और मंदिरों से जोड़ने के उनके प्रयास के बारे में बताया। इस दौरान तान्या मित्तल ने बताया कि उन्होंने महज 500 रुपये से अपने करियर की शुरुआत की। तान्या एक सफल सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर ही नहीं, बल्कि एक उद्यमी महिला भी हैं। महज 12वीं पास तान्या के लिए यह सफर आसान नहीं था। ग्वालियर एक साधारण से परिवार की लड़की , जिसे अकेले घर से बाहर भी नहीं भेजा जाता था, ने घर से ही अपने बिजनेस की शुरुआत की। आज वह 200 लड़कियों की जिम्मेदारी उठा रही हैं। उन्हें शिक्षा देने का काम कर रही हैं। साथ ही अपनी भारतीय संस्कृति को देश-विदेश तक बढ़ावा दे रही हैं। 



उनके वीडियोज में अक्सर आप तान्या मित्तल को साड़ी में सादगी और खूबसूरती की झलक दिखाते देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि तान्या मित्तल कौन हैं और कैसे उन्होंने इतनी प्रसिद्धि हासिल कर ली। साथ ही महज 500 रुपये में कैसे अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया और आज सफल उद्यमी महिला बन गईं। 

Trending Videos
Amar Ujala Samwad 2025 Uttarakhand Influencer Tanya Mittal Biography Career And Achievement in hindi
इन्फ्लूएंसर तान्या मित्तल - फोटो : instagram/tanyamittalofficial

कौन हैं तान्या मित्तल

तान्या मित्तल एक इंटरप्रेन्योर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। तान्या मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 भी रह चुकी हैं। सोशल मीडिया के जरिए वह यूपी और एमपी टूरिज्म और खासकर हिंदू मंदिरों का प्रचार करती हैं।

तान्या मित्तल का जीवन परिचय

तान्या मित्तल का जन्म 27 सितंबर 1998 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर की में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा विद्या पब्लिक स्कूल ग्वालियर से हुई।  जब उन्होंने 12वीं पास की, तब ही कुछ करने की ठान ली। अमर उजाला संवाद में तान्या ने बताया कि वह उस परिवार से ताल्लुक रखती है, जहां अंधेरा होने के बाद लड़कियां घर से बाहर नहीं रह सकतीं। ऐसे में वह जब काॅलेज के लिए निकलती तो ग्वालियर से ट्रेन पकड़कर दिल्ली पहुंचती और दिल्ली के सदर बाजार से छोटे-छोटे गिफ्ट के सामान खरीदा करतीं। कॉलेज टाइमिंग खत्म होने तक वापस घर पहुंचकर उन्हीं सामान की तस्वीरें डालकर सोशल मीडिया के जरिए बेचा करती थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Amar Ujala Samwad 2025 Uttarakhand Influencer Tanya Mittal Biography Career And Achievement in hindi
इन्फ्लूएंसर तान्या मित्तल - फोटो : instagram/tanyamittalofficial

तान्या मित्तल की शिक्षा और करियर

तान्या के पिता भी व्यवसाय करते थे, यही से तान्या का बिजनेस की प्रेरणा मिली। उन्होंने साल 2017 से खुद का बिजनेस शुरू किया। वहीं साल 2018 में फैशन इंडस्ट्री में कदम रखते हुए मिस टूरिज्म एशिया का खिताब जीता। लेबनान में 12 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 16 राउंड पार करके तान्या ने 31 देशों की मॉडल्स को पछाड़ा था। बिजनेस के साथ ही तान्या ने अपनी पढ़ाई को भी जारी रखा। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से उन्होंने आर्किटेक्चर से ग्रेजुएशन किया। कॉलेज के दिनों में वह काफी शांत स्टूडेंट थीं लेकिन काॅलेज के माहौल से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।

Amar Ujala Samwad 2025 Uttarakhand Influencer Tanya Mittal Biography Career And Achievement in hindi
इन्फ्लूएंसर तान्या मित्तल - फोटो : instagram/tanyamittalofficial

तान्या मित्तल का बिजनेस

तान्या ने हैंड क्राफ्ट के बिजनेस अपनाया और हैंडमेड लव नाम से अपने बिजनेस शुरू किया। उनकी फैक्टरी में फोटो फ्रेम, गिफ्ट कार्ड, बो टाइ, की रिंग और बहुत सी हस्तशिल्प चीजों का निर्माण होता था। तान्या हैंडमेड के 55 तरह के सैंपल तैयार में एक्सपर्ट थीं लेकिन इसके बावजूद उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। शुरुआत में हुए ग्राहक नहीं मिले। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया। क्योंकि उन्हें बिजनेस में ज्यादा रुचि थी, इसलिए उन्होंने अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया।


विज्ञापन
Amar Ujala Samwad 2025 Uttarakhand Influencer Tanya Mittal Biography Career And Achievement in hindi
इन्फ्लूएंसर तान्या मित्तल - फोटो : instagram/tanyamittalofficial

तान्या मित्तल बनीं मिसाल

तान्या को अंग्रेजी नहीं आती थी, लेकिन अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए यूट्यूब की मदद से इंग्लिश सीखी। तान्या सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव हैं। अपने बिजनेस के अलावा तान्या ने धार्मिक पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए वीडियोज बनाने शुरू किए। वह भारतीय संस्कृति, धर्म को प्रोत्साहित करने के लिए वीडियो बनाती हैं। तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं उनके यूट्यूब चैनल पर 64.3 के सब्सक्राइबर हैं, जबकि उन्होंने सिर्फ 49 वीडियोज ही यूट्यूब पर अपलोड किए हैं।

अमर उजाला संवाद में तान्या मित्तल ने बताया कि उन्होंने आज 200 लड़कियों को गोद लिया है, जिनकी शिक्षा की जिम्मेदारी वह उठा रही हैं। वह चाहती हैं कि लड़कियां पढ़ाई करें और स्वावलंबी बनें। अपनी फैक्टरी के जरिए भी तान्या कई लोगों को रोजगार दे रही हैं और उनकी जरूरतें पूरी कर रही हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed