जब पॉप कल्चर और सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारे और काल्पनिक किरदार छाए रहते हैं, तब भारत के असली ‘रॉयल्स’ यानी पूर्व राजघरानों की महिलाएं एक शांत लेकिन प्रभावशाली क्रांति लाने का प्रयास करती हैं। ये महिलाएं न तो शासन की चाह रखती हैं और न ही शानो-शौकत में खोई हैं, बल्कि इनका मिशन है भारत की पारंपरिक कला और शिल्प को पुनर्जीवित करना। आज की ये शाही महिलाएं दिखा रही हैं कि विरासत सिर्फ वंश नहीं, बल्कि योगदान और प्रभाव से जुड़ी होती है। आइए जानें, कैसे ये महिलाएं ग्रामीण कारीगरों को सशक्त बना रही हैं और भारत की खोती जा रही सांस्कृतिक धरोहर को विश्वपटल पर पहुंचा रही हैं।
अब मिलिए भारत की उन शाही महिलाओं से, जो सहेज रही हैं देश की परंपरागत कला और शिल्प
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Thu, 29 May 2025 06:49 PM IST
सार
Indian Royal Women Reviving India's Traditional Art आज की ये शाही महिलाएं दिखा रही हैं कि विरासत सिर्फ वंश नहीं, बल्कि योगदान और प्रभाव से जुड़ी होती है। आइए जानें, कैसे ये महिलाएं ग्रामीण कारीगरों को सशक्त बना रही हैं और भारत की खोती जा रही सांस्कृतिक धरोहर को विश्वपटल पर पहुंचा रही हैं।
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X