मेघा राठी
Women Self Growth: महिलाएं, क्या आप सही जगह पर अपना समय और ऊर्जा निवेश कर रही हैं? जानें इसका राज
निवेश सिर्फ गहनों, प्रॉपर्टी या शेयर मार्केट में ही नहीं होता, बल्कि रिश्तों में भी होता है। रिश्तों में आपकी भावनाओं, समय और ऊर्जा का निवेश होता है। यह इन्वेस्टमेंट गलत हो जाए तो चिंता, तनाव और अवसाद तक देता है। ऐसे में सही निवेश वही है, जिससे आपको मिलता है- खुशियों का रिटर्न।
पहला व्यय खुद पर
अक्सर महिलाएं दूसरों की जिम्मेदारियों में इतनी उलझ जाती हैं कि उनके पास अपने लिए न पर्याप्त समय बचता है, न ऊर्जा। मगर याद रखें, खुद का विकास ही सबसे बड़ा और सबसे मूल्यवान निवेश है।
सुप्रसिद्ध लेखिका सुधा मूर्ति कहती हैं, “आपको ऐसा लग सकता है कि आपके पास समय बहुत है, लेकिन असल में सबसे कीमती चीज वही है।” यही कारण है कि समय को व्यर्थ बातों में गंवाना जीवन के सबसे महंगे नुकसान की तरह है। इसलिए अनावश्यक सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, चैटिंग, निंदा आदि मन को खाली करने के बजाय और अधिक थका देते हैं।
आप अपना समय वहीं लगाएं, जहां से मन को संतुलन, उद्देश्य और शांति मिले। इसके साथ ही यह भी समझें कि समय किन लोगों के साथ बिताया जा रहा है। जीवन में कुछ लोग ऊर्जा देते हैं और कुछ उसे चूस लेते हैं। खुद को उन लोगों के बीच रखें, जो आपको प्रेरित करें, आपके विचारों को ऊंचाई दें और आपके अस्तित्व को महत्व दें, न कि उन्हें, जो आपको छोटा या कमजोर महसूस कराएं। खुद पर किया गया यह निवेश आपको सबसे सुंदर रिटर्न देता है, जो खुशियों, मानसिक शांति और जीवंत ऊर्जा के रूप प्राप्त होता है।
‘न’ कहना भी एक निवेश
हर जगह सबके लिए उपलब्ध रहना आपकी जिम्मेदारी नहीं है। याद रखें, जहां आपके समय और ऊर्जा का सम्मान न हो, वहां ‘न’ कहना ही समझदारी है। आपके द्वारा बनाई गई सीमाएं आपको थकान से बचाती हैं और भीतर से टूटने से भी रोकती हैं। बचा हुआ समय आप उन कामों में लगा सकती हैं, जो जीवन की भाग-दौड़ में अक्सर रह जाते हैं। इसलिए अपने भीतर का उत्साह जगाएं और कला, संगीत, लेखन, कुकिंग, क्राफ्ट, बिजनेस जैसी रुचियों में समय दें। यह निवेश आपको भावनात्मक रूप से अधिक मजबूत और संतुलित बनाएगा।
जहां सम्मान, वहीं लेन-देन
संध्या एक बुद्धिमान, संवेदनशील और कामकाजी महिला थी। ऑफिस में उसने अपने सहकर्मी अभिषेक से गहरी भावनाएं जोड़ लीं। उसे लगता था कि यह रिश्ता उसके जीवन में नई रोशनी लाएगा। उसने अपने परिवार, कॅरिअर, यहां तक कि आत्मसम्मान तक को दूसरे स्थान पर रख दिया, बस इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए। स्थिति यह थी कि हर बार जब अभिषेक दूरी बनाता, वह और अधिक झुक जाती। उसके मूड, उसकी जरूरतें, उसकी खामोशियां सबको वह समझने की कोशिश करती रही, जबकि अभिषेक कभी यह सोचने की भी कोशिश नहीं करता कि संध्या के इस समर्पण के पीछे कितनी भावनाएं और उम्मीदें हैं। धीरे-धीरे रिश्ता एकतरफा होता गया।
जब तक संध्या उसके इशारों पर नाचती रही, रिश्ता चलता रहा, मगर जिस दिन उसने आत्मसम्मान के लिए आवाज उठाई और कहा, “अब मैं अपने लिए भी जीना चाहती हूं”, उसी दिन उनका रिश्ता भी खत्म हो गया। संध्या ने बहुत देर से समझा कि उसका प्रेम, धैर्य और उसकी भावनाएं सब गलत जगह इन्वेस्ट हो रही थीं। जहां से उसने अपनापन और सहारा मांगा, वहीं से उसे उपेक्षा और मौन मिला।
यह बात सच है कि रिश्ते जीवन की असली पूंजी हैं, मगर हर रिश्ता इस योग्य नहीं कि उसमें अपना सब कुछ लगा दिया जाए। यह एक चेतावनी है कि भावनाओं का निवेश वहां करें, जहां से आपको आदर और सम्मान मिले, न कि केवल अपेक्षा और उपेक्षा। इसलिए वे लोग, जो आपकी कद्र करते हैं, आपकी बात सुनते हैं और आपको मानसिक सुकून देते हैं, वे ही आपका असली निवेश हैं। बाकी रिश्ते सिर्फ समय और भावनाओं का खर्च हैं।
कई बार महिलाएं आत्मसम्मान की कीमत पर रिश्ते निभाती हैं, बिल्कुल संध्या की तरह। मगर याद रखिए, जहां सम्मान नहीं, वहां संबंध नहीं। यह भी सर्व सत्य है कि हर रिश्ता निभाने के लिए नहीं होता। कुछ को छोड़ देने से ही जीवन में सच्चे और सुकून देने वाले रिश्तों के लिए जगह बन पाती है।
आत्मनिर्भरता की नींव पर पूंजी
महिलाओं के लिए आर्थिक निवेश केवल बचत भर नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, सुरक्षा और स्वतंत्रता का आधार है। जब एक महिला अपने पैसों का प्रबंधन खुद करती है तो उसमें निर्णय लेने की क्षमता और आत्मविश्वास स्वाभाविक रूप से बढ़ता है। ऐसे में छोटी-छोटी रकम का भी समझदारी से किया गया निवेश आपको आकस्मिक परिस्थितियों में मजबूत बनाता है और दूसरों पर निर्भर होने से बचाता है। इसी संतुलन से जीवन की गाड़ी सहज रूप से चलती है।
वित्तीय सलाहकार रचना मिश्रा कहती हैं, “महिला की आर्थिक स्वतंत्रता पैसे की सुरक्षा नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की नींव है।” इसलिए यह जरूरी है कि हर महिला अपनी पूंजी सही जगह और सोच-समझकर लगाए। रीना ने अपनी पुरानी सहेली को जरूरत पड़ने पर पैसे उधार दिए, लेकिन न पैसे लौटे, न सहेली की कोई जवाबदेही। इस अनुभव ने उसे सिखाया कि पैसा वहीं देना चाहिए, जहां विश्वास के साथ जवाबदेही भी तय हो, क्योंकि बिना जवाबदेही के भरोसा केवल भावनाओं का शोषक बन जाता है।
इसलिए आर्थिक निवेश अपने भविष्य के लिए करें, जैसे कि हेल्थ इंश्योरेंस, पीएफ, स्किल डेवलपमेंट, साइड कोर्सेस और डिजिटल फाइनेंशियल लिटरेसी जैसे क्षेत्रों में। यह समझदारी आपको एक सुरक्षित भविष्य के साथ ही आत्मसम्मान की शक्ति भी देती है।

कमेंट
कमेंट X