सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Jhulan Goswami: बचपन में टेनिस बाॅल से सीखी गेंदबाजी, ऐसे बनीं दुनिया की दूसरी सबसे तेज गेंदबाज

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 30 Jun 2024 08:32 AM IST
विज्ञापन
jhulan goswami biography indian woman cricketer records
झूलन गोस्वामी - फोटो : instagram/jhulangoswami

भारत में स्पोर्ट्स का नाम सबसे अधिक क्रेज क्रिकेट का होता है। पुरुष क्रिकेटरों के तो सभी फेम हैं लेकिन महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की भी फैन फॉलोइंग कम नहीं हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में ऐसी दमदार खिलाड़ियों ने जगह बनाई, जिन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन से देश विदेश में अपनी पहचान बना लीं। इन महिला क्रिकेटरों ने न केवल देश के लिए सम्मान जीता बल्कि कई रिकॉर्ड भी बनाएं। इन्हीं महिला खिलाड़ियों में एक नाम है झूलन गोस्वामी का। झूलन गोस्वामी राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर रह चुकी हैं। उन्होंने सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। वह महिला क्रिकेट टीम की दमदार गेंदबाज हैं। झूलन मिताली राज से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा ओवरों लेने वाली दुनिया की इकलौती गेंदबाज होने का भी खिताब झूलन गोस्वामी के नाम है। चलिए जानते हैं देश की इस दमदार महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बारे में।

loader


झूलन गोस्वामी का जीवन परिचय

भारतीय क्रिकेट टीम का बड़ा नाम बन चुकी झूलन गोस्वामी पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। यहां के नदिया जिले में 25 नवम्बर 1982 को झूलन गोस्वामी का जन्म हुआ था। झूलन की मां का नाम झरना और पिता का नाम निशित गोस्वामी है। झूलन के पिता इंडियन एयरलाइंस में काम करते हैं। जिले के चकदा कस्बे में झूलन की शुरुआती पढ़ाई हुई। उन्हें बचपन से स्पोर्ट्स में रुचि थी लेकिन उनकी मां को झूलन का गली में लड़कों संग क्रिकेट खेलना पसंद नहीं था।

उन दिनों झूलन टेनिस बॉल से गेंदबाजी करती थीं। उनकी गेंद पर बच्चे चौके छक्के लगाते थे और झूलन की धीमी गेंदबाजी का मजाक बनाते थे। यहां से झूलन ने ठान ली कि वह एक तेज और शानदार गेंदबाज बनकर रहेंगी।

झूलन गोस्वामी की क्रिकेट में एंट्री

झूलन ने एम.आर.एफ एकेडमी से ट्रेनिंग ली। 15 साल की उम्र में उनकी गेंदबाजी ने सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा। झूलन को पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम में इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 2002 में वनडे सीरीज खेलने का मौका मिला।

झूलन गोस्वामी के नाम रिकॉर्ड

-भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। झूलन गोस्वामी दुनिया में दूसरे नंबर की सबसे तेज गेंदबाज हैं।

-झूलन गोस्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा ओवरों लेने वाली दुनिया की इकलौती महिला गेंदबाज हैं।

-इतना ही नहीं महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी झूलन गोस्वामी ही हैं। उन्होंने कुल 333 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं।

Trending Videos
jhulan goswami biography indian woman cricketer records
झूलन गोस्वामी - फोटो : instagram/jhulangoswami

झूलन गोस्वामी को मिले पुरस्कार 

-आईसीसी की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने महिला क्रिकेटर ऑफ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया।

-उन्हें एम ए चिदंबरम ट्रॉफी के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट खिलाड़ी का भी खिताब मिल चुका है।

-2010 में अर्जुन अवार्ड और 2012 में पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed