सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Shakti ›   IFS Anjali Sondhiya From MP Got AIR 9th Rank Biography And Achievement

IFS Anjali Sondhiya: यूपीएससी में 9वीं रैंक लाकर अंजली बनीं अफसर, मां ने तुड़वा दी थी सगाई

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 08 Sep 2025 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार

IFS Anjali Sondhiya:  जहां परिवार ने बेटी अंजली की शादी कर उसे दूसरे घर विदा करने की तैयारी कर ली थी, वहीं उनका मां ने बेटी के सपने को पूरा करने के लिए शादी ही रोक दी। 

IFS Anjali Sondhiya From MP Got AIR 9th Rank Biography And Achievement
IFS Anjali Sondhiya - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IFS Anjali: सपनों को हकीकत में बदलने के लिए सिर्फ कड़ी मेहनत ही नहीं, बल्कि धैर्य और लगन भी जरूरी होती है। यही साबित किया है IFS अंजलि ने, जिन्होंने UPSC IFS परीक्षा में ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल कर महिला सशक्तिकरण की एक नई मिसाल कायम की है। आज उनकी सफलता न सिर्फ छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा है बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए भी एक संदेश है जो सीमाओं को तोड़कर अपने सपनों की उड़ान भरना चाहती हैं। हालांकि उनकी इस सफलता में योगदान अंजली की मां का भी रहा। जहां परिवार ने बेटी अंजली की शादी कर उसे दूसरे घर विदा करने की तैयारी कर ली थी, वहीं उनका मां ने बेटी के सपने को पूरा करने के लिए शादी ही रोक दी। 

loader
Trending Videos


शिक्षा और शुरुआती जीवन

मध्य प्रदेश की अंजलि सोंधिया ने यूपीएससी की भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 में देश में 9वीं रैंक हासिल की है, जिससे वह पूरे राज्य में टॉप करने वाली भी बनीं। एक छोटे से गांव से आने वाली अंजलि ने बिना किसी कोचिंग के इस परीक्षा को पास किया है, और उन्होंने यह उपलब्धि कई मुश्किलों का सामना करने के बाद हासिल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


 संघर्ष और चुनौतियाँ

अंजलि का सफर एक साधारण परिवार से शुरू हुआ। बचपन से ही उनकी रुचि पढ़ाई में रही। लेकिन छोटी उम्र में पिता के निधन हो जाने के बाद परिजनों ने 15 साल की उम्र में ही अंजलि की सगाई करा दी। फिर भी अंजली ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। हालांकि इसी बीच उनकी शादी की तारीख तय कर दी गई। कार्ड छपने ही वाले थे। लेकिन उनकी मां ने अपनी बेटी के सपनों को चुना, न कि उनकी शादी को।

यूपीएससी की तैयारी 

वर्ष 2016 में 12वीं पास करने के बाद अंजलि ने यूपीएससी की तैयारी करना शुरु कर दिया। साल 2021, 2022 और 2023 में लगातार यूपीएससी की प्रीलिम्स में फेल होने के बाद भी अंजली ने हार नहीं मानी। उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों, नोट्स बनाकर खुद से पढ़ाई की। चौथे प्रयास में उन्होंने आईएफएस परीक्षा पास कर ली। साल 2024 में उन्होंने 9वीं रैंक हासिल की। 

मां हैं मिसाल

अंजली की मां भी किसी मिसाल से कम नहीं। लड़कियों का रिश्ता टूटना जहां, अभिश्राप की तरह माना जाता है। वहीं अंजली की मां ने उनकी सगाई तोड़ दी और कहा, 'वह पढ़ेगी और शादी तभी होगी जब वो खुद चाहेगी।" 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed