सब्सक्राइब करें

Pahla Bada Mangal: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, जानें महत्व, पूजा विधि, नियम और मंत्र

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Tue, 13 May 2025 09:14 AM IST
सार

Hanuman ji Pujan Vidhi: ज्येष्ठ मास में कुल पांच बड़े मंगल होंगे, जिनमें पहला 13 मई यानी आज और अंतिम 10 जून को पड़ेगा। इस अवसर पर भक्तजन हनुमान जी की विशेष पूजा करते हैं और कुछ खास नियमों का पालन करते हैं। 

विज्ञापन
Bada Mangal 2025 First Budhwa Mangal know importance puja Vidhi niyam mantra katha and itihas in hindi
1 of 7
बड़ा मंगल 2025 पूजन विधि - फोटो : adobe stock
loader
Bada Mangal Puja Vidhi: आज यानी 13 मई को पहला बड़ा मंगल है। इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। यह पर्व ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को मनाया जाता है और विशेष रूप से भगवान हनुमान के वृद्ध रूप की पूजा की जाती है। उत्तर प्रदेश, खासकर लखनऊ और उसके आस-पास के क्षेत्रों में यह पर्व बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है।
Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, करें ये उपाय
वर्ष 2025 में ज्येष्ठ मास में कुल पांच बड़े मंगल होंगे, जिनमें पहला 13 मई यानी आज और अंतिम 10 जून को पड़ेगा। इस अवसर पर भक्तजन हनुमान जी की विशेष पूजा करते हैं और कुछ खास नियमों का पालन करते हैं। बड़े मंगल के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसके साथ-साथ इससे जुड़ी धार्मिक मान्यताएं भी लोगों में गहरी आस्था का विषय हैं। आइए जानते हैं इस पर्व से जुड़ी खास बातें।
Bada Mangal 2025: क्या होता है बड़ा मंगल? जानें इसका ऐतिहासिक महत्व और तिथि
 
Trending Videos
Bada Mangal 2025 First Budhwa Mangal know importance puja Vidhi niyam mantra katha and itihas in hindi
2 of 7
बड़ा मंगल 2025 पूजन विधि - फोटो : अमर उजाला
बड़ा मंगल क्यों मनाया जाता है? 
बड़ा मंगल मनाने की परंपरा के पीछे एक ऐतिहासिक कथा जुड़ी है, जो लखनऊ से संबंधित है। कहा जाता है कि अवध के नवाब वाजिद अली शाह का बेटा लंबे समय से बीमार था। तमाम इलाज करवाने के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ, तो किसी ने नवाब और उनकी बेगम को अलीगंज स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में मंगलवार को दुआ मांगने की सलाह दी। नवाब दंपति ने इस पर विश्वास कर हनुमान जी से प्रार्थना की। कुछ ही समय में उनके बेटे की तबीयत में सुधार आने लगा। इस चमत्कार से प्रभावित होकर नवाब ने मंदिर का पुनर्निर्माण कराया और ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़े भंडारे का आयोजन करवाया। तभी से लखनऊ में बड़े मंगल को विशेष भक्ति और सेवा के साथ मनाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bada Mangal 2025 First Budhwa Mangal know importance puja Vidhi niyam mantra katha and itihas in hindi
3 of 7
बड़ा मंगल 2025 पूजन विधि - फोटो : adobe stock
बड़ा मंगल से जुडी पौराणिक कथा 
बड़े मंगल से जुड़ी कई धार्मिक और पौराणिक मान्यताएं प्रचलित हैं। एक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ मास के मंगलवार को ही भगवान श्री राम और हनुमान जी का प्रथम मिलन हुआ था, जो धर्म और भक्ति के महान संबंध की शुरुआत मानी जाती है।

एक अन्य कथा महाभारत काल से जुड़ी है, जिसमें कहा जाता है कि ज्येष्ठ मास के एक मंगलवार को हनुमान जी ने भीम का घमंड तोड़ा था। यह कथा द्वापर युग की है, जब पांडव वनवास में थे। एक दिन द्रौपदी के लिए गंधमादन पर्वत से सुगंधित फूल लाने के उद्देश्य से भीम वहां पहुंचे। रास्ते में उन्हें एक वृद्ध वानर (हनुमान जी) विश्राम करते मिले, जिनकी पूंछ रास्ते में थी। भीम ने घमंड में आकर पूंछ हटाने को कहा, लेकिन वानर ने स्वयं हटाने से इनकार कर दिया और कहा कि तुम ही हटा लो। भीम ने पूरी ताकत लगाई, पर पूंछ हिला भी नहीं पाए। तब वानर रूपी हनुमान जी ने अपनी पूंछ से भीम को पटक दिया। इस घटना से भीम का घमंड चूर हो गया। वह हाथ जोड़कर वानर से उनका परिचय पूछते हैं, तब हनुमान जी अपने वास्तविक स्वरूप में प्रकट होकर बताते हैं कि उन्होंने केवल भीम का घमंड दूर करने के लिए यह रूप धारण किया था।
Bada Mangal 2025 First Budhwa Mangal know importance puja Vidhi niyam mantra katha and itihas in hindi
4 of 7
बड़ा मंगल 2025 पूजन विधि - फोटो : Amar Ujala
बड़ा मंगल पर इस विधि से करें पूजन 
  • ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करें और स्वच्छता रखें।
  • साफ और शुभ वस्त्र पहनें, महिलाएं लाल वस्त्र, पुरुष लाल या भगवा वस्त्र धारण करें।
  • पूजा स्थान पर हनुमान जी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
  • हनुमान जी को लाल फूल, लाल वस्त्र, सिंदूर, चमेली का तेल और अक्षत अर्पित करें।  
  • हनुमान चालीसा का पाठ करें पूरे श्रद्धा भाव से।
  • यदि संभव हो तो संपूर्ण या आंशिक रूप से सुंदरकांड का पाठ करें ।
  • दीपक जलाकर हनुमान जी की आरती करें।
  • प्रसाद स्वरूप बूंदी या बेसन के लड्डू अर्पित करें और बाद में बांटें।
  • पूजन के बाद जरूरतमंदों को लाल वस्त्र, मसूर की दाल, गुड़ आदि दान दें ।
  • इस विधि से पूजा करने पर हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
विज्ञापन
Bada Mangal 2025 First Budhwa Mangal know importance puja Vidhi niyam mantra katha and itihas in hindi
5 of 7
बड़ा मंगल 2025 पूजन विधि - फोटो : Instagram
बड़ा मंगल पर इन नियमों का करें पालन
  • इस दिन काले या सफेद रंग के कपड़े पहनने से बचें। शुभता के लिए लाल, भगवा या पीले वस्त्र पहनें।
  • तामसिक भोजन जैसे मांस-मदिरा, लहसुन और प्याज का सेवन न करें। सात्विक भोजन ग्रहण करें।
  • ब्रह्मचर्य का पालन करें, यानी शुद्ध आचरण और संयमित जीवनशैली अपनाएं।
  • किसी से कठोर या अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करें। सभी के साथ मधुर व्यवहार रखें और मन से किसी के प्रति गलत भावना न रखें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed