Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी का नाम किसी भी कार्य के लिए पहले पूज्य है। वह गणों के अधिपति है और 'प्रथमपूज्य' भी हैं। गणों के अधिपति होने के कारण ही उन्हे गणपति कहा जाता है। भगवान गणेश के अनेक नाम हैं। जैसे गजानन, गणपती, गणेश, विघ्नहर्ता आदि। हिंदू पंचांग के अनुसार भादपद्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था और इसी के कारण गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार 31 अगस्त को मनाया जा रहा है। घरों और पूजा पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की जाती है। जहां पर 10 दिनों तक भजन, कीर्तन,आरती और मंत्रोचारण कर गणपति का आशीर्वाद लिया जाता है। भगवान गणेश को विध्नहर्ता और रिद्धि-सिद्धि प्रदान करने वाले देवता कहा जाता है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आप अपने प्रियजनों और मित्रों को भगवान गणेश की इन खूबसूरत तस्वीरों और मैसेज के माध्यम से बधाई संदेश भेज सकते हैं।
Happy Ganesh Chaturthi 2022: गणेशोत्सव के पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आए कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

कमेंट
कमेंट X