Happy Vishwakarma Puja 2025: हर वर्ष 17 सितंबर को पूरे देश में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए कन्या संक्रांति भी मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। वे सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा के सातवें पुत्र माने जाते हैं। यही नहीं भगवान विश्वकर्मा को संसार का प्रथम शिल्पकार और इंजीनियर भी कहा जाता है और इस तिथि पर उनकी उपासना से व्यक्ति के कारोबार में आ रही समस्याएं दूर होती हैं और व्यापार आगे बढ़ता है। हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व माना जाता है, इसलिए विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सभी कारखानों, दुकानों और दफ्तरों में औजारों व मशीनों की पूजा की जाती है। साथ ही कार्यस्थलों को फूलों से बखूबी सजाया भी जाता है, जिससे स्थान पर सकारात्मकता का संचार भी होता है। इसके अलावा सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में आप इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और साथियों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

कमेंट
कमेंट X