{"_id":"68ca57d74d0611017708bad0","slug":"navratri-2025-remove-these-negative-things-from-house-before-navratri-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Navratri 2025: नवरात्रि पर माता रानी की आराधना से पहले कर लें घर की शुद्धि, हटाएं इस तरह की नकारात्मक वस्तुएं","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Navratri 2025: नवरात्रि पर माता रानी की आराधना से पहले कर लें घर की शुद्धि, हटाएं इस तरह की नकारात्मक वस्तुएं
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:10 PM IST
विज्ञापन
सार
Navratri 2025: शास्त्रों और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि की पूजा तभी पूर्ण फलदायी होती है, जब घर-परिवार से नकारात्मकता और अशुद्धियों को दूर कर दिया जाए।

शारदीय नवरात्रि 2025
- फोटो : adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
Navratri 2025: सनातन धर्म में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है। इस अवधि में भक्त माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना कर उनके आशीर्वाद की कामना करते हैं। शास्त्रों और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि की पूजा तभी पूर्ण फलदायी होती है, जब घर-परिवार से नकारात्मकता और अशुद्धियों को दूर कर दिया जाए। माना गया है कि माँ दुर्गा शुद्धता, सात्त्विकता और पवित्रता की प्रतीक हैं, इसलिए नवरात्र शुरू होने से पहले घर से कुछ वस्तुओं को बाहर निकाल देना अत्यंत आवश्यक माना गया है।
1. टूटी-फूटी और जर्जर वस्तुएं
धार्मिक मान्यता है कि टूटी-फूटी मूर्तियां, फटी तस्वीरें और जर्जर बर्तन घर में नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करते हैं। यदि ऐसी वस्तुएं घर में पड़ी रहती हैं तो माता रानी की कृपा कम हो जाती है और परिवार में अशांति बनी रहती है। नवरात्र से पूर्व इन्हें अवश्य हटा देना चाहिए।
घर के कोनों में पड़ा बेकार कबाड़, पुराने अखबार या टूटी अलमारियाँ घर के वातावरण को भारी बना देती हैं। वास्तु और शास्त्र दोनों में यह बताया गया है कि कबाड़ घर की ऊर्जा को रोकता है और सकारात्मक ऊर्जा को बाधित करता है। नवरात्र से पहले घर की अच्छी तरह सफाई कर इन्हें बाहर निकालना चाहिए।
धार्मिक मान्यता है कि घर में लगे सूखे पौधे या कांटे वाले पौधे (जैसे कैक्टस) नकारात्मकता का कारण बनते हैं। नवरात्रि से पहले इन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए। घर में तुलसी, हरसिंगार और बेल जैसे शुभ पौधों को लगाना माता रानी को प्रसन्न करता है।
अपनी राशि के दैनिक राशिफल को और अधिक विस्तार से जानने के लिए myjyotish के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर से कंसल्ट करें!
4. फटे-पुराने कपड़े
घर में रखे फटे या बहुत पुराने कपड़े भी अशुभ माने जाते हैं। इन्हें घर से बाहर निकाल देना चाहिए, क्योंकि यह दरिद्रता और असंतोष को आकर्षित करते हैं। नवरात्रि में देवी की पूजा करते समय साफ-सुथरे और पवित्र वस्त्र पहनने का विशेष महत्व है।
घर में रखे बासी, खराब या सड़े-गले खाद्य पदार्थों को तुरंत निकाल देना चाहिए। धार्मिक दृष्टि से अशुद्ध भोजन से न केवल स्वास्थ्य प्रभावित होता है, बल्कि पूजा का फल भी अधूरा रह जाता है। नवरात्रि के दौरान सात्त्विक भोजन को ही ग्रहण करना शुभ माना गया है।
6. इलेक्ट्रॉनिक और अन्य बेकार सामान
घर में खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या ऐसे सामान जिन्हें वर्षों से उपयोग में नहीं लिया गया हो, वे भी नकारात्मक ऊर्जा का कारण माने जाते हैं। इनको नवरात्रि से पहले हटा देना चाहिए, जिससे घर का वातावरण सकारात्मक बना रहे।
7. नकारात्मक विचार और कलह
शास्त्रों में कहा गया है कि केवल वस्तुओं की ही नहीं, बल्कि विचारों की भी शुद्धि आवश्यक है। नवरात्र से पूर्व परिवार में कलह, कटुता और नकारात्मक सोच को दूर कर देना चाहिए। स्वच्छ मन और सात्त्विक भाव से की गई पूजा ही माता रानी को प्रसन्न करती है।

1. टूटी-फूटी और जर्जर वस्तुएं
धार्मिक मान्यता है कि टूटी-फूटी मूर्तियां, फटी तस्वीरें और जर्जर बर्तन घर में नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करते हैं। यदि ऐसी वस्तुएं घर में पड़ी रहती हैं तो माता रानी की कृपा कम हो जाती है और परिवार में अशांति बनी रहती है। नवरात्र से पूर्व इन्हें अवश्य हटा देना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के पहले दिन क्यों बोए जाते हैं जौ? जानें इसके पीछे की धार्मिक मान्यता
2. बेकार और अनुपयोगी सामानघर के कोनों में पड़ा बेकार कबाड़, पुराने अखबार या टूटी अलमारियाँ घर के वातावरण को भारी बना देती हैं। वास्तु और शास्त्र दोनों में यह बताया गया है कि कबाड़ घर की ऊर्जा को रोकता है और सकारात्मक ऊर्जा को बाधित करता है। नवरात्र से पहले घर की अच्छी तरह सफाई कर इन्हें बाहर निकालना चाहिए।
Kapur Ke Upay: नवरात्रि में करें कपूर से ये खास उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा
3. कांटे वाले पौधे और सूखे पौधेधार्मिक मान्यता है कि घर में लगे सूखे पौधे या कांटे वाले पौधे (जैसे कैक्टस) नकारात्मकता का कारण बनते हैं। नवरात्रि से पहले इन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए। घर में तुलसी, हरसिंगार और बेल जैसे शुभ पौधों को लगाना माता रानी को प्रसन्न करता है।
अपनी राशि के दैनिक राशिफल को और अधिक विस्तार से जानने के लिए myjyotish के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर से कंसल्ट करें!
4. फटे-पुराने कपड़े
घर में रखे फटे या बहुत पुराने कपड़े भी अशुभ माने जाते हैं। इन्हें घर से बाहर निकाल देना चाहिए, क्योंकि यह दरिद्रता और असंतोष को आकर्षित करते हैं। नवरात्रि में देवी की पूजा करते समय साफ-सुथरे और पवित्र वस्त्र पहनने का विशेष महत्व है।
Shardiya Navratri 2025: इस बार 9 नहीं 10 दिन की होगी शारदीय नवरात्रि, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
5. अशुद्ध खाद्य सामग्रीघर में रखे बासी, खराब या सड़े-गले खाद्य पदार्थों को तुरंत निकाल देना चाहिए। धार्मिक दृष्टि से अशुद्ध भोजन से न केवल स्वास्थ्य प्रभावित होता है, बल्कि पूजा का फल भी अधूरा रह जाता है। नवरात्रि के दौरान सात्त्विक भोजन को ही ग्रहण करना शुभ माना गया है।
6. इलेक्ट्रॉनिक और अन्य बेकार सामान
घर में खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या ऐसे सामान जिन्हें वर्षों से उपयोग में नहीं लिया गया हो, वे भी नकारात्मक ऊर्जा का कारण माने जाते हैं। इनको नवरात्रि से पहले हटा देना चाहिए, जिससे घर का वातावरण सकारात्मक बना रहे।
7. नकारात्मक विचार और कलह
शास्त्रों में कहा गया है कि केवल वस्तुओं की ही नहीं, बल्कि विचारों की भी शुद्धि आवश्यक है। नवरात्र से पूर्व परिवार में कलह, कटुता और नकारात्मक सोच को दूर कर देना चाहिए। स्वच्छ मन और सात्त्विक भाव से की गई पूजा ही माता रानी को प्रसन्न करती है।
कमेंट
कमेंट X