सब्सक्राइब करें

New Year 2026: इन शुभ कामों से करें नए साल की शुरुआत, पूरे साल बनी रहेगा सकारात्मकता

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 01 Jan 2026 03:15 PM IST
सार

Astro Tips For New Year 2026: अगर आप भी नए वर्ष को खास बनाना चाहते हैं, तो कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर अपने मन, घर और माहौल में बड़ा बदलाव महसूस कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ आसान उपाय, जिन्हें अपनाने से नया साल शुभ हो सकता है। 

विज्ञापन
Astro Tips For New Year 2026 Rituals For A Successful And Positive Year
नए साल पर जरूर करें ये काम - फोटो : Amar Ujala

New Year Must Do Things: नए साल की शुरुआत अपने साथ नई उम्मीदें और नई ऊर्जा लेकर आती है। इस दौरान अक्सर लोग कुछ शुभ और सकारात्मक कार्य करने का प्रयास करते हैं, जिससे पूरे साल सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे। अगर आप भी नए वर्ष को खास बनाना चाहते हैं, तो कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर अपने मन, घर और माहौल में बड़ा बदलाव महसूस कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ आसान उपाय, जिन्हें अपनाने से नया साल शुभ हो सकता है। 



1. घर का वातावरण शांत रखें
साल के पहले दिन घर में शांति बनाए रखना बेहद जरूरी है। कोशिश करें कि किसी भी तरह की बहस, तेज आवाज या नकारात्मक बातचीत से दूरी बनी रहे। हल्का संगीत, भजन या मंत्र चलाने से घर का माहौल संतुलित और सकारात्मक बना रहता है।

Trending Videos
Astro Tips For New Year 2026 Rituals For A Successful And Positive Year
सूर्योदय के साथ दिन की शुरुआत करें - फोटो : freepik

2. गुस्से और कड़वे शब्दों से बचें 
अक्सर रोजमर्रा की भागदौड़ में हम बिना सोचे समझे तीखी बातें कह देते हैं। नए साल के पहले दिन विशेष रूप से अपने शब्दों पर ध्यान दें। संयमित और शांत भाषा न केवल रिश्तों को बेहतर बनाती है, बल्कि मानसिक सुकून भी देती है।

3. सूर्योदय के साथ दिन की शुरुआत करें
नए साल के पहले दिन सुबह जल्दी उठकर सूर्य को जल अर्पित करना शुभ माना जाता है। कुछ देर शांति से खड़े होकर दिन की शुरुआत करें। यह छोटी-सी आदत पूरे दिन की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Astro Tips For New Year 2026 Rituals For A Successful And Positive Year
इष्ट, कुल देवता और पूर्वजों को स्मरण करें - फोटो : amar ujala

4. इष्ट, कुल देवता और पूर्वजों को स्मरण करें
पूजा के समय सिर्फ अपने प्रिय देवता ही नहीं, बल्कि कुल देवता और पूर्वजों को भी याद करें। अगर पूरी जानकारी न हो, तो मन से श्रद्धा प्रकट करना भी पर्याप्त होता है। इससे पूजा का भाव पूर्ण माना जाता है।

New Year 2026 Puja: नहीं जा सकते मंदिर, तो घर पर इस तरह करें नववर्ष की पूजा
New Year 2026: नए साल पर करें इन चीजें का दान, साल भर बनी रहेगी सुख समृद्धि

Astro Tips For New Year 2026 Rituals For A Successful And Positive Year
पूजा स्थल को साफ करें - फोटो : Amar Ujala

5. पूजा स्थल को साफ करें
घर के पूजा स्थान की साफ-सफाई करें। वहां साफ पानी से भरा लोटा और एक सिक्का रखना शुभ संकेत माना जाता है। यदि स्वयं मंत्र या पाठ न कर पाएं, तो उन्हें सुनना भी लाभकारी होता है।

Hindu Nav Varsh: 2026 में कब शुरू होगा हिंदू नववर्ष? जानें सही तिथि और इसका महत्व
New Year 2026: धार्मिक दृष्टि से कैसा होना चाहिए साल का पहला दिन? जानें सुबह से लेकर रात तक का रुटीन

विज्ञापन
Astro Tips For New Year 2026 Rituals For A Successful And Positive Year
सूखे पौधे और खाली गमले हटाएं - फोटो : Adobe Stock

6. सूखे पौधे और खाली गमले हटाएं
घर में रखे सूखे पौधे या खाली गमले नकारात्मकता का संकेत माने जाते हैं। या तो उनमें नया पौधा लगाएं या उन्हें हटा दें। हरे-भरे पौधे घर में ताजगी और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed