सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Chittorgarh News ›   New Year 2026: huge crowd of devotees gathered at shrine of Sanwaliya Seth more than 12 lakh devotees expected

New Year 2026: सांवलिया सेठ के दर पर उमड़ा श्रद्धा का हुजूम, 12 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आने की उम्मीद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 31 Dec 2025 09:33 PM IST
विज्ञापन
सार

Sanwaliya Seth Mandir: नववर्ष से पहले सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। एक जनवरी को 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की संभावना है। सुरक्षा और दर्शन व्यवस्थाएं की गई हैं, जबकि चित्तौड़ दुर्ग और शहर के होटल भी पर्यटकों से भरे हैं।

New Year 2026: huge crowd of devotees gathered at shrine of Sanwaliya Seth more than 12 lakh devotees expected
नए साल से पहले सांवलियाजी मंदिर में की गई भव्य सजावट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नववर्ष के आगमन में कुछ ही घंटे शेष हैं और मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार बढ़ता जा रहा है। मंदिर आने-जाने वाले मार्गों पर वाहनों की रेलमपेल है, जबकि श्रद्धालु घंटों कतार में लगकर दर्शन कर रहे हैं। बुधवार और एक जनवरी को मंदिर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।

Trending Videos

 
भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के विशेष इंतजाम
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर मंडल की ओर से अतिरिक्त बैरिकेडिंग और जिग-जैग बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल और मंदिर प्रशासन के सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। हाल के दिनों में टाइगर सिक्योरिटी फोर्स और श्रद्धालुओं के बीच हुए टकराव के बाद सुरक्षा को और चौकस बनाने के प्रयास किए गए हैं, हालांकि भीड़ के सामने ये इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन



 
12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की संभावना
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मंदिर सीईओ प्रभा गौतम ने बताया कि पिछले तीन दिनों से दर्शन व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं और प्रवेश को सुगम बनाने के लिए जिग-जैग व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्य दिवस एक जनवरी को 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।


 
मंदिर में फूलों की भव्य सजावट
नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई है। फूलों और आर्टिफिशियल सजावटी वस्तुओं से की गई साज-सज्जा श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। प्रशासन का प्रयास है कि दर्शन प्रक्रिया अधिक सुगम रहे और श्रद्धालु शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना कर सकें।
 
चित्तौड़ दुर्ग पर भी जाम की स्थिति
इधर, विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग पर भी सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अवकाश के चलते पर्यटकों की संख्या बढ़ने से दुर्ग मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई है। संकरा पाडनपोल मार्ग ही प्रवेश और निकासी का एकमात्र रास्ता होने से समस्या गंभीर हो रही है। लंबे समय से वैकल्पिक मार्ग की मांग उठती रही है, लेकिन अब तक ठोस प्रगति नहीं हो सकी है।
 
शहर के होटल फुल, आरटीडीसी में विशेष स्वागत
नववर्ष से पहले छुट्टियों के चलते चित्तौड़गढ़ शहर के सभी छोटे-बड़े होटल, धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस पूरी तरह भर चुके हैं। बढ़ती मांग के कारण कई होटलों के किराये भी बढ़ गए हैं। राजस्थान टूरिस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मैनेजर रविंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले आठ दिनों से आरटीडीसी की होटल पन्ना में एक भी कमरा खाली नहीं है। नववर्ष के स्वागत के लिए होटल में विशेष विद्युत सजावट और ठहरे सैलानियों के लिए म्यूजिक की व्यवस्था की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed