सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Diwali 2021: आज दिवाली पर इस सही विधि से करें पूजा, मां लक्ष्मी की होगी कृपा

धर्म डेस्क, अमरउजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Thu, 04 Nov 2021 10:03 AM IST
विज्ञापन
Diwali 2021 Pujan vidhi On this Diwali get the blessings of maa laksmi with this right method of worship
दिवाली पूजन विधि - फोटो : istock

आज कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है। दिवाली भारत में सबसे धूमधाम से मनाया जाने वाला रोशनी का त्योहार है। देश के कोने-कोने में लोग उत्साह के साथ त्योहार का स्वागत करते हैं। दिवाली का त्योहार अंधकार पर रोशनी की विजय का प्रतीक माना जाता है। दिवाली में मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष विधान है। ऐसा कहा जाता है माता लक्ष्मी आज के दिन पृथ्वी पर विचरण करती हैं। मान्यता है कि दिवाली के दिन यदि माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से कि जाए तो मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होती है और आपको मनवांछित फल प्रदान करती हैं। लेकिन पूजा करते समय अक्सर लोगों को सही पूजन विधि की जानकारी नहीं होती है और इस कारणवश वे गलत ढंग से पूजा करते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि मां लक्ष्मी कि पूजन की सही तैयारी और पूजन विधि के बारे में ।

Trending Videos
Diwali 2021 Pujan vidhi On this Diwali get the blessings of maa laksmi with this right method of worship
दिवाली पूजन की तैयारी - फोटो : istock

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन  की सामग्री 

  • माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा
  • कुमुकम
  • रोली
  • सुपारी
  • नारियल
  • अक्षत (चावल)
  • अशोक या आम के पत्ते
  • हल्दी
  • दीप-धूप
  • कपूर
  • रूई
  • मिटटी के दीपक और पीतल का दीपक
  • कलावा
  • दही
  • शहद
  • गंगाजल
  • फूल
  • फल
  • गेहूं-जौ
  • दूर्वा
  • सिंदूर-चंदन
  • पंचामृत
  • बताशे
  • खील
  • लाल वस्त्र
  • चौकी
  • कमल गट्टे की माला
  • कलश
  • शंख
  • थाली
  • चांदी का सिक्का
  • बैठने के लिए आसन
  • प्रसाद
     
विज्ञापन
विज्ञापन
Diwali 2021 Pujan vidhi On this Diwali get the blessings of maa laksmi with this right method of worship
पूजन विधि - फोटो : istock

लक्ष्मी पूजन की तैयारी   

सबसे पहले जानते हैं लक्ष्मी पूजन की तैयारी कैसे करें - 

  • जैसा कि सब जानते हैं कि मां लक्ष्मी स्वच्छ स्थान पर विराजती हैं, इसलिए सबसे पहले प्रातः काल घर कि अच्छे से साफ़ सफाई करें ।
  • स्नानादि के बाद घर के मंदिर में दीपक जलाएं।
  • शाम के समय पूजा करने से पूर्व घर में गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण करें।
  • उसके बाद एक चौकी रखें और चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं। 
  • कपड़े के बीच में एक मुट्ठी गेहूं रखें और गेहूं के ऊपर जल से भरा हुआ एक कलश स्थापित करें। 
  • अब कलश के अंदर एक सिक्का, सुपारी, गेंदे का फूल और अक्षत डालें।  
  • कलश पर आम या अशोक के पांच पत्ते भी लगाएं । अब कलश को एक छोटी सी थाली से ढंके जिसके ऊपर चावल रख दें।  
  • इसके उपरांत कलश के बगल में चौकी में बचे स्थान पर हल्दी से चौक बनाएं और उसपर मां लक्ष्मी कि प्रतिमा रख दें।  
  • इस बात का ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी के दाहिने ओर गणेश जी की प्रतिमा रखें. 
  • इसके बाद एक थाली में हल्दी,कुमकुम और अक्षत रखें और साथ ही दीप भी प्रज्ज्वलित करके रखें। 
Diwali 2021 Pujan vidhi On this Diwali get the blessings of maa laksmi with this right method of worship
दिवाली पूजन विधि - फोटो : istock

लक्ष्मी पूजन विधि 

पूजन की तैयारी के बाद अब आते हैं पूजन विधि पर। पूजन विधि इस प्रकार आरंभ करें-

  • तैयारी के बाद सबसे पहले कलश को तिलक लगाकर पूजा आरम्भ करें।
  • इसके बाद अपने हाथ में फूल और चावल लेकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें। 
  • ध्यान के पश्चात  भगवान श्रीगणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर फूल और अक्षत अर्पण करें। 
  • अब दोनों प्रतिमाओं को चौकी से उठाकर एक थाली में रखें और  दूध, दही, शहद, तुलसी और गंगाजल के मिश्रण से स्नान कराएं। 
  • इसके बाद स्वच्छ जल से स्नान कराकर वापस चौकी पर विराजित कर दें । 
  • स्नान कराने के उपरांत लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को टीका लगाएं। फिर लक्ष्मी गणेश जी को हार पहनाएं। 
  • इसके बाद लक्ष्मी गणेश जी के सामने खीले-खिलौने, बताशे, मिठाइयां फल, पैसे और सोने के आभूषण रखें। 
  • इसके बाद पूरा परिवार मिलकर गणेश जी और लक्ष्मी माता की कथा सुनें और फिर मां लक्ष्मी की आरती उतारें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed