सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Hanuman Janmotsav 2025 : क्या है बजरंगबली की अष्ट सिद्धि और नव निधि? जानें हनुमान जी की रहस्यमयी शक्तियां

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 08 Apr 2025 10:09 AM IST
सार

Hanuman Janmotsav 2025 kab hai: हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नव निधि के दाता भी कहा जाता है। जल्द ही हनुमान जयंती भी आने वाली है। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको हनुमान जी की अष्ट सिद्धियों और नव निधि के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

विज्ञापन
Hanuman Jayanti 2025 What are the eight siddhis and nav nidhis of Bajrangbali Know here
क्या है बजरंगबली की अष्ट सिद्धि और नव निधि? - फोटो : freepik.com

Hanuman Janmotsav 2025: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जीवन में जब भी परेशानी आती है या फिर संकट के बादल छा जाते हैं तो आशा की किरण के तौर पर हमें संकटमोचन हनुमान की ही याद आती है। हनुमान जी उम्मीद की वह लौ बनते हैं, जो हमारे दिलों में आत्मविश्वास बनकर जगमगाने लगते हैं। हनुमान जी केवल बल, बुद्धि और भक्ति के प्रतीक नहीं हैं, बल्कि ऐसी शक्तियों के स्वामी हैं, जो भक्तों के सारे दुखों को हर लेते हैं। हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नव निधि के दाता भी कहा जाता है। जल्द ही हनुमान जयंती भी आने वाली है। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको हनुमान जी की अष्ट सिद्धियों और नव निधि के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
Hanuman Jayanti 2025 What are the eight siddhis and nav nidhis of Bajrangbali Know here
क्या है बजरंगबली की अष्ट सिद्धि और नव निधि? - फोटो : freepik.com

अष्ट सिद्धि के दाता हैं बजरंगबली
हनुमान चालीसा की पंक्तियों में तुलसीदास जी एक ऐसी बात कहते हैं जो साधारण नहीं है। माता जानकी ने हनुमान जी को वरदान दिया था कि वे अष्ट सिद्धियों और नव निधियों के दाता होंगे। यह कोई कथन नहीं, बल्कि एक गूढ़ रहस्य है। अष्ट सिद्धियों का उल्लेख प्राचीन योग शास्त्रों में मिलता है। कहते हैं कि ये वे शक्तियां हैं, जो साधक को प्रकृति के नियमों से परे ले जाती हैं। इन शक्तियों में छोटा बन जाना, विशाल हो जाना, इच्छा से कहीं भी पहुंच जाना, सब कुछ प्राप्त कर लेना। बता दें कि ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि आत्मविजय के अनुभव हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Hanuman Jayanti 2025 What are the eight siddhis and nav nidhis of Bajrangbali Know here
क्या है बजरंगबली की अष्ट सिद्धि और नव निधि? - फोटो : इंस्टाग्राम @jiohotstar

ये हैं संकटमोचन की नौ निधियां
इन अष्ट सिद्धियों में अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व, वशित्व आदि शामिल है। ये योग और तपस्या से प्राप्त होने वाली ये आठ दिव्य शक्तियां हनुमान जी के पास ऐसे समाहित हैं। हालांकि, बता दें कि हनुमान जी को नव निधि के दाता भी कहा जाता है। इन्हें धन, वैभव और समृद्धि का परम स्रोत माना जाता है। इन नौ निधियों में पद्म, महापद्म, शंख, मकर, कच्छप, मुक्ता, कुंद, नील और खर्व शामिल हैं। इनके नाम जितने सुंदर हैं, इनके अर्थ उतने ही गूढ़। इनमें जल, पृथ्वी, आकाश और चेतना के तत्व छिपे हैं, और हनुमान इनका रहस्य जानते हैं, इन्हें अपने भक्तों के लिए प्रयोग में भी लाते हैं।

Hanuman Jayanti 2025 What are the eight siddhis and nav nidhis of Bajrangbali Know here
क्या है बजरंगबली की अष्ट सिद्धि और नव निधि? - फोटो : freepik

माता सीता ने दिया था यह वरदान
माता सीता को खोजते हुए जब बजरंगबली अशोक वाटिका पहुंचे तो उस समय उन्हें लघिमा सिद्धि काम आई। माता सीता का दिया हुआ यह वरदान हनुमान जी को केवल संकटमोचन नहीं बनाता, बल्कि उन्हें आध्यात्मिक और भौतिक, दोनों संसारों का सेतु बना देता है। जब कोई भक्त उन्हें पुकारता है, तो केवल उसका भय नहीं मिटता, बल्कि जीवन को एक नई दिशा मिलती है और भक्त भी आध्यात्म की तरफ तेजी से बढ़ता है।

विज्ञापन
Hanuman Jayanti 2025 What are the eight siddhis and nav nidhis of Bajrangbali Know here
क्या है बजरंगबली की अष्ट सिद्धि और नव निधि? - फोटो : adobe stock

हनुमान जयंती पर करें यह पूजा
बता दें कि इस हनुमान जयंती पर आप भी अपनी पूजा से हनुमान जी की महिमा में डूबा यह सत्य समझ सकते हैं कि उनका पूजन केवल संकट से मुक्ति नहीं, बल्कि शक्ति, ज्ञान और समृद्धि का आमंत्रण है। वे केवल पवनपुत्र नहीं, वे चेतना के वायु हैं, जो जहां भी जाते हैं, जीवन में गति और ऊर्जा भर देते हैं।




डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed