सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Tulsi: घर पर खुद से तुलसी के पौधे उगने से मिलता यह शुभ संकेत, जीवन से दूर होती हैं ये परेशानियां

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 07 Apr 2025 04:40 PM IST
सार

Meaning Of Tulsi Plant Growing on its Own: हिंदू धर्म में तुलसी सिर्फ एक पौधा नहीं है। वह भक्ति है, वह आस्था है का शुभ संकेत है। तुलसी को देवी लक्ष्मी का रूप और भगवान विष्णु की प्रिया माना जाता है। जब वह बिना बोए आपके आंगन में उगती है, तो यह कोई सामान्य घटना नहीं होती।

विज्ञापन
If Tulsi grows on its own then how is it auspicious for the house it gives relief from all the problems
तुलसी के पौधे का महत्व - फोटो : freepik

कहते हैं कि प्रकृति वो खूबसूरत भाग है, जो चुपचाप कोई संदेश भेजती है, बिना कहे, बिना शोर मचाए।  प्रकृति को किसी भी मानवीय छेड़छाड़ की जरूरत नहीं पड़ती है। वह खुद को खूबसूरत बनाने में सक्षम है। हालांकि, कई बार प्रकृति कुछ ऐसी चीजें भी कर जाती है, जिस पर हमें बिल्कुल भी भरोसा नहीं होता है। क्या आपने भी कहीं देखा है कि जब तुलसी का पौधा अपने आप घर में उग आता है।

Trending Videos
If Tulsi grows on its own then how is it auspicious for the house it gives relief from all the problems
तुलसी का पौधा। - फोटो : अमर उजाला।

 न किसी ने बीज बोया, न कोई योजना बनाई और फिर भी, वो नन्हा-सा हरा चमत्कार मिट्टी से सिर उठाकर खड़ा हो जाता है, जैसे कह रहा हो कि मैं तुम्हारे घर आया हूं। तो कितना अच्छा लगता है। तो इसी क्रम में आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर घर में खुद-ब-खुद तुलसी का पौधा उग जाए तो यह कैसा संदेश देती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
If Tulsi grows on its own then how is it auspicious for the house it gives relief from all the problems
तुलसी - फोटो : Freepik.com

तुलसी के पौधे के उग जाने का क्या है मतलब?
हिंदू धर्म में तुलसी सिर्फ एक पौधा नहीं है। वह भक्ति है, वह आस्था है का शुभ संकेत है। तुलसी को देवी लक्ष्मी का रूप और भगवान विष्णु की प्रिया माना जाता है। जब वह बिना बोए आपके आंगन में उगती है, तो यह कोई सामान्य घटना नहीं होती। यह माना जाता है कि आपके घर की भूमि इतनी पवित्र हो चुकी है कि उसमें खुद देवी ने अपना वास चुन लिया है। कहा जाता है कि ऐसे समय में घर पर भगवान की कृपा बरस रही होती है। यह एक चुपचाप दिया गया आशीर्वाद होता है। यह संकेत देता है कि अब नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा, और उसका स्थान शांति, सुख और समृद्धि लेने वाली है।

If Tulsi grows on its own then how is it auspicious for the house it gives relief from all the problems
तुलसी - फोटो : Adobe stock

क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं?
वहीं, इससे जुड़ी एक और मान्यता यह है कि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पूर्वजों की आत्माएं इस रूप में अपना आशीर्वाद भेजती हैं। जैसे किसी अनकहे वचन में वे आपको भरोसा दिला रही हों कि आप अकेले नहीं हैं। जब तुलसी अपने आप उगती है, तो उस पौधे की देखभाल केवल बागवानी नहीं रह जाती, वह एक सेवा बन जाती है। तुलसी के पौधे को रोज जल देना, उसके पास दीपक जलाना चाहिए, जिससे आपके पूर्वजों का आशीर्वाद आपको मिलता रहे।

विज्ञापन
If Tulsi grows on its own then how is it auspicious for the house it gives relief from all the problems
तुलसी - फोटो : Adobe stock

तुलसी के पौधे की करें सेवा
यह बात ध्यान देने की है कि अगर आपके भी घर में खुद ही तुलसी का पौधा उग जाता है तो ऐसे में उसे उखाड़ना या अनदेखा करना अशुभ माना जाता है। उसके लिए घर में उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा सबसे पवित्र मानी जाती है। इससे घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। यही नहीं, तुलसी का पौधा इस बात का भी प्रतीक है कि आपको व्यवसाय या फिर बिजनेस में काफी अच्छी और बड़ी सफलता मिलने वाली है और घर में धन वर्षा और समृद्धि लाने वाली है। ऐसे में आप भी इस पौधे की खूब सेवा करें।



डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। 
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed