सब्सक्राइब करें

Shaniwar Daan: साल के पहले शनिवार को अवश्य करें इन चीजों का दान, मिलेगी शनिदेव की विशेष कृपा

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा कुमारी Updated Fri, 02 Jan 2026 05:08 PM IST
सार

Shaniwar Daan: शनिवार के दिन श्रद्धा और विधि-विधान से पूजा-पाठ करने के साथ कुछ विशेष वस्तुओं का दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। इसके प्रभाव से कर्मफलदाता शनि महाराज अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं और जातकों को साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य दोषों से राहत मिलने लगती हैं।

 

विज्ञापन
Shaniwar Ke Upay and daan benefits in hindi know Shaniwar ko kya daan kare
Shaniwar Ke Upay and Daan Benefits - फोटो : अमर उजाला

Shaniwar Ke Upay and Daan Benefits: सभी दिनों मे शनिवार की पूजा का विशेष महत्व माना गया है, क्योंकि यह दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिवार के दिन श्रद्धा और विधि-विधान से पूजा-पाठ करने के साथ कुछ विशेष वस्तुओं का दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। इसके प्रभाव से कर्मफलदाता शनि महाराज अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं और जातकों को साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य दोषों से राहत मिलने लगती हैं। वहीं साल के पहले शनिवार पर किए गए दान-पुण्य का फल साधक को अवश्य मिलता है। ऐसे में साल 2026 के पहले शनिवार को कुछ चीजों का दान करना और भी कल्याणकारी हो सकता है। इससे कर्ज से छुटकारा मिलने की संभावनाएं बनती हैं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी सुधार देखने को मिलता है।

Trending Videos
Shaniwar Ke Upay and daan benefits in hindi know Shaniwar ko kya daan kare
Shaniwar Ke Upay and Daan Benefits - फोटो : freepik
  • शनिवार को काली उड़द का दान करें। यह अत्यंत शुभ होता है। इसके प्रभाव से शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या का प्रभाव कम होता है और शनि महाराज प्रसन्न होते हैं।
  • शनिवार की सुबह आप काले तिल दान करें। इससे सभी तरह के दोषों से राहत मिलती हैं और आपके व्यापार लाभ में आ रही बाधाएं दूर होने लगती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Shaniwar Ke Upay and daan benefits in hindi know Shaniwar ko kya daan kare
Shaniwar Ke Upay and Daan Benefits - फोटो : adobe
  • शनिवार के दिन आप लोहे के बर्तन का दान करें। इससे शनि दोष से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि वास करती हैं। हालांकि, प्रत्येक शनिवार को यह दान करना आपकी तरक्की में आ रही बाधाओं को दूर करता है।
Shaniwar Ke Upay and daan benefits in hindi know Shaniwar ko kya daan kare
Shaniwar Ke Upay and Daan Benefits - फोटो : adobe stock
  • आप सरसों का तेल दान करें। यह विशेष रूप से एक सरल उपाय भी है, जिसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन से नकारात्मकता को दूर करता है। इससे आपको स्वास्थ्य लाभ और कर्ज से राहत मिलती हैं।
  • आप इस दिन अपनी क्षमता के अनुसार धन, अन्न, काले वस्त्र आदि का दान भी कर सकते हैं। यह कल्याणकारी होता है। इससे जीवन में कई तरह के परिवर्तन आते हैं। यही नहीं व्यक्ति को तनाव, रोग, अधिक परिश्रम और बाधाओं से राहत भी मिलती हैं।


Shattila Ekadashi 2026: जनवरी में कब है षटतिला एकादशी व्रत ? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त और महत्व
2026 Purnima Date: साल 2026 में कब-कब पड़ेगी पूर्णिमा तिथि, यहां देखें पूरी लिस्ट

विज्ञापन
Shaniwar Ke Upay and daan benefits in hindi know Shaniwar ko kya daan kare

शनिदेव के प्रमुख मंत्र
जानिए शनिदेव की पूजा करते वक्त किन मंत्रों का जाप करना शुभ माना जाता है.

शनि गायत्री मंत्र
ॐ शनैश्चराय विदमहे छायापुत्राय धीमहि ।

शनि बीज मंत्र
ॐ प्रां प्रीं प्रों स: शनैश्चराय नमः ।।

शनि स्तोत्र
ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम ।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम ।।

शनि पीड़ाहर स्तोत्र
सुर्यपुत्रो दीर्घदेहो विशालाक्ष: शिवप्रिय: ।
दीर्घचार: प्रसन्नात्मा पीडां हरतु मे शनि: ।।
तन्नो मंद: प्रचोदयात ।।

Magh Mela 2026: संगम तट पर कब लगेगा माघ मेला? जानें पवित्र स्नान की तिथियां
Pradosh Vrat 2026: साल 2026 में कब-कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत, नोट कर लें सही तिथियां
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed