अजमेर जिले के पुष्कर में स्थित विश्व के इकलौते ब्रह्मा मंदिर में नववर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नए साल की शुरुआत शुभ और मंगलमय हो, इसी कामना के साथ देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर परिसर में दर्शन के लिए पहुंचने लगे। मंदिर के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
नववर्ष के अवसर पर ब्रह्मा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और पारंपरिक सजावट से मंदिर की शोभा और भी बढ़ गई। मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल रहा और “जय ब्रह्मा देव” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने ब्रह्मा जी की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, वहीं दर्शन व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई।
यह भी पढ़ें- Sikar News: नए साल पर खाटूश्यामजी में पैर रखने तक की जगह नहीं, 10 किमी पैदल चलने के बाद हो रहे बाबा के दर्शन
नववर्ष के मौके पर पुष्कर में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिला। आसपास के घाटों, बाजारों और होटलों में भी रौनक दिखाई दी। श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने नववर्ष को आध्यात्मिक माहौल में मनाकर वर्ष की अच्छी शुरुआत की।