{"_id":"695371d161228ffb1808b973","slug":"mobile-phone-theft-gang-busted-at-urs-festival-8-criminals-from-malegaon-gang-arrested-54-mobile-phones-worth-rs25-lakh-recovered-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3788467-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: उर्स मेले में मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार, 25 लाख के 54 मोबाइल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: उर्स मेले में मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार, 25 लाख के 54 मोबाइल बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:49 PM IST
विज्ञापन
सार
अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह में चल रहे उर्स मेले में जायरीन के मोबाइल और जेब साफ करने वाले महाराष्ट्र के मालेगांव और नासिक से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया।
उर्स मेले में मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़
विज्ञापन
विस्तार
अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में चल रहे उर्स मेले में जायरीन के मोबाइल और जेब साफ करने वाली गैंग का दरगाह थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने महाराष्ट्र के मालेगांव और नासिक से जुड़े इस गिरोह के 8 बदमाशों को पकड़ा और उनके पास से करीब 25 लाख रुपये कीमत के 54 मोबाइल फोन बरामद किए। ये लोग मेले की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी कर रहे थे।
Trending Videos
दरगाह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार जीवनानी ने बताया कि मेले में चोरी और जेबतराशी रोकने के लिए अजमेर एसपी वंदिता राणा ने विशेष निर्देश दिए थे। इसके तहत पुलिस ने टीम बनाई और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी। एसएचओ जीवनानी ने कहा कि पुलिस ने सूचना तंत्र का इस्तेमाल किया और होटल, धर्मशाला और लॉज संचालकों से लगातार जानकारी ली। इसी दौरान पता चला कि महाराष्ट्र की गैंग मेले में सक्रिय है और जायरीन के मोबाइल चुरा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपियों में शेख हुसैन, नावेद अख्तर, साहिल शाह, शेख फैसल, फैजान खान, शेख रफीक, जावेद शाह और फैसल खान शामिल हैं। इनके पास से कुल 54 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
पढे़ं: डूंगरपुर में दो सांसद चलती बैठक में भिड़े, तू-तड़ाक की आ गई नौबत; माहौल गर्माया
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये सभी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले भी कई चोरी और संपत्ति से जुड़े मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी किए मोबाइलों के नेटवर्क की भी जांच कर रही है। एसएचओ जीवनानी ने कहा कि जायरीन की सुरक्षा और उनके सामान की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है। ऐसे अभियान आगे भी चलते रहेंगे, ताकि अपराधियों में डर रहे और श्रद्धालु सुरक्षित माहौल में दरगाह जा सकें।