सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   private bus overturned at Kishanpura turn in Pushkar, injuring more than 20 passengers;

Rajasthan News: पुष्कर के किशनपुरा मोड़ पर निजी बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल; पांच की हालत गंभीर इलाज जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Thu, 25 Dec 2025 03:45 PM IST
सार

पुष्कर के किशनपुरा मोड़ पर गुरुवार सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें अजमेर रेफर किया गया।

विज्ञापन
private bus overturned at Kishanpura turn in Pushkar, injuring more than 20 passengers;
पुष्कर के किशनपुरा मोड़ पर निजी बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अजमेर जिले के पुष्कर क्षेत्र के किशनपुरा मोड़ पर गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गोविंदगढ़ से पुष्कर आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें मजदूर और स्थानीय ग्रामीण शामिल हैं। दुर्घटना सुबह करीब 8:30 बजे पेट्रोल पंप के पास हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

Trending Videos

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज गति में थी। किशनपुरा मोड़ पर पहुंचते ही चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा
हादसे की सूचना मिलते ही पुष्कर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया।

पुष्कर थाने के एएसआई छीतरमल वैष्णव ने बताया कि बस गोविंदगढ़ से पुष्कर की ओर आ रही थी। किशनपुरा मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल चालक से पूछताछ की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों के यात्री थे सवार
हादसे में घायल यात्रियों में किशनपुरा, गोविंदगढ़, नांद, पिचोलिया और लेसवा गांवों के निवासी शामिल हैं। कई घायल मजदूर काम पर जाने के लिए बस में सवार थे। अस्पताल में घायलों से मिलने के लिए परिजनों की भीड़ जुट गई।

ये भी पढ़ें- Udaipur News: 30 करोड़ की ठगी केस में विक्रम भट्ट को झटका, उदयपुर कोर्ट ने दूसरी बार भी जमानत से किया इनकार

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
गौरतलब है कि किशनपुरा मोड़ पर हाल के दिनों में यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। इससे पहले भी यहां दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक न तो गति नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और न ही पर्याप्त चेतावनी संकेतक लगाए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोड़ पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बस को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। मामले की जांच जारी है।
 

पुष्कर के किशनपुरा मोड़ पर निजी बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल

पुष्कर के किशनपुरा मोड़ पर निजी बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल

 

पुष्कर के किशनपुरा मोड़ पर निजी बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल

अस्पताल में घायलों का इलाज जारी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed