US: 'सबसे बेहतरीन फर्स्ट लेडी...', कहते-कहते अटक गए ट्रंप, पत्नी मेलानिया ने क्यों कहा- नेक्स्ट कॉल? जानिए
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर व्हाइट हाउस से फोन कॉल कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप बच्चों और आम लोगों से बात कर रहे थे। इसी बीच मजेदार पल तब देखने को मिला जब उन्होंने पत्नी मेलानिया ट्रंप को 'सबसे बेहतरीन फर्स्ट लेडी' कहना चाहा, तो मेलानिया ने कुछ ऐसा कहा, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आइए जानते है।
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिसमस की पूर्व संध्या को फोन कॉल के माध्यम से एक कार्यक्रम के दौरान कई लोगों से बातचीत की, जिसमें बच्चे भी शामिल है। इस मौके पर कई लोगों से बात करने के बाद एक अजीब पल सामने आया। एक मौके पर जब डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप की तारीफ करने लगे, तब कुछ ऐसा हुआ, जिसने खूब सुर्खियों बटोरी।
बता दें कि ये तब की बात है जब ट्रंप क्रिसमस के मौके पर व्हाइट हाउस से फोन कॉल कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप की तारीफ करना शुरू किया और उन्हें सबसे बेहतरीन फर्स्ट लेडी कहने वाले थे। लेकिन बात बीच में ही रुक गई। दरअसल, जैसे ही ट्रंप तारीफ में लगे, मेलानिया ने जल्दी से बीच में आकर कहा कि अब अगले कॉल्स की बारी है। यानी ट्रंप का कमेंट कट गया और थोड़ी अजीब, लेकिन मजेदार स्थिति बन गई।
ये भी पढ़ें:- Bangladesh: 17 साल बाद तारिक की घर वापसी, बोले- अब लोकतांत्रिक हक वापस लेने का वक्त; बताया भविष्य का रोडमैप
बच्चों से फोन पर बात करते दिखे ट्रंप, 'बैड सांता' का जिक्र
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिसमस ईव पर बच्चों से फोन पर बातचीत की। वे और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप NORAD के जरिए सांता क्लॉज की 'यात्रा' ट्रैक करने की परंपरा में शामिल हुए। बातचीत के दौरान ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि देश में कोई 'बैड सांता' घुसपैठ न करे।
ये भी पढ़ें:- Christmas Across Globe: US से वेटिकन और यरुशलम तक क्रिसमस, पोप लियो XIV और राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए ये संदेश
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी के स्टॉकिंग में कोयला आ जाए, तो वह भी 'इतना बुरा नहीं' है, हालांकि बच्चों ने तुरंत कहा कि उन्हें कोयला नहीं, खिलौने चाहिए। एक बच्चे से कुकीज को लेकर बात करते हुए ट्रंप बोले, 'सांता थोड़े गोल-मटोल होते हैं, उन्हें कुकीज पसंद आएंगी।' इस बार ट्रंप का मूड हल्का-फुल्का रहा और बातचीत हंसी-मजाक से भरी रही।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.