{"_id":"694cf43a666dc145520de5dd","slug":"tariq-rahman-bangladesh-return-photos-massive-crowd-dhaka-rally-political-implications-khaleda-zia-bnp-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tarique Rahman Bangladesh Return: तारिक रहमान 17 साल बाद लौटे घर, ढाका में उमड़ा जनसैलाब; जानें इसके संकेत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Tarique Rahman Bangladesh Return: तारिक रहमान 17 साल बाद लौटे घर, ढाका में उमड़ा जनसैलाब; जानें इसके संकेत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:52 PM IST
सार
2008 में तारिक रहमान को मनी लॉन्ड्रिंग और शेख हसीना की हत्या की साजिश रचने जैसे आरोपों में दोषी ठहराया गया था। इस दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा। जिसके बाद से ही तारिक लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे थे।
विज्ञापन
बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान की बांग्लादेश वापसी।
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में य़ुवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा रुकती नजर नहीं आ रही है। इस बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के शीर्ष नेता तारिक रहमान ने गुरुवार को लंदन से स्वदेश वापसी की। तारिक रहमान आज ढाका में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
Trending Videos
ढाका में बीएनपी की रैली
- फोटो : FacebookVideoGrab@BNPBD78
ढाका में रैलीस्थल पर तारिक रहमान के समर्थन में भारी भीड़ इकट्ठा हुई है। ढाका में उमड़ा यह जनसैलाब देश की राजनीति में नई हलचल पैदा करता दिख रहा है। सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़ और उसके उत्साङ, पार्टी के झंडे, नारों और उत्साह ने साफ कर दिया कि यह सिर्फ एक स्वागत कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इसके पीछे गहरे सियासी संदेश छिपे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ढाका में बीएनपी की रैली में उमड़ी भीड़
- फोटो : FacebookVideoGrab@BNPBD78
लंबे समय से विदेश में रहकर पार्टी का नेतृत्व कर रहे तारिक रहमान के नाम पर ढाका में जिस तरह समर्थकों की भीड़ जुटी है, उसने बांग्लादेश के तमाम सियासी दलों को बड़ा इशारा कर दिया है। बीएनपी समर्थकों का दावा मानें तो यह भीड़ पार्टी की जमीनी पकड़ और जनता के बीच बढ़े असंतोष को दर्शाती है।
ढाका रैली में उमड़ा जनसैलाब
- फोटो : FacebookVideoGrab@BNPBD78
ढाका में उमड़ी बीएनपी समर्थकों के भारी भीड़ को पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है। लंबे समय तक विपक्ष में रही बीएनपी का यह शक्ति प्रदर्शन यह संकेत देता है कि खालिदा जिया की पार्टी अभी पूरी तरह कमजोर नहीं हुई है।
ढाका रैली मे बीएनपी समर्थकों की भारी भीड़
- फोटो : FacebookVideoGrab@BNPBD78
तारिक रहमान के नाम पर जुटी भीड़ भविष्य की राजनीतिक रणनीति का ट्रेलर हो सकती है। सियासी जानकारों की मानें तो अगले साल फरवरी में होने वाले आम चुनावों से पहले तारिक रहमान की वतन वापसी से बीएनपी को संजीवनी मिलेगी। इसके साथ ही आम चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।
तारिक रहमान की ढाका रैली
- फोटो : FacebookVideoGrab@BNPBD78
आम चुनाव में बीएनपी को भरपूर फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है। इस स्थिति में तारिक को बांग्लादेश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखा जा रहा है। जमात-ए-इस्लामी जैसी कट्टरपंथी पार्टियों के साथ बहुतायत में लोगों के जाने की संभावना कम है।