सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh's Awami League banned from national elections in February 2026

Bangladesh: बांग्लादेश में 2026 के आम चुनाव से बाहर शेख हसीना की पार्टी, अवामी लीग को सरकार ने किया प्रतिबंधित

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 25 Dec 2025 03:14 PM IST
विज्ञापन
Bangladesh's Awami League banned from national elections in February 2026
बांग्लादेश चुनाव 2026: अवामी लीग पर प्रतिबंध, चुनाव से बाहर - फोटो : ANI
विज्ञापन
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग फरवरी 2026 में होने वाले राष्ट्रीय संसदीय चुनावों में हिस्सा नहीं ले सकेगी। सरकार ने कहा है कि पार्टी की गतिविधियों पर प्रतिबंध होने के कारण उसे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने सलाहकार परिषद की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अवामी लीग की राजनीतिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं और चुनाव आयोग ने पार्टी का पंजीकरण भी रद्द कर दिया है, इसलिए वह आगामी चुनाव में भाग नहीं ले सकती।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Tarique Rahman Bangladesh Return: तारिक रहमान 17 साल बाद लौटे घर, ढाका में उमड़ा जनसैलाब; जानें इसके संकेत
विज्ञापन
विज्ञापन


'अंतरिम सरकार का रुख पूरी तरह साफ'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या अमेरिका के कुछ सांसदों ने अवामी लीग पर लगे प्रतिबंध को लेकर चिंता जताते हुए मुख्य सलाहकार को पत्र लिखा है, तो आलम ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई पत्र नहीं देखा है और न ही उन्हें इसकी जानकारी है। हालांकि उन्होंने यह दोहराया कि सरकार का रुख पूरी तरह साफ है।

मई में लगा था प्रतिबंध
इससे पहले मई महीने में अंतरिम सरकार ने एक गजट अधिसूचना जारी कर अवामी लीग और उससे जुड़ी सभी सहयोगी और सहायक संगठनों की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह अधिसूचना गृह मंत्रालय के जन सुरक्षा प्रभाग की ओर से जारी की गई थी। सरकार ने बताया था कि यह कार्रवाई आतंकवाद-रोधी (संशोधन) अध्यादेश के तहत की गई है और यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में चल रहे मुकदमों के पूरा होने तक लागू रहेगा। फिलहाल अवामी लीग के कई नेता अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में मुकदमों का सामना कर रहे हैं और पार्टी का पंजीकरण निलंबित है।

शेख हसीना का बयान
चुनाव से बाहर किए जाने पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा, 'अवामी लीग के बिना चुनाव, चुनाव नहीं बल्कि ताजपोशी होगी।' हसीना ने कहा कि 'जब लोगों को अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट देने का मौका नहीं मिलता, तो वे वोट ही नहीं करते। अगर अवामी लीग पर प्रतिबंध जारी रहा, तो लाखों लोग मतदान से वंचित हो जाएंगे। ऐसे चुनाव से बनने वाली सरकार के पास शासन करने का नैतिक अधिकार नहीं होगा।' उन्होंने यह भी कहा कि इस समय बांग्लादेश को राष्ट्रीय मेल-मिलाप की सख्त जरूरत है और यह फैसला एक बड़ा अवसर चूकने जैसा है।

यह भी पढ़ें - Bangladesh Politics: रहमान की वापसी से कितना अंतर पड़ेगा? पूर्व भारतीय राजदूत ने बताई कूटनीतिक-सियासी बारीकी

बांग्लादेश में बढ़ता राजनीतिक तनाव
बता दें कि जुलाई में हुए छात्र आंदोलन के बाद शेख हसीना की सरकार सत्ता से हट गई थी। अब, लगभग एक साल बाद, देश फरवरी 2026 में चुनाव की तैयारी कर रहा है। ऐसे में अवामी लीग पर प्रतिबंध के चलते राजनीतिक तनाव काफी बढ़ गया है और बांग्लादेश में हालात लगातार संवेदनशील बने हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed