सब्सक्राइब करें

Live

Bangladesh Unrest LIVE: 17 साल तक निर्वासन के बाद लौटे तारिक रहमान; ढाका में बीएनपी समर्थकों ने निकाला मार्च

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 25 Dec 2025 12:02 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Bangladesh Unrest LIVE: करीब 17 साल बाद बांग्लादेश की राजनीति का एक बड़ा चेहरा, तारिक रहमान, स्वदेश लौट रहा है। वे पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के शीर्ष नेता हैं। वहीं पड़ोसी देश में हिंसा का दौर जारी है। बांग्लादेश के ताजा और पल-पल अपडेट्स के लिए यहां जुड़े रहिए...

Bangladesh Unrest LIVE: BNP Leader Tarique Rahman set for historic return; Crude bomb Blast in Dhaka
बांग्लादेश में अशांति - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:30 AM, 25-Dec-2025

ढाका हवाई अड्डे की ओर बीएनपी समर्थकों का मार्च

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के समर्थक ढाका हवाई अड्डे की ओर मार्च कर रहे हैं, जहां पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान जल्द ही पहुंचने वाले हैं। वे 17 साल लंदन में निर्वासन में रहने के बाद बांग्लादेश लौट रहे हैं।

10:44 AM, 25-Dec-2025

ढाका हवाई अड्डे पर पहुंची बुलेटप्रूफ बस

बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की वापसी से पहले कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीआईपी गेट पर एक बुलेटप्रूफ बस पहुंची। लाल और हरे रंग से रंगी इस विशेष रूप से तैयार की गई बस के किनारों पर बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया, तारिक रहमान और पार्टी संस्थापक जियाउर रहमान के बड़े चित्र लगे हैं। वाहन पर लोकतंत्र और राजनीतिक संघर्ष को उजागर करने वाले नारे भी प्रदर्शित हैं।

बस में मजबूत खिड़कियां लगी हैं और हवाई अड्डे के सीआईपी क्षेत्र में प्रवेश करते ही सुरक्षाकर्मी इसे घेरे हुए दिखाई दिए। नाम न बताने की शर्त पर बात करते हुए बीएनपी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि हवाई अड्डे की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तारिक संभवतः बस में सवार होकर सीधे एवरकेयर अस्पताल जाएंगे, जहां वे अपनी बीमार मां से मिलेंगे। उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल जाते समय वे 36 जुलाई एक्सप्रेसवे (जिसे 300 फीट रोड के नाम से भी जाना जाता है) पर एक सभा में संक्षिप्त भाषण देंगे। हवाई अड्डे और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और सेना, पुलिस, रैब और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सदस्यों को उनकी आवाजाही के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है।
10:43 AM, 25-Dec-2025

17 साल बाद घर लौटे तारिक रहमान

बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की एक फ्लाइट, जिसमें वे सवार थे, सिलहट के उस्मानी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रुकी और सुबह करीब 9:58 बजे ढाका पहुंची। इससे पहले तारिक ने सुबह करीब 9:30 बजे अपने सत्यापित फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा, '6,314 लंबे दिनों के बाद, बांग्लादेश के आसमान में।' उनकी फ्लाइट के सुबह 11:50 बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का कार्यक्रम है।
09:58 AM, 25-Dec-2025

तारिक रहमान के ढाका पहुंचने का कार्यक्रम

  • तारिक रहमान गुरुवार सुबह 11:45 बजे ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
  • बीएनपी के वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे।
  • वह जुलाई एक्सप्रेसवे के रास्ते स्वागत स्थल तक जाएंगे और वहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
  • इसके बाद वह एवरकेयर अस्पताल जाकर अपनी बीमार मां खालिदा जिया से मुलाकात करेंगे।
  • फिर गुलशन-2 स्थित अपने आवास जाएंगे।
  • तारिक रहमान के साथ उनकी पत्नी जुबैदा रहमान और बेटी जाइमा रहमान भी हैं। वे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट से रवाना हुए।
09:42 AM, 25-Dec-2025

भारत के लिए क्यों मायने रखती है तारिक रहमान की वापसी?

इस समय बांग्लादेश राजनीतिक और सामाजिक संकट से गुजर रहा है। फरवरी में होने वाले चुनाव से पहले हालात तनावपूर्ण हैं। अवामी लीग, जिसे भारत के करीब माना जाता है, चुनाव नहीं लड़ रही। अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के दौर में भारत से दूरी और पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ने के संकेत मिले हैं। कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी फिर से सक्रिय हुआ है, जिसे भारत पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा मानता है। ऐसे में भारत को लगता है कि बीएनपी अपेक्षाकृत उदार और लोकतांत्रिक विकल्प हो सकती है, भले ही अतीत में भारत-बांग्लादेश संबंधों में खटास रही हो।

भारत-बीएनपी संबंधों में नरमी के संकेत
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमार खालिदा जिया के प्रति चिंता जताई। बीएनपी ने इसके लिए आभार जताया। वर्षों बाद दोनों पक्षों के बीच यह एक सकारात्मक संदेश माना गया।
09:42 AM, 25-Dec-2025

ढाका में बम धमाका - एक युवक की मौत

बांग्लादेश में अशांति और सियासत - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार शाम एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। मोगबाजार इलाके में स्थित एक फ्लाईओवर से असामाजिक तत्वों ने नीचे देसी बम (क्रूड बम) फेंका, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब देश पहले से ही राजनीतिक और सामाजिक तनाव से गुजर रहा है।

एक स्थानीय अखबार के अनुसार, मृतक की पहचान 21 वर्षीय सियाम मजूमदार के रूप में हुई है। वह एक स्थानीय मोटर पार्ट्स की दुकान में काम करता था। बताया गया कि सियाम फ्लाईओवर के नीचे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था, तभी ऊपर से फेंका गया बम उसके पास आकर फटा। धमाका इतना तेज था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हातिरझील थाने के इंस्पेक्टर (ऑपरेशंस) मोहम्मद मोहीउद्दीन ने बताया कि बम फ्लाईओवर से अज्ञात लोगों द्वारा फेंका गया। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
09:42 AM, 25-Dec-2025

ढाका में बीएनपी और तारिक रहमान शक्ति प्रदर्शन

तारिक रहमान आज दोपहर ढाका पहुंचेंगे। पार्टी के लाखों समर्थक एयरपोर्ट से उनके घर तक रोड शो में शामिल होंगे। वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। सरकार ने विशेष ट्रेनें चलाई हैं ताकि समर्थक राजधानी पहुंच सकें। हालांकि, कट्टरपंथी तत्व इस शक्ति प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। चुनाव से पहले बीएनपी और जमात के बीच टकराव की आशंका भी जताई जा रही है।

कौन हैं तारिक रहमान?
वे पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के बेटे हैं। 2008 से लंदन में रह रहे थे और वहीं से बीएनपी का नेतृत्व कर रहे थे। उन पर भ्रष्टाचार और 2004 के ढाका ग्रेनेड हमले जैसे मामलों में सजा सुनाई गई थी। बीएनपी का कहना है कि ये मामले राजनीतिक बदले की कार्रवाई थे। तारिक रहमान की वापसी बीएनपी के लिए नई ऊर्जा है, लेकिन चुनौती बड़ी है, पार्टी को एकजुट रखना, युवाओं का भरोसा जीतना, हिंसा और अस्थिरता से जूझ रहे देश को स्थिर दिशा देना।

जमात से दूरी, यूनुस पर सवाल
तारिक रहमान ने साफ कहा है कि वे जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने यूनुस सरकार पर भी सवाल उठाए हैं कि वह लंबे समय की विदेश नीति तय करने का अधिकार नहीं रखती। उन्होंने अपनी विदेश नीति को बांग्लादेश फर्स्ट बताया है- 'ना दिल्ली, ना पिंडी (रावलपिंडी), सबसे पहले बांग्लादेश।' यह बयान भारत के लिए संकेत है कि बीएनपी पाकिस्तान की ओर झुकाव से दूरी बना सकती है।
09:18 AM, 25-Dec-2025

Bangladesh Unrest LIVE: 17 साल तक निर्वासन के बाद लौटे तारिक रहमान; ढाका में बीएनपी समर्थकों ने निकाला मार्च

बांग्लादेश में पिछले साल शेख हसीना सरकार के वक्त शुरू हुई हिंसात्मक घटनाएं अब भी एक साये की तरह देश में व्याप्त हैं। भले ही दावा किया गया कि अंतरिम सरकार के शासनकाल में इन पर लगाम लगी और शांति कायम हुई, लेकिन ये सच्चाई से परे हैं। फिलहाल करीब एक महीने से इनमें बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब बांग्लादेश में आम चुनाव की ओर बढ़ रहा है, वहीं पूर्व पीएम खालिदा जिया की हालात चिंताजनक बनी हुई है। इन सबके बीच कभी बांग्लादेश की राजनीति का डार्क प्रिंस कहे गए, तारिक रहमान, 17 साल बाद स्वदेश लौट रहे हैं। गुरुवार को उनकी ढाका वापसी को बांग्लादेश की राजनीति में एक निर्णायक पल माना जा रहा है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed