सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   DOJ says it may need a 'few more weeks' to finish release of Epstein files

Epstein Files: 'दस्तावेज जारी करने के लिए 'कुछ और सप्ताह' की जरूरत', न्याय विभाग का बयान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन डीसी। Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 25 Dec 2025 02:15 AM IST
सार

Epstein Files: अमेरिका के न्याय विभाग ने कहा कि उसे जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज जारी करने में कुछ और हफ्तों का समय लग सकता है क्योंकि दस लाख से अधिक नए दस्तावेज मिले हैं। वहीं सांसदों के एक समूह ने विभाग से कहा कि पीड़ितों को पूरी जानकारी मिलनी चाहिए और स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।

विज्ञापन
DOJ says it may need a 'few more weeks' to finish release of Epstein files
अमेरिकी न्याय विभाग - फोटो : एक्स/अमेरिकी न्याय विभाग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के न्याय विभाग ने बुधवार को कहा कि उसे यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े अपने सभी दस्तावेज जारी करने के लिए कुछ और हफ्तों की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि दस लाख से अधिक दस्तावेज मिले हैं, जो इस मामले में अहम साबित हो सकते हैं। कांग्रेस की ओर से दस्तावेजों को जारी करने की समयसीमा 19 दिसंबर तय की गई थी। इससे इसमें और देरी हो सकती है। 
Trending Videos

 
क्रिसमस की पूर्व संध्या के दिन यह बयान कुछ घंटे बाद आया, जब दर्जनों अमेरिकी सांसदों ने न्याय विभाग के निरीक्षक से अनुरोध किया कि वह समयसीमा पूरी न करने की न्याय विभाग की विफलता की जांच करें। इस समूह में डेमोक्रेटिक पार्टी के 11 और रिपब्लिकन पार्टी के एक सदस्य शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: भारत के राजदूत क्वात्रा ने अमेरिकी समकक्ष सर्जियो गोर से की मुलाकात, ट्रंप के आवास मार-ए-लागो पर हुई बैठक

उन्होंने कार्यवाहक महानिरीक्षक डॉन बर्थियूम को पत्र लिखा कि पीड़ितों को पूरी जानकारी मिलनी चाहिए और एक स्वतंत्र जांच के जरिये उन्हें मानसिक शांति मिलनी चाहिए। न्याय विभाग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैनहैटन में संघीय वकील और एफबीआई ने दस लाख से अधिक दस्तावेज खोजे हैं, जो एपस्टीन मामले से जुड़े हो सकते हैं। विभाग के अधिकारी पहले यह कह चुके थे कि उन्होंने एपस्टीन से जुड़े सभी दस्तावेजों की पूरी जांच कर ली है, लेकिन अचानक आखिरी समय में यह पता चला कि उन्हें और भी बहुत सारे दस्तावेज मिले।

मार्च में अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने फॉक्स न्यूज को बताया कि उन्हें बहुत सारे सबूत मिले। उन्होंने तब न्याय विभाग को आदेश दिया कि एपस्टीन से जुड़े सभी दस्तावेज उनके कार्यालय में भेजे जाएं। यह आदेश इसलिए दिया गया क्योंकि उन्हें एक अज्ञात स्रोत से पता चला कि न्यूयॉर्क का एफबीआई के पास हजारों दस्तावेज हैं।

जुलाई में एफबीआई और न्याय विभाग ने एक संदेश में कहा कि उन्होंने सभी दस्तावेजों की पूरी और गहन समीक्षा कर ली है और अब कोई और सबूत जारी नहीं किया जाएगा। यह ट्रंप प्रशासन की पिछली नीति के विपरीत था, क्योंकि पहले उन्होंने सब कुछ स्पष्ट और पारदर्शी तरीके से दिखाने का वादा किया था। इसमें यह नहीं कहा गया था कि और कोई दस्तावेज हो सकता है या कुछ दस्तावेज उनकी नजर से छूट गए हों।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed