{"_id":"694c284b9772844970001b64","slug":"indian-envoy-kwatra-meets-american-counterpart-gor-in-mar-a-lago-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: भारत के राजदूत क्वात्रा ने अमेरिकी समकक्ष सर्जियो गोर से की मुलाकात, ट्रंप के आवास मार-ए-लागो पर हुई बैठक","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: भारत के राजदूत क्वात्रा ने अमेरिकी समकक्ष सर्जियो गोर से की मुलाकात, ट्रंप के आवास मार-ए-लागो पर हुई बैठक
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क।
Published by: निर्मल कांत
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:22 PM IST
सार
US: भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने फ्लोरिडा में अमेरिकी समकक्ष सर्जियो गोर से मुलाकात की। सर्जियो गोर ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि यह क्वात्रा की मार-ए-लागो की पहली यात्रा थी और उनसे मिलकर उन्हें खुशी हुई।
विज्ञापन
विनय मोहन क्वात्रा, सर्जियो गोर
- फोटो : एक्स/राजदूत सर्जियो गोर
विज्ञापन
विस्तार
भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने अमेरिकी समकक्ष सर्जियो गोर से मुलाकात की। यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास मार-ए-लागो में हुई।
दक्षिण व मध्य एशिया एशिया के विशेष दूत व भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने लिखा, अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मिलकर हमेशा खुशी वाली बात होती है। यह उनकी मार-ए-लागो की पहली यात्रा थी।
ये भी पढ़ें: Bangladesh: राजधानी ढाका में हुआ बम धमाका, एक की मौत; तारिक रहमान की वापसी से पहले बांग्लादेश में उबाल
राष्ट्रपति ट्रंप भी इस समय मार-ए-लागो में मौजूद हैं। वह क्रिसमय की छुट्टियों के लिए सप्ताहांत में फ्लोरिडा के पाम बीच पर स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे। आज बाद में, वह उत्तरी अमेरिका की सुरक्षा से जुड़ी संस्था (नोराड) के सैंटा कॉल कार्यक्रम में भाग लेंगे और ड्यूटी पर तैनात सैनिकों से फोन पर बात करेंगे।
गोर ने मंगलवार को भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे की ट्रंप के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी। उन्होंने लिखा, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे की फ्लोरिडा राज्य की पहली यात्रा के दौरान उनकी मेजबानी करके खुशी हुई।
Trending Videos
दक्षिण व मध्य एशिया एशिया के विशेष दूत व भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने लिखा, अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मिलकर हमेशा खुशी वाली बात होती है। यह उनकी मार-ए-लागो की पहली यात्रा थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
It’s always a pleasure to meet with India’s Ambassador to the U.S. @AmbVMKwatra. This was his first visit to Mar a Lago! pic.twitter.com/IqqaDaZwmI
— Ambassador Sergio Gor (@USAmbIndia) December 24, 2025
ये भी पढ़ें: Bangladesh: राजधानी ढाका में हुआ बम धमाका, एक की मौत; तारिक रहमान की वापसी से पहले बांग्लादेश में उबाल
राष्ट्रपति ट्रंप भी इस समय मार-ए-लागो में मौजूद हैं। वह क्रिसमय की छुट्टियों के लिए सप्ताहांत में फ्लोरिडा के पाम बीच पर स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे। आज बाद में, वह उत्तरी अमेरिका की सुरक्षा से जुड़ी संस्था (नोराड) के सैंटा कॉल कार्यक्रम में भाग लेंगे और ड्यूटी पर तैनात सैनिकों से फोन पर बात करेंगे।
गोर ने मंगलवार को भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे की ट्रंप के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी। उन्होंने लिखा, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे की फ्लोरिडा राज्य की पहली यात्रा के दौरान उनकी मेजबानी करके खुशी हुई।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन