{"_id":"695668b2f6a47fbbb70f3d0e","slug":"despite-the-rain-and-biting-cold-devotees-remained-steadfast-1102-kg-of-mahaprasad-offered-to-mehandipur-balaji-on-the-first-day-of-the-new-year-devotees-from-all-corners-of-the-country-reached-mehandipur-balaji-dausa-news-c-1-1-noi1437-3795829-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa: नववर्ष पर मेहंदीपुर बालाजी को चढ़ा 1102 किलो का महाप्रसाद, बारिश-कड़ाके की ठंड में भी डटे रहे श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa: नववर्ष पर मेहंदीपुर बालाजी को चढ़ा 1102 किलो का महाप्रसाद, बारिश-कड़ाके की ठंड में भी डटे रहे श्रद्धालु
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Thu, 01 Jan 2026 08:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Dausa News: नववर्ष के पहले दिन मेहंदीपुर बालाजी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बारिश और कड़ाके की ठंड में भी भक्त दर्शन के लिए डटे रहे। 1102 किलो महाप्रसाद अर्पित हुआ और महाआरती के साथ उत्सव मनाया गया।
नववर्ष पर मेहंदीपुर बालाजी को चढ़ा महाप्रसाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नए साल के पहले दिन दौसा जिले के सिद्धपीठ घाटा मेहंदीपुर बालाजी धाम में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिली। देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त बालाजी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे। हालात ऐसे रहे कि मंदिर परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची और हर ओर श्रद्धा का वातावरण दिखाई दिया।
Trending Videos
महाआरती और विशाल महाप्रसाद अर्पण
नववर्ष के अवसर पर महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने स्वयंभू बालाजी दरबार की महाआरती संपन्न कराई। स्तुति वंदन के पश्चात भगवान को 551 किलो चूरमा और 551 किलो छप्पनभोग अर्पित किया गया। कुल 1102 किलो महाप्रसाद अर्पण के साथ भक्तों ने नववर्ष की मंगल कामना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश और ठंड में भी बनी रहीं लंबी कतारें
सुबह आरती के समय मंदिर के सामने की सड़क पर करीब 300 मीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। इसी दौरान रिमझिम बारिश शुरू हो गई और कड़ाके की ठंड बढ़ गई, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु अपनी बारी के लिए डटे रहे। बारिश और सर्दी भी श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं कर सकी।
जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
मंदिर के दोनों ओर लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए दर्शन की प्रतीक्षा करते नजर आए। मंदिर परिसर के हॉल की सभी लाइनें दर्शनार्थियों से खचाखच भरी रहीं और नए साल पर महाआरती के दौरान मंदिर के सामने श्रद्धालुओं का विशाल जमघट देखने को मिला।
यह भी पढ़ें- ‘नींद आ रही, कल बात करेंगे’: सोया तो फिर न उठा युवक, खैरथल-तिजारा से जमीन बेचकर गया था अमेरिका; आखिर हुआ क्या?
पंचामृत अभिषेक और स्वर्ण बालरूप झांकी
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गईं। महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में पंडितों ने श्री बालाजी महाराज का पंचामृत अभिषेक किया। इसके बाद सोने के चोले से बालरूप झांकी सजाई गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर होते रहे।
फूल बंगला और रोशनी से सजा मंदिर
छप्पनभोग अर्पण के साथ फूल बंगला झांकी सजाई गई और मंदिर परिसर को थ्रीडी लाइट्स से आकर्षक रूप दिया गया। पूरे मंदिर में भक्ति और उत्सव का वातावरण बना रहा, जिसने नववर्ष के आगमन को और भी विशेष बना दिया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए आरती के लाइव दर्शन के लिए एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण की व्यवस्था भी की गई। इससे दूर खड़े श्रद्धालुओं ने भी महाआरती के दर्शन किए और बालाजी महाराज के जयकारों में शामिल हुए।