सब्सक्राइब करें

जानना जरूरी है: भारत की सनातन संस्कृति में शंकराचार्य बनते कैसे हैं? क्या है हिंदू धर्म में पूरी व्यवस्था

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: विनोद शुक्ला Updated Thu, 22 Jan 2026 11:04 AM IST
सार

हिंदू धर्म में शंकराचार्य को सबसे बड़ी उपाधि प्राप्ति है। आदि शंकराचार्य ने पूरे देश में चार मठों की स्थापना की है। सनातन धर्म में शंकराचार्य के बनने की परीक्षा बहुत ही कठिन मानी जाती है। 

विज्ञापन
swami avimukteshwaranand controversy and know who is shankaracharya in hinduism and how nominated
कैसे बनते हैं शंकराचार्य - फोटो : अमर उजाला

प्रयागराज के संगम तट पर इस समय धर्म और आस्था का दुनिया का सबसे बड़ा मेला लगा हुआ है। देश-विदेश के लोग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और पुण्य की लगातार प्राप्ति कर रहे हैं। इसी माघ मेले के बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद  भी चर्चा में हैं। दरअसल पिछले दिनों मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और माघ मेला प्रशासन के बीच तनातनी की दौर जारी है। माघ मेला प्रशासन ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शंकराचार्य होने पर सवाल पैदा किया है और उनको नोटिस देकर पूछा कि वह ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य कैसे हैं। इन सभी विवादों के बीच आइए जानते हैं। हिंदू धर्म में शंकराचार्य क्या होते हैं? आदिगुरु शंकराचार्य कौन थे? शंकराचार्य कैसे बनते हैं और सनातन धर्म में इस उपाधि का क्या है महत्व।   




 

Trending Videos
swami avimukteshwaranand controversy and know who is shankaracharya in hinduism and how nominated
आदिगुरु शंकराचार्य - फोटो : अमर उजाला

कौन थे आदि गुरु शंकराचार्य
आदि गुरु शंकराचार्य को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। सनातन धर्म में शंकराचार्य पद की स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य ने की थी, जिसके लिए उन्होंने भारत में चार मठों की स्थापना की थी। भारतीय सनातन परंपरा के विकास, धर्म के प्रचार-प्रसार और हिंदू धर्म के उत्थान में आदि गुरु शंकराचार्य की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही है। आदि शंकराचार्य अद्वैत वेदांत के प्रेणता, संस्कृत के विद्वान, उपनिशद व्याख्याता और सनातन धर्म सुधारक थे।  



हिंदू कैलेंडर के अनुसार आदि गुरु शंकराचार्य का जन्म आठवीं सदी में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को केरल के कालड़ी गांव में एक नम्बूदरी ब्राह्राण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम शिवगुरु और माता का नाम आर्यम्बा था। माता-पिता दोनों को ही धर्म शास्त्रों को अच्छा ज्ञान था। इनके बचपन का नाम शंकर था जो बाद में आदि गुरु शंकराचार्य कहलाए। ऐसा कहा जाता है आदि शंकराचार्य ने महज 3- 4 वर्ष की आयु में ही अपनी भाषा मलयासम सीख ली थी। आदि शंकराचार्य ने 8 वर्ष की छोटी आयु में चारों वेदों में निपुण हो गए और उन्होंने चारों वेदों को कठस्थ कल लिया था। ये महज 12 वर्ष की आयु में सभी शास्त्रों में पारंगत हो चुके थे और 32 वर्ष की आयु में उन्होंने शरीर त्याग दिया। इतनी अल्प आयु में आदि गुरु शंकराचार्य ने चारों दिशाओं में चार पीठों की स्थापना की थी। जो कि आज के चार धाम है और 3 बार पूरे भारत की यात्रा की। जगन्नाथ पुरी में गोवर्धन पुरी मठ, रामेश्वरम् में श्रंगेरी मठ, द्वारिका में शारदा मठ, बद्रीनाथ में ज्योतिर्मठ स्थापित किया। इसके बाद 32 वर्ष की उम्र में आदि शंकराचार्य ने हिमालय में समाधि ले ली थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
swami avimukteshwaranand controversy and know who is shankaracharya in hinduism and how nominated
आदिगुरु शंकराचार्य - फोटो : अमर उजाला
कैसे होता है शंकराचार्य का चयन ?
आदि गुरु शंकराचार्य ने देश के चारों दिशाओं में चार पीठों की स्थापना की और इन सभी चार पीठों में अपने शिष्यों को पीठाधीश्वर  नियुक्त कर केदारनाथ चले गए और यहीं 32 वर्ष की आयु में समाधि ले ली। आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि के बाद इन चारों मठों से आज तक शंकराचार्य की परंपरा जारी है। इन चारों मठों में शंकराचार्य के चयन के लिए एक लंबी और काफी जटिल प्रक्रिया अपनाई जाती है। 

शंकराचार्य बनने के लिए ब्राह्राण कुल में जन्म और संन्यासी होना जरूरी है। एक संन्यासी को शंकराचार्य बनने के लिए गृहस्थ जीवन का त्याग, मुंडन, पिंडदान और रुद्राक्ष को धारण करना बहुत ही अहम हिस्सा है। शंकराचार्य की पदवी पर आसीन होने वाला संन्यासी चारों वेदों और 6 वेदांगों का ज्ञाता होना चाहिए, साथी ही तन-मन से पवित्र होना जरूरी है। 

शंकराचार्य की उपाधि को हासिल करने के लिए व्यक्ति को शंकराचार्यों के प्रमुखों, आचार्य महामंडलेश्वरों, प्रतिष्ठित संतों की सभी की सहमति और काशी विद्वत परिषद की सहमित लेनी जरूरी होती है। इसके बाद ही व्यक्ति को शंकराचार्य की पदवी हासिल होती है। 

चारों मठों में किसी एक मठ के शंकराचार्य के चयन प्रक्रिया की शुरुआत अन्य मठों के प्रमुखों के साथ होती है।  मठों का प्रमुख किसी एक योग्य और विद्वान उम्मीदवार का चयन करते हैं। फिर इस प्रस्ताव को आचार्य महामंडलेश्वरों के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। आचार्य महामंडलेश्वर उम्मीदवार के वेदों, शास्त्रों के ज्ञान और योग्यता की जांच करते हैं, फिर ये आचार्य महामंडलेश्वर योग्य उम्मीदवाप को प्रतिष्ठित संतों की सभा के समक्ष प्रस्तुत करते हैं।

फिर सभा के सामने उम्मीदवार को एक परीक्षा देनी होती है, जिसमें ज्ञान, दर्शन और आध्यात्मिकता का परीक्षण किया जाता है। यदि उम्मीदवार परीक्षा में सफल होता है तो उसे काशी विद्वत परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। काशी विद्वत परिषद शंकराचार्य के उम्मीदवार की योग्यता का आखिरी मूल्यांकन करती है, उस व्यक्ति को शंकराचार्य की उपाधि प्रदान करती है।

 Basant Panchami 2026: वसंत पंचमी पर क्यों पहने जाते हैं पीले रंग के वस्त्र? जानें महत्व और पूजा का शुभ मुहू
swami avimukteshwaranand controversy and know who is shankaracharya in hinduism and how nominated
आदिगुरु शंकराचार्य - फोटो : अमर उजाला
कितने होते हैं शंकराचार्य ?
आदि गुरु शंकराचार्य ने पूरे भारतवर्ष की यात्राएं की और इस दौरान बड़े-बड़े विद्वानों से शास्त्रार्थ किया। आदि गुरु शंकराचार्य अद्वेत वेदांत के सिद्धांत ,धर्म, भारतीय संस्कृति और दर्शन को बढ़ाने के लिए चार पीठों की स्थापना की और हर एक पीठ के प्रमुख को शंकराचार्य की उपाधि प्रदान की। उत्तर में ज्योतिर्मठ, पूर्व में यानी ओडिशा के पुरी में गोवर्धन पीठ, दक्षिण में कर्नाटक में शृंगेरी शारदा पीठ और पश्चिम में गुजरात के द्वारका में द्वारका पीठ। इन चारों पीठों के मठाधीश को ही शंकराचार्य कहते हैं। इस प्रकार कुल चार शंकराचार्य होते हैं।

Basant Panchami 2026: वसंत पंचमी पर अर्पित करें मां सरस्वती के प्रिय भोग, बनेंगे सफलता के योग

विज्ञापन
swami avimukteshwaranand controversy and know who is shankaracharya in hinduism and how nominated
आदिगुरु शंकराचार्य - फोटो : अमर उजाला
शंकराचार्य हाथ में छड़ी क्यों धारण करते है ?
सभी चारों मठों के शंकराचार्यों के हाथ में एक विशेष प्रकार की छड़ी होती है, जिसे दंड कहते हैं। यह दंड गुरु से दीक्षा हासिल करते समय मिलती है। इस दंड को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। यह दंड दंडी सन्यासी की पहचान होती है। दंड संन्यासी सभी तरह के भौतिक सुखों का त्याग करते हुए ब्रह्राचर्य का पालन करता है और इनके ऊपर धर्म की रक्षा और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी होती है। यह दंड एक विशेष प्रकार की लकड़ी यानी छड़ी होती है जो बांस की होती है, जिसमें गांठें होती है। इसमें एक सफेद या भगवा कपड़ा बांधा होता है। जिससे जल को छाना जाता है। दंडी संन्यासी हर दिन इस दंड का अभिषेक और तर्पण करते हैं।

दंड कई तरह के होते हैं। 
  • पहला 6 गांठ वाला दंड (सुदर्शन मंत्र का प्रतीक)
  • दूसरा 8 गांठ वाला नारायण दंड (नारायण मंत्र का प्रतीक)
  • तीसरा 10 गांठ वाला गोपाल दंड (गोपाल मंत्र का प्रतीक)
  • चौथा 12 गांठ वाला वासुदेव दंड (वासुदेव मंत्र का प्रतीक)
  • पांचवां 14 गांठ वाला अनंत दंड (अनंत मंत्र का प्रतीक)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed