{"_id":"5c48274dbdec22737548a4bb","slug":"with-the-help-of-these-5-tips-get-benefit-of-kumbh","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kumbh Mela 2019: इन उपायों से बिना प्रयागराज जाए, उठाएं कुंभ के पुण्य का फायदा","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
Kumbh Mela 2019: इन उपायों से बिना प्रयागराज जाए, उठाएं कुंभ के पुण्य का फायदा
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: Ayush Jha
Updated Wed, 23 Jan 2019 05:17 PM IST
विज्ञापन
kumbh photo 2019
15 जनवरी 2019 से पहले शाही स्नान के साथ प्रयागराज में कुम्भ का जयघोष शुरू हुआ, विश्वभर में अपनी भव्यता और दिव्यता के लिए प्रसिद्द कुम्भ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से सैलानी आते हैं और आस्था के इस माहौल में पुण्य-प्राप्ति के गोते लगाते हैं, लेकिन दुनिया में कई लोग ऐसे है जो इस कुम्भ में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश कुम्भ-दर्शन का लाभ नहीं उठा पाते हैं, तो ऐसे में आप कुछ उपायों की मदद से कुम्भ के इस पुण्य को प्राप्त का सकते हैं।
Trending Videos
kumbh photo 2019
हाथ में नारियल, फूल व जल लेकर इस मंत्र का जाप करे, इसके बाद आचमन करते हुए गणेश, गंगा, यमुना, सरस्वती, त्रिवेणी, माधव, वेणीमाधव और अक्षयवट की स्तुति करें। इस मंत्र से आचमन करें- "ॐ केशवायनमः ॐ माधवाय नमः ॐ नाराणाय नमः" का जाप करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
kumbh photo 2019
जब तक कुंभ चल रहा हैं तब तक प्रतिदिन एक वक्त का सादा भोजन करें और मन शांत रखे।
kumbh photo 2019
आप किसी योग्य व्यक्ति को दान दे सकते हैं। इस दान में अन्यदान, वस्त्रदान, तुलादान, फलदान, तिल या तेलदान कर सकते हैं।
विज्ञापन
kumbh photo 2019
नहाने के पानी में प्रतिदिन हल्दी और बेसन का उपयोग करे, स्नान करने के बाद सुबह-शाम संध्यावंदन करते समय भगवान विष्णु का ध्यान करें और इस मंत्र से निम्न मंत्र-क्रिया से स्वयं को पवित्र करें। संध्यावंदन का मंत्र : "ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थांगतोपि वा। यः स्मरेत पुण्डरीकांक्ष से बाह्याभ्यंतरः शुचि।

कमेंट
कमेंट X