सब्सक्राइब करें

Saturday Remedies: साल के आखिरी शनिवार पर करें ये खास उपाय, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में बदलेगा भाग्य

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Sat, 27 Dec 2025 07:11 AM IST
सार

Saturday Remedies 2025: साल के आखिरी शनिवार 27 दिसंबर को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है। इस दिन किए गए आसान उपाय शनि देव की कृपा दिला सकते हैं और भाग्य को मजबूत कर सकते हैं।

विज्ञापन
Saturday Remedies Powerful Uttara Bhadrapada Nakshatra on Year’s Last Saturday, Do These Remedies for GoodLuck
शनिवार के उपाय - फोटो : अमर उजाला

Shaniwar Ke Upay: साल 2025 का अंतिम शनिवार 27 दिसंबर को पड़ रहा है और यह दिन ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है। इस दिन सुबह के समय पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा, जिसके बाद सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग बनेगा। चूंकि उत्तराभाद्रपद नक्षत्र शनि देव से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस दिन किए गए उपायों का प्रभाव विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। वर्ष के अंत में यह शुभ योग कई लोगों के लिए नए अवसर और सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है।


Gajkesari Rajyog 2026: नए साल पर चमक सकती है इन राशियों की किस्मत, बनेगा शक्तिशाली गजकेसरी राजयोग
मान्यता है कि साल के आखिरी शनिवार को श्रद्धा और विश्वास के साथ किए गए सरल उपाय शनि देव को प्रसन्न करते हैं। इन उपायों से न केवल शनि दोष से राहत मिलती है, बल्कि भाग्य का सहयोग भी प्राप्त होता है। जो लोग लंबे समय से जीवन में रुकावटों, आर्थिक समस्याओं या मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं, उनके लिए यह दिन खास हो सकता है। सही विधि से किए गए उपाय आने वाले समय में सुख, समृद्धि और स्थिरता का मार्ग खोल सकते हैं।
Budh Mahadasha: 17 साल तक रहती है बुध की महादशा, इन राशियों का चमकता है भाग्य

Trending Videos
Saturday Remedies Powerful Uttara Bhadrapada Nakshatra on Year’s Last Saturday, Do These Remedies for GoodLuck
शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है - फोटो : freepik

शनिवार के उपाय 

  • शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है और इस दिन किए गए उपाय जीवन की कई परेशानियों को दूर करने में सहायक होते हैं। यदि आप आर्थिक उन्नति चाहते हैं तो शनिवार को एक रुपये का सिक्का लें, उस पर सरसों के तेल की एक बूंद लगाएं और शनि मंदिर में अर्पित करें। इसके साथ सच्चे मन से आर्थिक समृद्धि की कामना करें। मान्यता है कि इससे धन से जुड़ी समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।
  • अगर आप विरोधियों या शत्रुओं से परेशान हैं, तो शनिवार के दिन एक पत्थर पर कोयले से उनका नाम लिखें और उस पत्थर को बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से नकारात्मक प्रभाव कम होता है और जीवन में शांति आने लगती है। वहीं, संतान की उच्च शिक्षा या विदेश जाने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए शनिवार को शनि मंत्र का 11 बार जप करना लाभकारी माना जाता है। नियमित श्रद्धा से किया गया जप रास्ते की रुकावटों को कम करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Saturday Remedies Powerful Uttara Bhadrapada Nakshatra on Year’s Last Saturday, Do These Remedies for GoodLuck
शनिवार को नीम के पेड़ के पास जाकर उसे प्रणाम करें - फोटो : adobe stock
  • नए व्यापार में आ रही दिक्कतों से राहत पाने के लिए शनिवार को स्नान के बाद आक या मदार के पौधे की विधिपूर्वक पूजा करें। इससे व्यापार में स्थिरता और सफलता मिलने की मान्यता है। अगर आप अपने कामों में निरंतर सफलता चाहते हैं, तो शनिवार को नीम के पेड़ के पास जाकर उसे प्रणाम करें और उसकी जड़ में जल अर्पित करें। यह उपाय कार्यों में आ रही रुकावटों को दूर करता है।
  • पैतृक संपत्ति या जमीन-जायदाद से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को आटे का दीपक बनाकर उसमें सरसों का तेल डालें और शनि देव के सामने जलाएं। यह उपाय विवादों से राहत दिलाने में सहायक माना जाता है। वहीं, यदि वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध ठीक नहीं हैं, तो शनिवार को किसी लोहार से लोहे की वस्तु खरीदकर घर लाएं और उसे पश्चिम दिशा में सुरक्षित रखें। इससे संबंधों में मधुरता आती है।
Saturday Remedies Powerful Uttara Bhadrapada Nakshatra on Year’s Last Saturday, Do These Remedies for GoodLuck
शनिवार को काले तिल लें और नीम के पेड़ की जड़ में दबा दें। - फोटो : freepik
  • कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में न्याय पाने के लिए शनिवार को काले तिल लें और नीम के पेड़ की जड़ में दबा दें। यह उपाय लंबे समय से चल रहे मामलों में सकारात्मक परिणाम देने वाला माना जाता है। सरकारी दफ्तरों में अटके कामों के लिए शनिवार को शनि स्तोत्र का पाठ करें और पाठ के समय मुख पश्चिम दिशा की ओर रखें, इससे कार्यों में गति आती है।
  • वैवाहिक जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए शनिवार को काले सुरमे को किसी एकांत स्थान पर मिट्टी में दबाने की परंपरा बताई गई है। इसके अलावा, यदि जीवन में अत्यधिक संघर्ष करना पड़ता है और मेहनत के अनुसार फल नहीं मिल पा रहा, तो शनिवार को काले तिल बहते जल में प्रवाहित करें और शनि देव से प्रार्थना करें। मान्यता है कि इससे मेहनत का उचित फल मिलने लगता है और जीवन की कठिनाइयां कम होती हैं।

 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स, परामनोविज्ञान समाचार, स्वास्थ्य संबंधी योग समाचार, सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed