Shaniwar Ke Upay: साल 2025 का अंतिम शनिवार 27 दिसंबर को पड़ रहा है और यह दिन ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है। इस दिन सुबह के समय पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा, जिसके बाद सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग बनेगा। चूंकि उत्तराभाद्रपद नक्षत्र शनि देव से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस दिन किए गए उपायों का प्रभाव विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। वर्ष के अंत में यह शुभ योग कई लोगों के लिए नए अवसर और सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है।
{"_id":"694eb8b05f2349706b00e18f","slug":"saturday-remedies-powerful-uttara-bhadrapada-nakshatra-on-year-s-last-saturday-do-these-remedies-for-goodluck-2025-12-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Saturday Remedies: साल के आखिरी शनिवार पर करें ये खास उपाय, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में बदलेगा भाग्य","category":{"title":"Spirituality","title_hn":"आस्था","slug":"spirituality"}}
Saturday Remedies: साल के आखिरी शनिवार पर करें ये खास उपाय, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में बदलेगा भाग्य
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sat, 27 Dec 2025 07:11 AM IST
सार
Saturday Remedies 2025: साल के आखिरी शनिवार 27 दिसंबर को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है। इस दिन किए गए आसान उपाय शनि देव की कृपा दिला सकते हैं और भाग्य को मजबूत कर सकते हैं।
विज्ञापन
शनिवार के उपाय
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है
- फोटो : freepik
शनिवार के उपाय
- शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है और इस दिन किए गए उपाय जीवन की कई परेशानियों को दूर करने में सहायक होते हैं। यदि आप आर्थिक उन्नति चाहते हैं तो शनिवार को एक रुपये का सिक्का लें, उस पर सरसों के तेल की एक बूंद लगाएं और शनि मंदिर में अर्पित करें। इसके साथ सच्चे मन से आर्थिक समृद्धि की कामना करें। मान्यता है कि इससे धन से जुड़ी समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।
- अगर आप विरोधियों या शत्रुओं से परेशान हैं, तो शनिवार के दिन एक पत्थर पर कोयले से उनका नाम लिखें और उस पत्थर को बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से नकारात्मक प्रभाव कम होता है और जीवन में शांति आने लगती है। वहीं, संतान की उच्च शिक्षा या विदेश जाने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए शनिवार को शनि मंत्र का 11 बार जप करना लाभकारी माना जाता है। नियमित श्रद्धा से किया गया जप रास्ते की रुकावटों को कम करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को नीम के पेड़ के पास जाकर उसे प्रणाम करें
- फोटो : adobe stock
- नए व्यापार में आ रही दिक्कतों से राहत पाने के लिए शनिवार को स्नान के बाद आक या मदार के पौधे की विधिपूर्वक पूजा करें। इससे व्यापार में स्थिरता और सफलता मिलने की मान्यता है। अगर आप अपने कामों में निरंतर सफलता चाहते हैं, तो शनिवार को नीम के पेड़ के पास जाकर उसे प्रणाम करें और उसकी जड़ में जल अर्पित करें। यह उपाय कार्यों में आ रही रुकावटों को दूर करता है।
- पैतृक संपत्ति या जमीन-जायदाद से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को आटे का दीपक बनाकर उसमें सरसों का तेल डालें और शनि देव के सामने जलाएं। यह उपाय विवादों से राहत दिलाने में सहायक माना जाता है। वहीं, यदि वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध ठीक नहीं हैं, तो शनिवार को किसी लोहार से लोहे की वस्तु खरीदकर घर लाएं और उसे पश्चिम दिशा में सुरक्षित रखें। इससे संबंधों में मधुरता आती है।
शनिवार को काले तिल लें और नीम के पेड़ की जड़ में दबा दें।
- फोटो : freepik
- कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में न्याय पाने के लिए शनिवार को काले तिल लें और नीम के पेड़ की जड़ में दबा दें। यह उपाय लंबे समय से चल रहे मामलों में सकारात्मक परिणाम देने वाला माना जाता है। सरकारी दफ्तरों में अटके कामों के लिए शनिवार को शनि स्तोत्र का पाठ करें और पाठ के समय मुख पश्चिम दिशा की ओर रखें, इससे कार्यों में गति आती है।
- वैवाहिक जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए शनिवार को काले सुरमे को किसी एकांत स्थान पर मिट्टी में दबाने की परंपरा बताई गई है। इसके अलावा, यदि जीवन में अत्यधिक संघर्ष करना पड़ता है और मेहनत के अनुसार फल नहीं मिल पा रहा, तो शनिवार को काले तिल बहते जल में प्रवाहित करें और शनि देव से प्रार्थना करें। मान्यता है कि इससे मेहनत का उचित फल मिलने लगता है और जीवन की कठिनाइयां कम होती हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।