{"_id":"691f344a579c12e90f031d17","slug":"chanakya-niti-sutras-quotes-follow-these-chanakya-niti-tips-to-overcome-any-challenge-2025-11-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Chanakya Niti: चाणक्य नीति की ये बातें बनाएंगी हर चुनौती आसान, मिलेगा हर समस्या का हल","category":{"title":"Wellness","title_hn":"पॉज़िटिव लाइफ़","slug":"wellness"}}
Chanakya Niti: चाणक्य नीति की ये बातें बनाएंगी हर चुनौती आसान, मिलेगा हर समस्या का हल
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Fri, 21 Nov 2025 09:00 AM IST
सार
Chanakya Niti Finance Tips: चाणक्य नीति के महत्वपूर्ण सूत्र जो आपके निर्णय, व्यवहार और जीवन परिस्थितियों को बेहतर बनाकर सफलता दिला सकते हैं।
विज्ञापन
1 of 4
Chanakya Niti For Success
- फोटो : amar ujala
Link Copied
Chanakya Niti Sutras: आचार्य चाणक्य की नीतियां सदियों से लोगों के जीवन में मार्गदर्शन का प्रमुख स्रोत मानी जाती रही हैं। इन सिद्धांतों का पालन करने से न केवल व्यक्ति का व्यवहार सुधरता है, बल्कि उसके निर्णय और जीवन की परिस्थितियाँ भी सकारात्मक दिशा में बदलने लगती हैं। कहा जाता है कि जो लोग इन नीतियों को अपने दैनिक जीवन में अपनाते हैं, वे कठिन परिस्थितियों में भी साहस और समझदारी से काम लेते हैं। चाणक्य द्वारा बताए गए नियम न केवल मानसिक और आध्यात्मिक विकास में मदद करते हैं, बल्कि सफलता, अनुशासन और सामाजिक सम्मान प्राप्त करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Vinayak Chaturthi 2025: 24 नवंबर को विनायक चतुर्थी, जानिए महत्व और कैसे करें श्रीगणेश की पूजा ?
इसीलिए यह बेहद जरूरी है कि हम जानें कि चाणक्य नीति के अनुसार किन बातों का जीवन में विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। इन सिद्धांतों को अपनाकर न केवल आप अपनी व्यक्तिगत और पेशेवर समस्याओं से बच सकते हैं, बल्कि अपने जीवन में स्थायी लाभ, समृद्धि और सम्मान भी अर्जित कर सकते हैं। यही कारण है कि आज हम आपको बताएंगे वे महत्वपूर्ण नीतियाँ और मार्गदर्शन, जो जीवन को बेहतर बनाने और चुनौतियों का सामना करने में आपकी मदद करेंगी।
Ayodhya Ram Mandir Flag Hosting: राम मंदिर के शिखर पर होगा केसरिया ध्वज का ध्वजारोहण, विशेष प्रतीक होंगे अंकित
Trending Videos
2 of 4
जो व्यक्ति दूसरों से रूखा व्यवहार करता है या हमेशा कटु वाणी बोलता है, उसे कोई पसंद नहीं करता।
- फोटो : freepik
ऐसे लोग नहीं बन पाते किसी के प्रिय चाणक्य नीति के अनुसार, जो व्यक्ति दूसरों के प्रति रूखा व्यवहार करता है या हमेशा कटु और कठोर भाषा का प्रयोग करता है, उसे समाज में लोग पसंद नहीं करते। ऐसी वाणी और व्यवहार न केवल रिश्तों को कमजोर करते हैं, बल्कि आपके व्यक्तित्व और प्रतिष्ठा पर भी नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। मधुर और सौम्य भाषा का प्रयोग करने से न सिर्फ आपके संबंध मजबूत होते हैं, बल्कि सामने वाले के मन में आपके लिए सम्मान और विश्वास भी बढ़ता है। इसके अलावा, जो व्यक्ति ईर्ष्या, द्वेष या नकारात्मक भावनाओं से भरा होता है, उससे दूरी बनाए रखना ही हितकारी रहता है। चाहे वह व्यक्ति आपका कितना भी करीबी क्यों न हो, नकारात्मकता और तनाव फैलाने वाले लोग आपके जीवन में बाधा डाल सकते हैं। इसलिए चाणक्य के अनुसार, अपने जीवन में ऐसे व्यक्तियों से दूर रहना और सकारात्मक, विनम्र और मददगार लोगों के साथ संबंध बनाए रखना अत्यंत जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
जो व्यक्ति हर काम को टालता रहता है और मेहनत से बचता है, वह जीवन में कभी सफलता प्राप्त नहीं कर पाता।
- फोटो : freepik
मेहनत और समयपालन ही सफलता की कुंजी
आचार्य चाणक्य का मानना है कि जो व्यक्ति अपने कामों को लगातार टालता रहता है और मेहनत से बचता है, वह कभी जीवन में वास्तविक सफलता नहीं पा सकता। आलस्य न केवल समय की बर्बादी करता है, बल्कि व्यक्ति की छिपी प्रतिभा और क्षमता को भी दबा देता है। इससे न सिर्फ प्रगति रुकती है, बल्कि अवसर भी हाथ से निकल जाते हैं। इसलिए यह बेहद आवश्यक है कि आप टालमटोल और आलस्य को त्यागें और अपने प्रत्येक कार्य को समय पर पूरा करने की आदत डालें। छोटी-छोटी मेहनत और समय का सही उपयोग ही बड़ी उपलब्धियों की नींव रखता है। नियमितता और अनुशासन के साथ किए गए प्रयास लंबे समय में आपके लिए सफलता के नए रास्ते खोलते हैं और जीवन में स्थायी प्रगति सुनिश्चित करते हैं।
4 of 4
विनम्रता, ईमानदारी और सम्मान यही वे गुण हैं जो व्यक्ति को आगे बढ़ाते हैं।
- फोटो : freepik
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
चाणक्य नीति में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि जो व्यक्ति महिलाओं और बुजुर्गों का सम्मान नहीं करता, उसका जीवन और परिवार कभी भी समृद्ध नहीं हो सकता। ऐसे व्यक्ति के घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता और उसे धन-संपत्ति और आर्थिक स्थिरता के मामले में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। सम्मान और आदर का भाव न केवल समाज में व्यक्ति की प्रतिष्ठा बढ़ाता है, बल्कि घर और परिवार में सुख-शांति और समृद्धि भी लाता है। साथ ही, जो व्यक्ति अहंकार में डूबा होता है या दूसरों को धोखा देने का प्रयास करता है, वह कभी भी जीवन में वास्तविक प्रगति और सफलता प्राप्त नहीं कर पाता। चाणक्य के अनुसार, विनम्रता, ईमानदारी और दूसरों का सम्मान ये तीन गुण किसी भी व्यक्ति को आगे बढ़ने और जीवन में स्थायी सफलता हासिल करने में मदद करते हैं। इन्हें अपनाकर व्यक्ति न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन को संतुलित रख सकता है, बल्कि सामाजिक और पेशेवर क्षेत्रों में भी सम्मान और सफलता पा सकता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X