
{"_id":"68c4224e2df9bf961d0a2153","slug":"carlos-alcaraz-dating-news-famous-model-dating-carlos-alcaraz-tennis-star-linked-with-american-beauty-2025-09-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Alcaraz-Nader: यूएस ओपन विजेता अल्कारेज का इस अमेरिकी मॉडल पर आया दिल! डेटिंग को लेकर अटकलों का बाजार गर्म","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Alcaraz-Nader: यूएस ओपन विजेता अल्कारेज का इस अमेरिकी मॉडल पर आया दिल! डेटिंग को लेकर अटकलों का बाजार गर्म
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 12 Sep 2025 07:08 PM IST
सार
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अल्कारेज का नाम अमेरिका की मशहूर मॉडल ब्रूक्स नादेर के साथ जोड़ा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
विज्ञापन

ब्रूक्स नादेर-कार्लोस अल्कारेज
- फोटो : Brooks Nader-Carlos Alcaraz (instagram)
यूएस ओपन 2025 के पुरुष एकल खिताब विजेता कार्लोस अल्कारेज अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में हैं। उनका नाम अमेरिका की मशहूर मॉडल ब्रूक्स नादेर के साथ जुड़ रहा है। बता दें कि, अल्कारेज ने हाल ही में यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में यानिक सिनर को हराकर खिताब अपने नाम किया था। यह उनके करियर का छठा ग्रैंडस्लैम खिताब है।

Trending Videos

ब्रूक्स नादेर-कार्लोस अल्कारेज
- फोटो : Brooks Nader-Carlos Alcaraz (instagram)
ब्रूक्स की बहन ने लगाई दोनों के रिश्ते पर मुहर
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अल्कारेज का नाम अमेरिका की मशहूर मॉडल ब्रूक्स नादेर के साथ जोड़ा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के रिश्ते पर मुहर ब्रूक्स की बहन ग्रेस एन नादेर ने लगाई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'अफवाहें सच हैं। रिलेशनशिप शब्द तो बड़ा कमजोर शब्द है, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि वही इस वक्त सबकी नजर में हैं।' ब्रूक्स का नाम पहले यानिक सिनर से जुड़ चुका है। लेकिन अमेरिकी मॉडल ने उन दावों को खारिज कर दिया था। अब अल्कारेज के साथ उनकी जोड़ी को लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अल्कारेज का नाम अमेरिका की मशहूर मॉडल ब्रूक्स नादेर के साथ जोड़ा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के रिश्ते पर मुहर ब्रूक्स की बहन ग्रेस एन नादेर ने लगाई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'अफवाहें सच हैं। रिलेशनशिप शब्द तो बड़ा कमजोर शब्द है, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि वही इस वक्त सबकी नजर में हैं।' ब्रूक्स का नाम पहले यानिक सिनर से जुड़ चुका है। लेकिन अमेरिकी मॉडल ने उन दावों को खारिज कर दिया था। अब अल्कारेज के साथ उनकी जोड़ी को लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

ब्रूक्स नादेर-कार्लोस अल्कारेज
- फोटो : Carlos Alcaraz-Brooks Nader (instagram)
ब्रूक्स और अल्कारेज की उम्र में छह वर्षों का अंतर
सिनर को मात देकर अल्कारेज पुरुष एकल वर्ग में विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी और ब्रूक्स नादेर की उम्र में लगभग छह वर्षों का फासला है। अल्कारेज अभी सिर्फ 22 वर्ष के हैं जबकि नादेर की उम्र 28 साल है। बता दें कि, 1997 में लुइजियाना के बैटन रूज में में जन्मी ब्रूक्स नादेर चार बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनके परिवार का ताल्लुक फैशन इंडस्ट्री से नहीं था, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर ब्रूक्स ने पहचान बनाई।
सिनर को मात देकर अल्कारेज पुरुष एकल वर्ग में विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी और ब्रूक्स नादेर की उम्र में लगभग छह वर्षों का फासला है। अल्कारेज अभी सिर्फ 22 वर्ष के हैं जबकि नादेर की उम्र 28 साल है। बता दें कि, 1997 में लुइजियाना के बैटन रूज में में जन्मी ब्रूक्स नादेर चार बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनके परिवार का ताल्लुक फैशन इंडस्ट्री से नहीं था, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर ब्रूक्स ने पहचान बनाई।

ब्रूक्स नादेर
- फोटो : Brooks Nader-instagram
फैशन इंडस्ट्री की मलिका हैं ब्रूक्स नादेर
2019 में ब्रूक्स स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विम सर्च प्रतियोगिता जीतकर हजारों दावेदारों को पीछे छोड़ा। यही उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। 2023 में ब्रूक्स स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट इश्यू के कवर पर नजर आईं। उस वक्त उनके साथ मेगन फॉक्स, मार्था स्टुअर्ट और किम पेट्रास जैसे बड़े नाम भी कवर पर थे। इसके बाद उन्होंने फैशन और ग्लैमर की दुनिया में पक्की जगह बना ली। रेड कार्पेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय कैंपेन तक, ब्रूक्स की अलग पहचान बन चुकी है। खास बात यह है कि वह सिर्फ मॉडल ही नहीं, बल्कि बिजनेस और पर्सनल ब्रांडिंग पर भी ध्यान दे रही हैं।
2019 में ब्रूक्स स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विम सर्च प्रतियोगिता जीतकर हजारों दावेदारों को पीछे छोड़ा। यही उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। 2023 में ब्रूक्स स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट इश्यू के कवर पर नजर आईं। उस वक्त उनके साथ मेगन फॉक्स, मार्था स्टुअर्ट और किम पेट्रास जैसे बड़े नाम भी कवर पर थे। इसके बाद उन्होंने फैशन और ग्लैमर की दुनिया में पक्की जगह बना ली। रेड कार्पेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय कैंपेन तक, ब्रूक्स की अलग पहचान बन चुकी है। खास बात यह है कि वह सिर्फ मॉडल ही नहीं, बल्कि बिजनेस और पर्सनल ब्रांडिंग पर भी ध्यान दे रही हैं।
विज्ञापन

ब्रूक्स नादेर और उनकी बहनें
- फोटो : Brooks Nader-instagram
बहनों के साथ शुरू किया शो
ब्रूक्स की चर्चा केवल फैशन तक सीमित नहीं रही। 2025 में उनका और उनकी बहनों का रियलिटी शो लव दाय नादेर लॉन्च हुआ। इस शो में उनके पारिवारिक रिश्ते, करियर और निजी जीवन की झलक देखने को मिली। ब्रूक्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह आइडिया हॉलीवुड एजेंट जेम्स डिक्सन का था। वह बहनों की केमिस्ट्री देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने शो बनाने का सुझाव दिया। आज यह सीरीज ब्रूक्स को मॉडलिंग से कहीं आगे एक रियलिटी स्टार और इन्फ्लुएंसर के रूप में पहचान दिला रही है।
ब्रूक्स की चर्चा केवल फैशन तक सीमित नहीं रही। 2025 में उनका और उनकी बहनों का रियलिटी शो लव दाय नादेर लॉन्च हुआ। इस शो में उनके पारिवारिक रिश्ते, करियर और निजी जीवन की झलक देखने को मिली। ब्रूक्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह आइडिया हॉलीवुड एजेंट जेम्स डिक्सन का था। वह बहनों की केमिस्ट्री देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने शो बनाने का सुझाव दिया। आज यह सीरीज ब्रूक्स को मॉडलिंग से कहीं आगे एक रियलिटी स्टार और इन्फ्लुएंसर के रूप में पहचान दिला रही है।