सब्सक्राइब करें

Forbes Highets Paid Athletes: लियोनल मेसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट बने, लेबरोन जेम्स दूसरे स्थान पर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शक्तिराज सिंह Updated Thu, 12 May 2022 03:58 PM IST
सार

फोर्ब्स के अनुसार मेसी ने पिछले 12 महीने में कुल 130 मिलियन (1007 करोड़) रुपये कमाए हैं। इससे पहले 2019 में भी मेसी सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट बने थे। हालांकि, मेसी की कमाई में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। 
 

विज्ञापन
Lionel messi becomes highest Paid Athlete in last 12 months on Forbes list
खिलाड़ियों में पिछले 12 महीने में मेसी ने सबसे ज्यादा कमाई की है - फोटो : अमर उजाला
loader
फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी एक बार फिर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट बने हैं। फोर्ब्स के अनुसार फोर्ब्स के अनुसार मेसी ने पिछले 12 महीने में कुल 130 मिलियन डॉलर (1007 करोड़ रुपये) कमाए हैं। पिछले साल भी मेसी की कमाई इतनी ही थी, लेकिन वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट की सूची में दूसरे नंबर पर थे। 2021 में मिश्रित मार्शल आर्ट के पहलवान कोनर मैकग्रेगर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट थे। उन्होंने पिछले साल 180 मिलियन डॉलर (1394 करोड़ रुपये) की कमाई की थी। बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स इस साल कमाई करने का मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 121.2 मिलियन डॉलर (939 करोड़ रुपये) की कमाई की है।
Trending Videos

1. लियोनल मेसी

Lionel messi becomes highest Paid Athlete in last 12 months on Forbes list
लियोनल मेसी - फोटो : सोशल मीडिया
लियोनल मेसी पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं। उन्होंने कुल 130 मिलियन डॉलर (1394 करोड़ रुपये) कमाए हैं। इनमें से 75 मिलियन डॉलर खेल के जरिए और 55 मिलियन डॉलर खेल के अलावा कमाए हैं। उन्हें बार्सेलोना से मिलने वाली सैलरी की तुलना में पीएसजी से मिलने वाली सैलरी 22 मिलियन डॉलर कम है, लेकिन विज्ञापन और बाकी जरिए से होने वाली कमाई बढ़ी है। इसी वजह से उनकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है और वो अभी भी पहले के जितना ही कमा रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

2. लेब्रोन जेम्स 

Lionel messi becomes highest Paid Athlete in last 12 months on Forbes list
लेब्रोन जेम्स - फोटो : सोशल मीडिया
पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल 121.2 मिलियन डॉलर ( 939 करोड़ रुपये) की कमाई की है। इसमें 41.2 मिलियन डॉलर खेल के जरिए और 80 मिलियन डॉलर की कमाई विज्ञापन और बाकी दूसरे तरीकों से हुई है। वो पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा कमाने वाले बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। 

3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

Lionel messi becomes highest Paid Athlete in last 12 months on Forbes list
क्रिस्टियानो रोनाल्डो - फोटो : सोशल मीडिया
फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले 12 महीने में 115 मिलियन डॉलर (890 करोड़ रुपये) कमाए हैं। इसमें से 60 मिलियन डॉलर खेल के जरिए और 55 मिलियन डॉलर विज्ञापन और बाकी चीजों के जरिए आए हैं।
विज्ञापन

4. नेमार

Lionel messi becomes highest Paid Athlete in last 12 months on Forbes list
नेमार - फोटो : सोशल मीडिया
सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में नेमार चौथे नंबर पर हैं। इस फुटबॉल दिग्गज ने पिछले 12 महीने में चौथे नंबर पर हैं। नेमार ने 95 मिलियन डॉलर (735 करोड़ रुपये) की कमाई की है। इसमें से 70 मिलियन डॉलर खेल के जरिए और 25 मिलियन डॉलर विज्ञापन के जरिए आए हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed