सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Jyothi Yarraji: Asian champion 100m hurdler Yarraji injured, know the whole matter

Jyothi Yarraji: एशियाई चैंपियन 100 मीटर बाधा दौड़ खिलाड़ी याराजी चोटिल, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 02 Jul 2025 05:00 PM IST
विज्ञापन
सार

राष्ट्रीय रिकॉर्ड (12.78 सेकेंड) धारक याराजी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कुछ दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान मेरे घुटने में दुर्भाग्यपूर्ण चोट लगने के कारण मुझे ब्रेक लेना पड़ा।'

Jyothi Yarraji: Asian champion 100m hurdler Yarraji injured, know the whole matter
ज्योति याराजी - फोटो : ANI
loader

विस्तार
Follow Us

एशियाई चैंपियन और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक 100 मीटर बाधा दौड़ धाविका ज्योति याराजी को ‘कुछ दिन पहले’ ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई जिससे सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली याराजी के पास सितंबर में तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है लेकिन हाल में लगी चोट उनकी उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।
विज्ञापन
Trending Videos


राष्ट्रीय रिकॉर्ड (12.78 सेकेंड) धारक याराजी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कुछ दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान मेरे घुटने में दुर्भाग्यपूर्ण चोट लगने के कारण मुझे ब्रेक लेना पड़ा।' पिछले साल पेरिस ओलंपिक के बाद चोटिल होने के बाद मौजूदा सत्र में वापसी करने वाली 25 वर्षीय याराजी ने कहा, 'मैं अपने विकल्पों का आकलन करने और भविष्य पर निर्णय लेने के लिए अपनी मेडिकल टीम के साथ काम कर रही हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


याराजी ने अब तक 12.73 सेकेंड के सीधे क्वालीफिकेशन समय को पार नहीं किया है लेकिन मई में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के दौरान उनके 12.96 सेकेंड के प्रयास ने उन्हें उन 16 खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है जो विश्व रैंकिंग के माध्यम से विश्व चैंपियनशिप में जगह बना सकते हैं। याराजी वर्तमान में उन खिलाड़ियों के बीच 12वें स्थान पर हैं जो विश्व रैंकिंग कोटा के माध्यम से विश्व चैंपियनशिप में जगह बना सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना स्थान बनाए रखना होगा।

एथलीट दो तरीकों से विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं- पहला, क्वालिफाइंग स्तर को हासिल करके सीधा प्रवेश और दूसरा, विश्व रैंकिंग कोटा के माध्यम से। क्वालीफिकेशन की समय-सीमा 24 अगस्त तक है। याराजी को 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद फिनलैंड में प्रशिक्षण के दौरान कूल्हे में चोट लगी थी जिसके कारण उनकी ट्रेनिंग पर असर पड़ा।

मौजूदा सत्र की शुरुआत में याराजी ने अपनी तकनीक में बदलाव किया। उन्होंने कहा, 'चोटें एथलीट के सफर का हिस्सा होती हैं और मैं इसे एक और बाधा के रूप में देख रही हूं जिसे मैं आप सभी के समर्थन और आशीर्वाद से जल्द ही पार कर लूंगी। मैं और अधिक मजबूत होकर वापस आऊंगी।'

याराजी ने फरवरी में उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में 100 मीटर बाधा दौड़ और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप खिताब का बचाव करने से पहले फेडरेशन कप में 100 मीटर बाधा दौड़ में शीर्ष स्थान हासिल किया। उनका पिछला खिताब सात जून को ताइवान एथलेटिक्स ओपन में आया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed