{"_id":"6864aedf8c7595ebaa08457b","slug":"sakshi-jasmine-in-last-eight-of-world-boxing-cup-neetu-lovlina-capture-gold-in-elite-women-tournament-2025-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Boxing: साक्षी-जैस्मीन विश्व मुक्केबाजी कप के अंतिम-आठ में; नीतू-लवलीना का एलीट टूर्नामेंट में स्वर्ण पर कब्जा","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Boxing: साक्षी-जैस्मीन विश्व मुक्केबाजी कप के अंतिम-आठ में; नीतू-लवलीना का एलीट टूर्नामेंट में स्वर्ण पर कब्जा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 02 Jul 2025 09:30 AM IST
विज्ञापन
सार
रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हैदराबाद में संपन्न एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण सहित नौ पदक जीतकर टीम खिताब अपने नाम किया।

नीतू-लवलीना फाइल फोटो
- फोटो : ANI

विस्तार
भारतीय मुक्केबाज साक्षी, लक्ष्य चाहर और जैस्मीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां विश्व मुक्केबाजी कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। साक्षी ने महिलाओं के 54 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की चार्ली डेविसन को सर्वसम्मति से 5-0 से हराया।
जैस्मीन ने महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में अजरबैजान की अयनूर मिकायिलोवा को इसी अंतर से हराकर अंतिम आठ में अपना स्थान सुनिश्चित किया। लक्ष्य ने पुरुषों के 80 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया के विलियम चोलोव को विभाजित फैसले में 4-1 से हराया।
हालांकि, मनीष राठौर पुरुषों के 55 किग्रा वर्ग में जापान के रुई यामागुची के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गए। भारत के सचिन सिवाच, हितेश गुलिया, मुस्कान, मीनाक्षी और संजू पहले ही अगले दौर में जगह बना चुके हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
जैस्मीन ने महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में अजरबैजान की अयनूर मिकायिलोवा को इसी अंतर से हराकर अंतिम आठ में अपना स्थान सुनिश्चित किया। लक्ष्य ने पुरुषों के 80 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया के विलियम चोलोव को विभाजित फैसले में 4-1 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, मनीष राठौर पुरुषों के 55 किग्रा वर्ग में जापान के रुई यामागुची के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गए। भारत के सचिन सिवाच, हितेश गुलिया, मुस्कान, मीनाक्षी और संजू पहले ही अगले दौर में जगह बना चुके हैं।
रेलवे को टीम खिताब, नीतू और लवलीना ने स्वर्ण पदक जीते
रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को हैदराबाद में संपन्न एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण सहित नौ पदक जीतकर टीम खिताब अपने नाम किया। अंतिम दिन विश्व और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू घणघास (हरियाणा), ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (टॉप्स) और विश्व चैंपियन स्वीटी बूरा (साई एनसीओई) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
साई एनसीओई की संयुक्त टीम ने दो स्वर्ण सहित सात पदक हासिल किए, जबकि टॉप्स कोर एवं डेवलपमेंट टीम ने तीन स्वर्ण पदक जीते। रेलवे के स्वर्ण पदक विजेताओं में बेबीरोजाना चानू (57 किग्रा), प्राची (60 किग्रा) और ज्योति (51 किग्रा) शामिल हैं। ज्योति को रिंग में उतरे बिना ही स्वर्ण पदक मिला क्योंकि तेलंगाना की निकहत जरीन चोट के कारण फाइनल से हट गईं।
आरएसपीबी ने विभिन्न भार वर्गों में तीन रजत और तीन कांस्य पदक भी जीते। विश्व चैंपियन नीतू ने 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में चंचल को 4-1 से जबकि स्वीटी ने रेलवे की अल्फिया को 5-0 से हराया। लवलीना को भी लशु यादव के हटने से वॉकओवर जीत मिली, जबकि प्रीति ने 54 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
लवलीना ने कहा, 'एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतना मेरी तैयारियों के लिए एकदम सही शुरुआत है। यहां प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी थी।' स्वर्ण पदक जीतने वाले अन्य खिलाड़ियों में पूर्व युवा विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो (65 किग्रा), रितिका (80 किग्रा से अधिक) और दिल्ली की शिवानी (70 किग्रा) शामिल हैं। टूर्नामेंट के स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को अब पटियाला में राष्ट्रीय शिविर में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को हैदराबाद में संपन्न एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण सहित नौ पदक जीतकर टीम खिताब अपने नाम किया। अंतिम दिन विश्व और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू घणघास (हरियाणा), ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (टॉप्स) और विश्व चैंपियन स्वीटी बूरा (साई एनसीओई) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
साई एनसीओई की संयुक्त टीम ने दो स्वर्ण सहित सात पदक हासिल किए, जबकि टॉप्स कोर एवं डेवलपमेंट टीम ने तीन स्वर्ण पदक जीते। रेलवे के स्वर्ण पदक विजेताओं में बेबीरोजाना चानू (57 किग्रा), प्राची (60 किग्रा) और ज्योति (51 किग्रा) शामिल हैं। ज्योति को रिंग में उतरे बिना ही स्वर्ण पदक मिला क्योंकि तेलंगाना की निकहत जरीन चोट के कारण फाइनल से हट गईं।
आरएसपीबी ने विभिन्न भार वर्गों में तीन रजत और तीन कांस्य पदक भी जीते। विश्व चैंपियन नीतू ने 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में चंचल को 4-1 से जबकि स्वीटी ने रेलवे की अल्फिया को 5-0 से हराया। लवलीना को भी लशु यादव के हटने से वॉकओवर जीत मिली, जबकि प्रीति ने 54 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
लवलीना ने कहा, 'एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतना मेरी तैयारियों के लिए एकदम सही शुरुआत है। यहां प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी थी।' स्वर्ण पदक जीतने वाले अन्य खिलाड़ियों में पूर्व युवा विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो (65 किग्रा), रितिका (80 किग्रा से अधिक) और दिल्ली की शिवानी (70 किग्रा) शामिल हैं। टूर्नामेंट के स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को अब पटियाला में राष्ट्रीय शिविर में शामिल होने का अवसर मिलेगा।