Sport News: दो पेनल्टी कॉर्नर के मौके को भुना नहीं सकी टीम ए, 13वें मिनट में आर्यन के गोल से सी टीम जीती
वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। जिले के खिलाड़ी दूसरे राज्यों में भी जाकर खेलों में शानदान प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।


विस्तार
Sports News in Hindi: अपकमिंग सॉकर क्लब (यूपीएससी) की ओर से सीएट कॉलेज मैदान पर लगे शिविर में शनिवार सुबह फुटबॉल मैच खेला गया। सब जूनियर अंडर-12 आयुवर्ग के 80 खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया। फाइनल में यूपीएससी की सी टीम ने दूसरे हाफ के 13वें मिनट में आर्यन के निर्णायक गोल से ए टीम को हरा दिया। मैच का पहला गोल यूपीएससी सी टीम के मिड फिल्डर दिनेश ने 17वें मिनट में किया।
इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के गोलपोस्ट पर हमले किए, लेकिन पहले हाफ में सी टीम ने एक गोल की बढ़त कायम रखी। दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में यूपीएससी ए टीम के मिड फिल्डर शांतनु ने डी एरिया से सीधा शॉट गोलपोस्ट में मारकर टीम को 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने 10 मिनट तक आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। टीम ए के खिलाड़ियों को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन गोल करने में नाकाम रहे।
दूसरे हाफ के 13वें मिनट में यूपीएससी सी टीम के राइट फाॅर्वर्ड खिलाड़ी आर्यन ने दिनेश के सटीक पास को गोल में बदलकर स्कोर 2-1 कर टीम को जीत दिला दी। शिविर में 12 टीमों के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य प्रिया सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति को खेल में हिस्सा लेना चाहिए। पूर्व मुख्य अतिथि स्कूल के निदेशक विवेक विक्रम सिंह ने खेल शुरू कराया। संचालन डॉ. अरविंद सिंह और धन्यवाद सत्येंद्र बहादुर सिंह ने दिया। इस मौके पर विक्रांत सिंह, अमित चौबे, आयुष, अजीज, आरिज मौजूद रहे।
विद्यापीठ की 15 जुलाई से शुरू होंगी प्रतियोगिताएं
काशी विद्यापीठ ने नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वार्षिक खेल कैलेंडर तैयार कर लिया है। विवि से संबद्ध अंतर-महाविद्यालयीय खेल प्रतियोगिताओं का आगाज 15 जुलाई से होगा। क्रीड़ा विभाग के सचिव नवरतन सिंह ने बताया कि शुरुआत टीम गेम से होगी।
पहले चरण में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और कबड्डी की स्पर्धाएं होंगी। आयोजन विवि परिसर और अन्य निर्धारित महाविद्यालयों के खेल मैदानों पर किया जाएगा। वार्षिक खेल आयोजन में काशी विद्यापीठ से संबद्ध जिले वाराणसी, चंदौली, भदोही और सोनभद्र के 350 से अधिक महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।

तैराकी : पहले दिन वाराणसी के नाम तीन पदक
प्रादेशिक प्रतियोगिता के पहले दिन वाराणसी के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीता। बालक वर्ग में गौरव सेन गुप्ता और सत्यम साहनी ने जबकि बालिका वर्ग में गायत्री ने पदक हासिल कर काशी का नाम रोशन किया है। रविवार को तीनों खिलाड़ी दो-दो मुकाबले खेलेंगे। बनारस डिस्ट्रक्टि सेंट्रल स्वीमिंग एसोसिएशन के सचिव शंभु प्रसाद ने बताया कि 39वीं सब जूनियर और 54वीं जूनियर बालक-बालिका तैराकी प्रतियोगिता लखनऊ में 28 से 30 जून तक खेली जाएगी।
इसमें वाराणसी की 30 सदस्यीय टीम हिस्सा ले रही है। बालक वर्ग में 19 और बालिका वर्ग में 11 खिलाड़ी अलग-अलग स्पर्धा में खेलेंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने पदक जीतने वाली खिलाड़ियों को बधाई दी। बालक वर्ग के 200 मीटर फ्री स्टाइल में सत्यम साहनी ने कांस्य, 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में गौरव सेन गुप्ता ने रजत और बालिका वर्ग के 400 मीटर व्यक्तिगत में गायत्री ने कांस्य पदक जीता है।

राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस में काशी के चार खिलाड़ी
अंडर-19 राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता चंडीगढ़ में खेली जाएगी। इसमें वाराणसी के चार खिलाड़ी खेलेंगे। टेनिस कोच ब्रजभूषण यादव ने बताया कि यूपी टीम में वाराणसी के स्माइल गुप्ता, खनक गुप्ता, मयंक यादव और आयुष राय खेलेंगे। प्रतियोगिता 28 जून से 1 जुलाई तक होगी।
बालिका वर्ग की प्रतियोगिता शनिवार देर रात शुरू हुई। यूपी अमच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव प्रशांत शर्मा ने बताया कि बालिका वर्ग में स्माइल गुप्ता सब जूनियर अंडर-14 में कांस्य पदक जबकि खनक गुप्ता ने सब जूनियर की प्रादेशिक में एक स्वर्ण और एक रजत जीता है। बालक वर्ग में मयंक और आयुष राय भी प्रादेशिक मुकाबलों में पदक जीत चुके हैं। खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है।

क्रॉस कंट्री : अमेरिका में खेलेंगी प्रेमलता यादव
चिरईगांव की रहने वाली और उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एथलीट प्रेमलता यादव अमेरिका के लिए रवाना हो गईं। वह विश्व पुलिस और फायरमैन गेम्स में भारतीय पुलिस टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता 28 जून से अमेरिका के अलबामा में होगी। प्रेमलता विश्व पुलिस क्रॉस कंट्री स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगी।
प्रेमलता अपनी मेहनत और लगन से मुकाम तक पहुंची हैं। पिछले कुछ समय से सिगरा स्टेडियम में प्रशिक्षक चंद्रभान यादव के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही हैं। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रमेश यादव ने बताया कि एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने और विभिन्न देशों के सहकर्मियों के साथ सौहार्द का अवसर देती है। प्रेमलता से उम्मीद है कि वह प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी और देश का नाम रोशन करेंगी।
मार्शल आर्ट्स की पुस्तक का विमोचन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने शुक्रवार को छात्रा मार्शल आर्ट्स की पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक में छात्र कल्याण संकाय की ओर से अध्ययनरत छात्राओं के लिए 25 मार्च से 16 अप्रैल तक 15 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी और फोटो का संग्रह किया गया है। संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण संकाय प्रो. राजेश कुमार मिश्र, सहायक संकायाध्यक्ष प्रो. नलिनी श्याम कामिल, प्रो. नंदिनी सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. किरन सिंह, अमिताभ कुमार सिंह, अश्वनी कुमार वर्मा मौजूद रहे।
डीसीए के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बने संपूर्णानंद
यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ फिजिकली चैलेंज्ड (पीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मनोज श्रीवास्तव और दिव्यांग क्रिकेट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सिंह ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा शनिवार शाम को की। वाराणसी के संपूर्णानंद पांडेय को दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है। मनोनयन के बाद संपूर्णानंद पांडेय ने बताया कि नवंबर में दिव्यांग क्रिकेट का आईपीएल होगा।

टेबल टेनिस में अनोखी ने जीता पहला स्टेट टाइटल
पहला यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट वाराणसी की अनोखी केसरी ने जीत लिया है। प्रतियोगिता यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से अलीगढ़ में खेली गई। पहला स्टेट टाइटिल का खिताब अनोखी ने गाजियाबाद की खिलाड़ी अर्चिता को हराकर जीता। पिता शंभु केसरी ने बताया कि अंडर-15 आयुवर्ग में अनोखी ने पांच मुकाबले खेले और जीत हासिल की। फाइनल में अनोखी ने 11-7, 11-5, 11-4 तीनों सेट में एकतरफा जीत हासिल की। संचालन अतुल गुप्ता, धन्यवाद पंकज ने दिया।
खेल विभाग कराएगा 11 जिलास्तरीय खेल
खेल विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ने जिलास्तरीय खेल स्पर्धाओं की तिथियां शनिवार शाम घोषित कीं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि जिलास्तरीय स्पर्धा 4 से 14 जुलाई तक तीन जगहों पर होगी। स्पर्धाओं का आयोजन जिले के अलग-अलग खेल मैदानों पर होगा।
जिलास्तरीय जूनियर वाॅलीबॉल बालक वर्ग, क्रिकेट बालक वर्ग, मुक्केबाजी बालिका वर्ग, कबड्डी बालिका वर्ग, एथलेटिक्स बालक और बालिका वर्ग, जिम्नाटिक बालक-बालिका वर्ग, फुटबाल बालक वर्ग, बास्केटबाल बालक वर्ग की प्रतियोगिता डाॅ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। हैंडबॉल बालिका वर्ग और हॉकी बालक वर्ग की प्रतियोगिता लालपुर के डाॅ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में होगी जबकि कैनोइंग और क्याकिंग बालक-बालिका वर्ग सामने घाट में गंगा किनारे होगी। खिलाड़ी कोच से संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। प्रतियोगिता 4 से 14 जुलाई तक होगी।
पांच जुलाई को होगी खेल समिति की बैठक
मंडलीय खेल समिति की बैठक पांच जुलाई को लहुराबीर के क्वींस इंटर कॉलेज में होगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल दिनेश सिंह ने शनिवार को बताया कि स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के लिए मंडलीय समिति का गठन होगा।
महिलाओं में फिटनेस का क्रेज, 3 घंटे बहा रहीं पसीना
खुद को फिट रखने के लिए महिलाएं खेल मैदान, पार्कों के अलावा जिम में रोज दो से तीन घंटे पसीना बहा रही हैं। लंका की साक्षी सिंह ने कहा कि घरेलू काम करने के साथ ऑफिस को संभालना होता है। खुद को फिट रखने के लिए सुबह बीएचयू में टहलने क साथ बैडमिंटन खेलती हैं। वाराणसी में युवतियों और शादीशुदा महिलाओं में फिजिकल फिटनेस का क्रेज बढ़ा है। एक ट्रेनर ने बताया कि पहले जिम में 30 से 40 लोग एक समय में अभ्यास करते थे संख्या बढ़कर 110 तक पहुंच गई है। फिटनेस ट्रेनर गोपाल सेठ ने बताया कि पुरुषों के साथ अब महिलाएं भी फिटनेस के प्रति जागरूक हो रही हैं।

सीबीएसई स्कूलों में तैयार होगी हॉकी की नई पौध, नहीं देनी पड़ेगी फीस
जिले के सीबीएसई स्कूलों में हॉकी की नई पौध को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित कोच खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां बताएंगे। हॉकी वाराणसी कोच उपलब्ध कराएगा, इसकी तैयारी शुरू हो गई है। हॉकी वाराणसी के उपाध्यक्ष डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि जिन सीबीएसई स्कूलों के पास खेल मैदान है, वहां कोच रखकर इसकी शुरुआत सब जूनियर आयु वर्ग से होगी।
डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि उनका लक्ष्य इस साल कम से कम चार स्कूलों में हॉकी का प्रशिक्षण शिविर लगाना है। शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। चयनित स्कूलों के बीच अंतर स्कूली हॉकी प्रतियोगिता कराई जाएगी।
जिले की मास्टर्स हॉकी की टीम बनेगी: डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि हॉकी के वरिष्ठ खिलाड़ियों की टीम जल्द बनाई जाएगी। मास्टर्स हॉकी खिलाड़ियों की टीम बनाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। इन्हें देख युवा जुड़ेंगे।
तीन सदस्यीय टीम करेगी दौरा: हॉकी वाराणसी की तीन सदस्यीय टीम जनपद के उन स्कूलों का दौरा करेगी जिनके पास खेल मैदान है। हॉकी वाराणसी के उपाध्यक्ष ने बताया कि हमारा प्रयास है कि यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में भी अधिक से अधिक हॉकी खेली जाए।